iphone पर apple store se apps कैसे download करें

iphone पर apps download कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे लोग टेक्नो लखेरा में और आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि iphone पर apple store se apps कैसे download करें

दोस्तों जब भी हम कोई नया मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो उसमें सबसे पहले इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक ओ ऐप लॉक जैसी ऐप इंस्टॉल करते हैं।

दोस्तों एंड्रॉयड फोन में तो जीमेल आईडी बनाकर आप प्ले स्टोर से एप इंस्टॉल कर सकते लेकिन आईफोन में ऐसा नहीं होता है। इसके लिए जीमेल की तरह एप्पल आईडी बनानी होती है। जिसके बाद आप एप्पल स्टोर में लॉगिन करके आसानी से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में Apple Account कैसे बनाएं, Apple i’d बनाने के बाद ऐप स्टोर से एप डाउनलोड कैसे करें इन दोनों के बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं और जानते हैं iphone Me apps Kaise download karen


IPhone, iPad या iPod Touch पर अपनी Apple ID बनाएँ ?


यदि आपके पास एप्पल आईडी हैं तो Sign in करें या फिर आप नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़कर अपनी एक नई आईडी बनायें।

sign in to your iphone

  • सबसे पहले अपने आईफोन फोन की Setting में जाएँ।
  • इसके बाद Sign In Your iphone के विकल्प पर क्लिक है।

creat apple id in iphone

  • अगली विंडो में आपको Don’t have an apple id of forget it पर क्लिक करना हैं।
  • अब एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको Create Apple id पर क्लिक करना हैं।

enter detail

  • अगले पेज में आपको First Name, Last name और Date or Birth भरनी हैं। इसके बाद Continue /Next पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब यहाँ आपको दो आप्शन मिलेंगे Use Phone Number और Use Email Address इनमें से कोई भी चुनें।

enter code and password

  • यदि आप Use Phone Number चुनते हैं तो sms पर आये otp से वेरीफाई करना होगा। यदि Email id चुनते हैं तो Email id में आये Verify link या Code से वेरीफाई करना होगा।
  • यहाँ हम Phone Number पर क्लिक करेंगे। इसके बाद फोन नंबर डालें और Continue पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड OTP आएगा उसे इंटर करें।
  • इसके बाद Password में New Password डालें। Verify में फिर से वही पासवर्ड डालें। Password बनाते समय Capital, Small और Number का इस्तेमाल करें। जैसे Ankit@#12 इसके बाद  Continue /Next  पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज में नीचे Agree के आप्शन पर क्लिक करें। आप एप्पल की आईडी में लॉग इन हो जायेंगे।
  • बधाई हो आपकी Apple id बनकर तैयार हो गई हैं।

iphone पर Apps को कैसे Uninstall करें (how to uninstall Application on iphone in Hindi)

 


iphone पर apps कैसे download करें ?


अगर आपके आईफोन की आईडी बनकर तैयार हो गई हैं तो अब आप apple IOS के app store से App download कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए निर्देशों का पालन करें।

  • सबसे पहले अपने iphone home Screen में जाएँ।
  • अब home scree में दिए  iphone store App Store को ओपन करें।
  • अगर आप कोई पसंदीदा app download करना चाहते हैं तो search पर क्लिक करके एप सर्च करें।
  • अब आपके सामने सभी एप की लिस्ट आज जायेगी। जिसमे भी डाउनलोड करना चाहते हैं उस एप की photo के सामने बने Get के आप्शन पर क्लिक करें या फोटो पर क्लिक करने के बाद Get पर क्लिक करें।
  • Get पर क्लिक करने के बाद आपकी एप डाउनलोड होना चालू हो जायेगी।
  • डाउनलोड होने के बाद आपके आईफोन में इनस्टॉल हो जाएगी।
  • इसके बाद एप को ओपन करे और उसका इस्तेमाल शुरू करें।

दोस्तों इस तरह से आप किसी भी Iphone से Apple i’d Account बनाकर बहुत ही आसानी से App Install कर सकते हैं।


Conclusion


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की आईफोन मोबाइल में apple id kaise banaye, App store se application Install, download kaise karen

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट iphone पर apps कैसे Install d


ownload करें (how to Install / download apps on iphone) जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें

Leave a Comment