अपने iPhone/iPad को Laptop/Mac से कैसे Connect करें

iPhone Laptop से कैसे Connect करें

नस्मते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग techno lakhera में आज की इस पोस्ट हम जानेंगे कि iPhone/iPad को Laptop/Mac से कैसे Connect करें।

अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते तो जाहिर सी बात होगी की कभी ना कभी आप इसे Computer या Laptop से जरुर जोड़ने की जरूरत महसूस होगी क्योंकि कई बार हमे अपने डेस्कटॉप से फोन में या फोन से डेस्कटॉप में डॉक्यूमेंट, गाने, फोटो, विडियो और फाइल Transfer करना पड़ता हैं।

कभी कभी हमारे फोन या memory card का स्टोरेज भी भर जाता हैं तो हमे खाली करने की जरुर होती हैं इसके लिए हमें बड़े स्टोरेज की जरूरत होती हैं, जिसके लिए लैपटॉप या pc सबसे अच्छा साधन हैं।

एप्पल मोबाइल अपनी सुरक्षा के लिए जाना जाता हैं इसलिए इसमें आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप आसानी से अपने system file भेज सकते हैं।

एंड्राइड फोन में जिस तरह से Usb Cable से Pc को कनेक्ट कर सकते हैं ठीक ऐसे ही हम Apple के Mobile Phone को जोड़े सकते हैं लेकिन कुछ लोगो को पता नहीं होता हैं कि iPhone Ko Laptop Se Connect Kaise kare


iPhone को Laptop से Connect करने के तरीके


Apple को USB Port से Connect करने के लिए अपने पास Lightning Cable, Laptop और iPhone को साथ रखें इसके बाद नीचे बताई गयी पोस्ट को फॉलो करें।

Data Cable से Connect कैसे करें ?

  • सबसे पहले अपने हाथ में आईफोन और डाटा केबल लें।
  • इसके बाद चर्गिन पिन को फोन में और दूसरे usb पिन को लैपटॉप में लगायें।
  • इसके बाद फोन की स्क्रीन के पासवर्ड डालकर अनलॉक करें।
  • अब कंप्यूट की स्क्रीन में पॉपअप विंडो में Allow या Trust जो मांगे उस पर क्लिक करें।
  • बधाई हो आपका आईफोन अब लैपटॉप से जुड़ चूका हैं।

अब आप कंप्यूटर के my pc में जाएँ, यहाँ आपको आपका आईफोन का नाम और उसका स्टोरेज दिखाई देगा, जहाँ से आप अपनी फाइल, फोटो और डाटा कॉपी पेस्ट कर सकते हैं।


Phone Link में bluetooth से Apple को Computer से कैसे कनेक्ट करें ?


दोस्तों इस प्रक्रिया में आपके pc या desktop में ब्लूटूथ होना जरुरी है साथ इसके लिए आपको third party एप्लीकेशन की जरूरत होगी अगर ये सभी हैं तो नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करें।

पहली प्रक्रिया

  • अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इन्टरनेट से या माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से Phone Link software इनस्टॉल करें।
  • इसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें। यहाँ दो विकल्प मिलेंगे, इसमें iphone select करें।
  • आईफोन सेलेक्ट करने के बाद अगली स्क्रीन में qr code दिखाई देगा इस स्क्रीन हो ऐसे ही छोड़ दें।

दूसरी प्रक्रिया

  • अपने फोन के ब्लूटूथ और वाईफाई को चालू करें।
  • इसके बाद अपने आईफोन में दिए Scanner को खोलें और लैपटॉप में दिए क्यूआर कोड को स्कैन करें।
  • अब फोन की स्क्रीन पर लैपटॉप को pair करने के लिए बोलेगा, जिसमें आपको open क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद Continue पर क्लिक करें और फिर Ok करें और कुछ समय इंतजार करें।
  • अब आपके लैपटॉप की स्क्रीन पर मेसेज ओपन होंगा, जिसमें आपको pair पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद अगली स्क्रीन में Continue पर क्लिक करें और get started पर क्लिक करें।
  • अब show more पर क्लिक करें और done करें।
  • बधाई हो आपका आईफोन आपके लैपटॉप से कनेक्ट हो चूका हैं।

without iPhone के apple watch को android से कैसे connect करें


Wifi से iphone को pc से कैसे कनेक्ट करें ?


दोस्तों यहाँ हम वाईफाई के मध्यम से एप्पल फोन को कंप्यूटर से जोड़ने का तरीका जानेगे इसलिए यहाँ आपको एक बात का ध्यान रखना हैं दोनों वाईफाई एक ही इन्टरनेट से जुड़े हुए होना चाहिए। अगर आप इसके लिए तैयार हैं तो नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने आईफोन को एक डेस्कटॉप कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए दोनों में USB केबल लगायें ।
  2. इसके बाद अपने कंप्यूटर में itune software इनस्टॉल करें और इसे ओपन करें। ये म्यूज़िकल नोट के आइकन वाली ऐप है।
  3. फोन और कंप्यूटर केबल से जुड़ने के बाद आईट्यून आटोमेटिक ओपन हो जाएगा। नहीं होता है तो मैन्युअल करें।
  4. आईट्यूंस विंडो पर सबसे उपर फोन का आइकॉन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  5. विंडो के पेज को थोडा स्क्रॉल करें और Option के सेक्शन में आयें।
  6. अब  “Sync with this iPhone over Wi-Fi” के पास बने छोटे से डिब्बे पर क्लिक करके  चेक मार्क करें और फिर  Apply पर क्लिक करें।
  7. अब कुछ समय इंतजार करें जब तक सिंकिंग समाप्त नहीं हो जाती हैं, इसके बाद आईफोन को डेस्कटॉप से डिस्कनेक्ट करें।
  8. अब अपने फोन की सेटिंग में जाएँ और wifi आप्शन खोलें और वाईफाई को उसी वाईफाई इन्टरनेट से जोड़े जिस वाईफाई इन्टरनेट से आपका कंप्यूटर जुड़ा हैं।
  9. इसके बाद मेन सेटिंग में आयें और General के आप्शन पर क्लिक करें। इसमें iTunes Wi-Fi Sync पर टैप करें।
  10. अगर यहाँ बहुत सारे डेस्कटॉप दिखाई देते हैं तो इसमें उस कंप्यूटर पर क्लिक करें, जिससे अभी अपने sync किया था साथ ही कंप्यूटर पर आईट्यून एप ओपन होना चाहिए।
  11. इसके बाद Sync Now पर क्लिक करें जिसके बाद आपका आईफोन Wi-Fi  के माध्यम से डेस्कटॉप के साथ सिंक करेगा।
  12. बधाई हो आपका आईफोन कंप्यूटर से कनेक्ट हो गया हैं अब फाइल और फोल्डर ट्रान्सफर करें।

Mac se iphon connect kaise jode ?


अगर आप मैक सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो आप airdrop के माध्यम से अपने फोन को मैक कंप्यूटर से आसानी से जोड़े सकते हैं।

फाइंडर खोलें:- सबसे पहले बॉटम में दिए finder फाइंडर पर क्लिक करें  और बाई तरह Airdrop विकल्प का चयन करें।

वाईफाई और ब्लूटूथ चालू करें:- अब वाईफाई और ब्लूटूथ चालू करने के लिए कहाँ जाएगा। अगर बंद है तो दोनों को इनेबल करें।

अनुमति दें: इसके बाद एयरड्राप में Allow me to be discovered by पर क्लिक करें और इसमें दिए गये विकल्प में Contacts Only और Everyone में से किसी एक को select करें।

आप चाहे तो finder को खोलने के बाद सबसे उपर मेनूबार में Go पर भी क्लिक कर सकते हैं इसके बाद drop down menu से एयरड्रॉप चुने।

iPhone और iPad को सिस्टम से कैसे जोड़ें ?

  • सबसे पहले अपने आईफोन या आईपैड की सेटिंग में जाएँ।
  • इसके बाद General पर क्लिक करें और एयरड्राप को चुने।
  • अब यहाँ Contacts Only और Everyone में से किसी एक को चुने।

नोट: कांटेक्ट ओनली में केवल आपके कांटेक्ट को डाटा भेजने की अनुमति देता हैं लेकिन यदि आप एव्रीवन को सेलेक्ट करते हैं तो आपके आस पास कोई भी व्यक्ति आपको फाइल या डाटा भेज सकता हैं इसलिए कांटेक्ट ओनली को चुने ताकि सुरक्षित रहें। 

एयरड्रॉप का उपयोग (use) कैसे करें

जब आपका iPhone, iPad आपके Mac सिस्टम के AirDrop से जुड़ जाए तो इसके बाद AirDrop के माध्यम से फाइल और फोल्डर को ट्रान्सफर कर सकते हैं।

iPhone या iPad से Airedrop कैसे करें 

  • सबसे पहले अपने आईफोन या आइपैड को अपने हाथ में लें।
  • अगर फोटो भेजना चाहते हैं तो फोटो एप में जाए या फाइल या फोल्डर खोलें।
  • अब यहाँ ये जिस फोटो, फाइल या डॉक्यूमेंट को भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Share बटन पर क्लिक करें आपको Airedrop आइकॉन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब जिस mac device पर भेजना चाहते हैं, उस सिस्टम को select करें।
  • आपके कंप्यूटर या डिवाइस पर फाइल या फोटो को आने की अनुमति देने के लिए Accept पर क्लिक करें।
  • यदि फोटो सेंड गयी हैं तो फोटो एप में और यदि फाइल भेजी गयी हैं तो फोल्डर में मिलेगी।
  • सफलतापूर्वक भेजने के बाद Sent का मेसेज दिखाई देगा।

पेन ड्राइव को मोबाईल में कैसे चलाए – USB ko phone se kaise connect Karen


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा की अपने आईफोन, आईपैड को कंप्यूटर, लैपटॉप और मैक सिस्टम से कैसे कनेक्ट करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट अपने iPhone/iPad को Laptop/Mac से कैसे Connect करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

Leave a Comment