Laptop और Computer में Zoom App कैसे Download करें

Laptop में Zoom App कैसे Download करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग में आज की इस पोस्ट हम जानेंगे कि Laptop में Zoom App कैसे Download करें -Zoom App install kaise kare

अगर आप भी ऑनलाइन क्लास या मीटिंग के लिए अपने Computer /pc /Desktop और Laptop में भी zoom software Install करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को विस्तार से पूरा पढ़ें।

वर्तमान में जूम एप Online Class, Meeting और conference करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा हैं। यह बिलकुल फ्री हैं और इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान हैं।

कोरोना काल में zoom एप ट्रेंडिंग में आया जब अध्यापक और स्कूल के विद्यार्थी ने  लाइव क्लास के लिए इसका इस्तेमाल किया जो बाद में बढ़ता ही गया और आज ज़ूम पोपुलर हो गया हैं।

एंड्राइड मोबाइल में zoom काफी इस्तेमाल किया जाता हैं मगर कुछ लोगों Computer /pc /Desktop और Laptop का इस्तेमाल करते हैं। वे mobile से ज्यादा अपने Computer /pc /Desktop और Laptop में Online Class, Meeting और conference करना पसंद करते हैं।

Computer या laptop हैं में Zoom से Video Call करना करने के लिए ज़ूम अकाउंट की जरूरत होगी। अकाउंट कैसे बनाये इसे भी इसी पोस्ट में सीखेंगे तो चलिए बिना समय गंवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं Laptop में Zoom App कैसे Download करें।


Laptop में Zoom App कैसे Download करें


कंप्यूटर या लैपटॉप में जूम डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए निर्देशों का पालन करें।

जूम डाउनलोड करने के लिए करने से पहले आपको ये देखना होगा की आपका सिस्टम कौनसे bit को support हैं।

क्योंकि यदि आप 32 बिट में 64 बिट का zoom ऐप डाउनलोड करेंगे तो वो इनस्टॉल नहीं होगा। सबसे पहले सिस्टम का bit कैसे check करें ये पता होना चाहिए।

computer ka bit kaise check ,kare

  • अपने system का bit चेक करने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर में My computer या This Pc पर जाएँ।
  • इसके बाद खाली जगह पर माउस से राईट क्लिक करें और फिर Property पर क्लिक करें।
  • अब कंप्यूटर की डिटेल के नीचे कौनसे बिट को सपोर्ट करता हैं वो दिखाई देगा।

Instagram Live कैसे करें (How To Go On Live Instagram In Hindi)


Laptop में Zoom App कैसे Install करें


  • सबसे पहले जूम की वेबसाइट पर जाकर इसके software को डाउनलोड करना होगा। इसके लिए इस लिंक https://zoom.us/download पर क्लिक करें।

Zoom app download

  • लिंक पर जाने के बाद जूम की वेबसाइट ओपन हो जायेगी, जिसका होम पेज कुछ इस तरह होगा।
  • होम पेज में आपको Download 32-bit client करने का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद Zoom डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और इसकी फाइल डाउनलोड फोल्डर में सेव हो जायेगी।

install Zoom app in laptop

  • अब इस exe फाइल पर माउस से डबल क्लिक करें। इसके बाद एप्लीकेशन इनस्टॉल होना चालू हो जायेगी।
  • अब पॉपअप खुलेगा जिसमे आपको Yes कर देना हैं। इसके बाद आपका एप successfully इनस्टॉल हो जाएगा।

जूम पर अकाउंट कैसे बनायें (How to Make Account on Zoom App)


दोस्तों ज़ूम को चलाने के लिए आपको सबसे पहले Zoom Account Creat करना होगा तो चलिए सबसे पहले Account बना लेते हैं।

  • इनस्टॉल होने के बाद अगली विंडो में अकाउंट बनाने के लिए नीचे SSO, Apple, Google, Facebook के विकल्प दिए जायेंगे, इनमे से जिस पर भी आपका अकाउंट बना हुआ हैं उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Date of year, Account का नाम, City, pin code, state जैसी सभी जानकारी भरें और Submit करें। आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
  • अगले पेज में Launch Zoom पर क्लिक कर देना हैं। आपके laptop में install Zoom Application ओपन हो जायेगी। जिसमे Online Class, New Meeting शुरू कर सकते हैं।

Facebook पर Live Video Stream कैसे करें (how to live Video streaming on facebook in Hindi)


जूम एप कैसे चलायें (How to Use Zoom App)


जब आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा तो यहाँ पर आपको 4 आप्शन मिलेगें। New Meeting, Join, Schedule, Share Screen

New Meeting:- इस पर क्लिक करके आप अपनी मीटिंग स्टार्ट कर सकते हैं। साथ ही कई लोगों को एक साथ जोड़ सकते हैं। लोगों को को जोड़ने के लिए Participants पर क्लिक करें। इसमें आपको Invite और Invite Link मिलेगा। जिसे माध्यम से लोग आपकी मीटिंग से जुड़ सकते हैं। Invite Link को आप Facebook या Whatsapp से शेयर कर सकते हैं।

Join:- जब कोई व्यक्ति live Class या Meeting Create करता हैं तो एक Invite Link Generate होता हैं। उस Invite Link का इस्तेमाल Join में करके व्यक्ति लाइव मीटिंग या लाइव क्लास से जुड़ सकता हैं।

Schedule:- इसकी मदद से आप मीटिंग का अलार्म सेट कर सकते हैं।

Share Screen:- live class या meeting में pretension या Video दिखने के लिए Share Screen का इस्तेमाल किया जाता हैं। इसमें आपके कंप्यूटर की स्क्रीन मीटिंग से जुड़े सभी लोगों को दिखाई देती हैं।

दोस्तों इसके अलावा भी जूम में कई सारे फीचर मिलते हैं। अगर आपको जूम इस्तेमाल करने में प्रोबेल्म आ रही हैं तो आप zoom team से लाइव chat भी कर सकते हैं।


   आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की Zoom app laptop Kaise Download Karen, Zoom Ka Account Kaise Banaye और Live Class और Meeting के लिए Video Conference कैसे करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Laptop में Zoom App कैसे Download करें – Computer me App install kaise kare जरुर पसंद आई। होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

 

Leave a Comment