नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका टेक्नो लखेरा ब्लॉक पर और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे। Computer या Laptop में Whatsapp कैसे Download करें ?
दोस्तों व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। आज इसका उपयोग केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भेजने के लिए भी किया जाता है।
यदि आप अपना अधिकतर कार्य कंप्यूटर या लैपटॉप पर करते हैं, लेकिन आपको जब व्हाट्सएप पर कोई मेसेज या Document आता है या कोई डॉक्यूमेंट या Message भेजना होता है तो बार-बार अपने लैपटॉप को छोड़कर मोबाइल को इस्तेमाल करना पड़ता है।
मगर अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप कोई भी डॉक्यूमेंट को अपने Computer /Laptop या Pc से भेजा या प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको एंड्राइड फोन व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको 2 तरीके से लैपटॉप में व्हाट्सएप इंस्टॉल करने का तरीका बताएंगे। जो बेहद ही आसान है तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं Computer Laptop Mein Whatsapp Download Kaise Karen
Whatsapp चलाने के लिए Requirment
पहला तरीका
दोस्तों यहां पर हम कंप्यूटर में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के दो तरीके सीखेंगे एक Third Party software से और दूसरा बिना Third Party software के। इसके लिए आपके पास कंप्यूटर में कम से कम 2GB रेप अवश्य होनी चाहिए। अगर नहीं तो भी चल जाएगा मगर फिर कंप्यूटर बहुत स्लो काम करेगा।
Laptop, Computer की Ram कितनी है कैसे Check करें (Computer Ram Check )
दोस्तों पहले सभी कंप्यूटर में व्हात्सप्प इनस्टॉल हो जाता था। मगर अब Whatsapp की वेबसाइट में Window 8.1 और इससे उपर की विंडो में ही इनस्टॉल किया जा सकता हैं।
मगर आप चिंता नहीं करें नीचे आपको एक और तरीका बताया है वो उसमे आपका काम सफलतापूर्वक हो जाएगा। चाहे आपके पास Window 8, 7 या कोई भी Operating System हो इनस्टॉल कर पायेंगे। चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं लैपटॉप पीसी में व्हाट्सएप इनस्टॉल कैसे करें।
Laptop में Whatsapp Download कैसे करें
दोस्तों सबसे पहले हम बिना किसी सोफ्टवेयर के कंप्यूटर में व्हाट्सएप इंस्टॉल करना सीखेंगे। यदि आपके पास window 8.1 है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको WhatsApp.com की Website जाना है या फिर नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
- यहां आपको Download का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के लिए अलग-अलग 3 ऑपरेटिंग सिस्टम की विकल्प दिखाई देंगे।
- इसमें आपको Window की विकल्प पर जाना है और Download पर Click कर देना है।
- डाउनलोड होने के बाद Setup Install कर लेना हैं।
- कंप्लीट इंस्टॉल हो जाने के बाद, जब आप इसे ओपन करेंगे तो स्क्रीन पर आपको काले रंग बारकोड दिखाई देगा।
- सामने दिखाई दे रहे काले रंग बारकोड को स्कैन करना हैं।
- बारकोड को स्कैन करने या मोबाइल के व्हाट्सएप को लैपटॉप में चलाने के लिए क्या करना आइये जानते हैं।
Laptop में Whatsapp कैसे Connect करें
Laptop से Whatsapp Connect के लिए नीचे बताएं गएँ स्टेप का अनुसरण करें।
- सबसे पहले अपना एंड्राइड मोबाइल अपने हाथ में लीजिए।
- इसके बाद अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें।
- अब ऊपर दाई और कोने में दी हुई तीन बिंदु पर क्लिक करें।
- इसके बाद Linked Device पर क्लिक करें।
- आप Link Device के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद यहां आपको Use Mobile Data पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा चालू हो जाएगा।
- अब ऊपर बताई गई फोटो के अनुसार काले रंग के बारकोड को मोबाइल के कैमरा से स्कैन कर देना हैं।
- इसके बाद मोबाइल का व्हात्सप्प कंप्यूटर या लैपटॉप से चालू हो जाएगा।
- अब आप बिना हाथ में मोबाइल लिए लैपटॉप में व्हात्सप्प चलायें।
दोस्तों अभी तक हमने जाना बिना किसी Third Party software के एंड्राइड व्हाट्सएप को लैपटॉप, कंप्यूटर पीसी में कैसे डाउनलोड करें या कैसे चलाएं। अब हम कंप्यूटर और लैपटॉप में व्हाट्सएप डाउनलोड करने का दूसरा तरीका जानेंगे।
Phone से Laptop /Computer कैसे Conntect करें (Laptop Connect To Phone)
Window 7 Window 8 के Computer में Whatsapp कैसे Install करें
लेटेस्ट व्हाट्सएप इन वर्शन में सपोर्ट नहीं करता हैं तो गूगल में टाइप करे techspot old window pc whatsapp और सर्च करें। इसके बाद सबसे उपर techspot की वेबसाइट आ जायेगी। उस पर आपको क्लिक कर देना हैं ।
यहाँ आपको 64 और 32 bit Window में whatsapp डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। आपका कंप्यूटर कौनसे बिट को सपोर्ट करता हैं, उतने पर क्लिक कर दीजिये। आपका व्हात्सप्प डाउनलोड होना चालू हो जाएगा। इसके बाद इसे इनस्टॉल करके ओपन करें और बारकोड को मोबाइल के व्हात्सप्प से स्कैन करे जैसे उपर को बताया हैं। आपका व्हात्सप्प चालू हो जाएगा।
android emulator से pc में Whatsapp कैसे डालें
दूसरा तरीका
एंड्राइड इमुलेटर क्या हैं
दोस्तों यदि आपकी कंप्यूटर में 2GB रैम है और dual-core ऑपरेटिंग सिस्टम का है तो आप इसमें एंड्राइड एमुलेटर से से ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।
अगर आपको नहीं पता है कि एंड्राइड लेटर क्या होता है तो आपको बता दूं, इसकी मदद से आप एंड्रॉयड मोबाइल की सभी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।
एक तरीके से यह मान कर चलिए कि आप एंड्रॉयड मोबाइल ही चला रहे हैं। बस इसमें फर्क इतना है कि आप सिम वाला कॉल नहीं कर सकते हैं। बाकी सभी आप एंड्राइड मोबाइल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें भी ईमेल आईडी डालकर सेटअप कम्पलीट करना होता हैं।
दोस्तों इसमें आपको प्ले स्टोर भी मिल जाएगा, वहां से आप कोई भी एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं। चलिए अब आपको बता देता हूं कौन सा इमोलेटर इंस्टॉल करना हैं।
दोस्तों जैसे कि मैंने आपको बताया अगर आपका कंप्यूटर i3, i5 है और 4 या 8 gb रैम है तो आप कोई भी इमो लेटर को इंस्टॉल कर सकते हैं। लेकिन यदि आपका कंप्यूटर है dual core का है तो आपको केवल ब्लूस्टैक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है।
क्योंकि यह सॉफ्टवेयर लाइट है बाकी सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर को सपोर्ट नहीं करेंगे। क्योंकि वह काफी बड़े साइज़ 1 gb तक होते हैं। जब जान लेते हैं ब्लूस्टैक एप्लीकेशन कैसे इनस्टॉल करनी है।
- सबसे पहले आपको blackbuck.com की वेबसाइट पर जाना हैं।
- यहां पर आपको Download Blue stuck 10 पर क्लिक करना है।
- डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद ब्लूस्टैक्स सेटअप की 1MB की फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
- इस सेटअप पर क्लिक करके इस फाइल को इंस्टॉल कर लें।
- इसके बाद ब्लूस्टैक का फुल वर्जन की डाउनलोडिंग चालू हो जाएगी। तब तक वेट करें।
- इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और एंड्राइड मोबाइल की तरह इसे अपनी जीमेल आईडी लॉगिन करके सेटअप कम्पलीट करें।
- इसके बाद आपको प्ले स्टोर की एप दिखाई देगी, उस पर क्लिक करके आप वहां से नार्मल एंड्रॉयड फोन की तरह व्हाट्सएप इंस्टॉल करें।
- वह्त्सप्प में मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करें और इस्तेमाल करें
- इसमें आपको सबसे बड़ा फायदा ये की इसमें आप सब कुछ सेंड कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने लैपटॉप में व्हाट्सएप पर use कर सकते हैं। इसके अलावा एंड्राइड की तरह जितनी भी एप्लीकेशन है, सभी प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।
अगर आपका कंप्यूटर काफी अच्छा है और महंगे वाला है यानी अच्छी जनरेशन वाला और ज्यादा रैम वाला है तो आप उसमें गेम भी खेल सकते हैं।
conclusion
दोस्तों आज की पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करते हैं कैसे इंस्टॉल करते हैं या कैसे चलाते हैं। अब आपको पता चल गया होगा कि Laptop me Whatsapp Chalayen
अगर आपको इसमें किसी तरह की कोई प्रॉब्लम होती है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हम आपकी सहायता करने की कोशिश करेंगे।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Laptop में Whatsapp कैसे Download करें (how to install And Download WhatsApp in laptop) जरूर पसंद आई होगी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत
ये भी पढ़ें