Android के लिए सबसे Best Free Antivirus कौनसा Download करें ?

Android Best Free Antivirus Download kaise kare

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर और आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Android के लिए सबसे Best Free Antivirus कौनसा Download करें ? in Hindi)

दोस्तों जिस प्रकार कंप्यूटर के लिए एंटीवायरस होना बहुत जरूरी है, उसी प्रकार मोबाइल के लिए भी एंटीवायरस बनाया गया है जो मोबाइल को बाहरी वायरस से सुरक्षा प्रदान करता है।

जब भी आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं, यदि वो वेबसाइट वायरस से प्रभावित हो और वहां से कोई फाइल डाउनलोड करते हैं तो उस फाइल के जरिए वायरस आपके मोबाइल में आ जाते हैं।

इससे आपका मोबाइल हैंग होने के साथ साथ आपका जरुरी डाटा लीक होने का खतरा बढ़ जाता हैं, लेकिन एंटीवायरस होता मोबाइल में मौजूद प्रभावित फाइलों को हटा देता हैं। जिससे आपका मोबाइल सुरक्षा रहता हैं।


Android के लिए सबसे Free Best Antivirus Download


इंटरनेट से आपको ढेरों एंटीवायरस एप्लीकेशंस मिल जाएगी, लेकिन वहां से डाउनलोड करना खतरे से खाली नहीं होता हैं। क्योंकि जैसा कि मैंने आपको बताया इंटरनेट से डाउनलोड किए सभी सॉफ्टवेयर सुरक्षित नहीं होते हैं।

इन्टरनेट पर अधिकांश एप्लीकेशन वायरस से प्रभावित होती हैं। जबकि मोबाइल के लिए प्ले स्टोर बनाया गया है, जहाँ से आप गारंटी के साथ Google द्वारा सुरक्षित एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं।

अगर आपको नहीं पता है कि मोबाइल के लिए बेस्ट एंटीवायरस एप्लीकेशन कौन सा डाउनलोड करें तो आज की इस पोस्ट में हम आपको पॉपुलर और टॉप कंपनी के एंटीवायरस बताएंगे। जो मोबाइल को बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं। mobile ke liye best antivirus konsa hai

Android के लिए सबसे अच्छा PDF Reader (best pdf reader for android In Hindi)


Mobile के लिए 10 Best Free Antivirus In Hindi


दोस्तों यहां पर हम मोबाइल से वायरस रिमूव करने वाले सभी Top 10 Best एंटीवायरस के बारे में एक-एक करके जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं। 

  • Avast Mobile Security

दोस्त अवस्त सबसे लोकप्रियता मोबाइल एंटीवायरस एप्लिकेशन है। इसकी लोकप्रियता के कारण इसे विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के बाद एंड्राइड और IOS वर्शन के लिए उतार दिया गया हैं। 

अवस्त एंटीवायरस आपके मोबाइल को वायरस से सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ कॉल ब्लॉकर, मोबाइल खो जाने पर लॉक करना, वाई-फाई सिक्योरिटी, कैश, जंक क्लिनर जैसी सुविधा प्रदान करता हैंये एप्लीकेशन बिलकुल फ्री है।  इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। 

Download

Photo Edit Karne Ke Liye 10 Best Photo Editor Apps – Photo Edit Kaise Karen In Hindi

  • Norton Mobile Security –

आप इस एंटीवायरस ऐप को प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।  यह पेड एंटीवायरस है।  एक्टिवेट करने के बाद इसके अकाउंट को तीन मोबाइल में इस्तेमाल किया जा सकता हैं। 

इस ऐप में आपको ऐप एडवाइजर, एंटी-थेफ्ट और कॉल ब्लॉकिंग जैसी सभी सुविधा मिलती है इस एप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download के बटन पर क्लिक करें

Download

  • AVG AntiVirus Free –

ए.वी.जी सबसे ज्यादा पॉपुलर फ्री एंटीवायरस एप्लीकेशन हैं ये आपके फोन के लिए बेहतर साबित हो सकता है इसकी सबसे सबसे अच्छी बात ये है कि एक्टिवेट करने के बाद इसके एक अकाउंट को कई डिवाइस में इस्तेमाल सकते हैं बस इसकी एक दिक्कत ये हैं कि  इसमें पेड और फ्री दोनों विज्ञापन दिखाई देते हैं

Download

  • Kaspersky Internet Security –

ये एंटीवायरस Malware रोकने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं इसके एक अकाउंट का इस्तेमाल आप एक अकाउंट को कई फोन में चला सकते हैं इसमें आपको एंटी-थेफ्ट, एंड्रॉयड वीयर सपोर्ट भी मिलता हैं सबसे बड़ी बात इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा है

Download

  • Trend Micro Mobile Security –

 ये ऐप वायरस से सुरक्षा देने के साथ आपको और भी कई खास फीचर्स देता है बस इसमें आप एक अकाउंट को सिर्फ 1 डिवाइस में चला सकते हैं, लेकिन जो इसका सबसे अच्छा फीचर पे-गार्ड, सोशल नेटवर्क प्राइवेसी और पैरेंटल कंट्रोल सिस्टम है यह पेड ऐप है

Download

  • McAfee Mobile Security for Android 

मैकफी फ्री एंटीवायरस का इस्तेमाल कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए ही नहीं बल्कि एंड्राइड के लिए उपलब्ध है ये भी एक शानदार ऐप है इसके एक अकाउंट से कई डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं इसमें एंटी-थेफ्ट और प्राइवेसी चेकर फीचर हैं

Download

  • Sophos Intercept X for Mobile –

यह फ्री ऐप है विज्ञापन से यूजर को सबसे ज्यादा परेशानी आती है जो की इसमें नहीं हैं यही फीचर इसे खास बनाता है

इसके एक अकाउंट को कई मोबाइल में चला सकते हैं, इसमें आपको क्यूआर कोड स्कैनर, ऑथेंटिकेटर और एंटी-थेफ्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं

Download

  • AhnLab V3 Mobile Security –

 ये एंटीवायरस ऐप भी काफी अच्छा हैं इसमे एक अकाउंट को कई मोबाइल में यूज़ कर सकते हैं इसमें आपको प्राइवेसी एडवाइजर, परफॉर्मेंस बूस्टर है जैसे फीचर मिलते है और ये बिलकुल फ्री हैं

Download

  • Avira AntiVirus Security –

इस ऐप को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, इसमें आपको आइडेंटिटी सेफगार्ड, परमीशन मैनेजर और एंटी-थेफ्ट जैसे फीचर्स फ्री में मिल जाते हैं

Download

  • Bitdefender Mobile Security –

ये ऐप फ्री होने के साथ इसमें आपको कई सुविधाएँ मिलती हैं जैसे एंटी-थेफ्ट व प्राइवेसी एडवाइज मगर एक अकाउंट से सिर्फ एक फोन ही चला सकते हैं

तो दोस्त यह आपके एंड्रॉइड मोबाइल के लिए फ्री एंटीवायरस एप्लिकेशन जिन की मदद से आप अपने मोबाइल की फोन के वायरस हटा सकते हैं और अपने फोन को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं

Download

Android Ke Liye Best Call Recorder App Download (Auto Recording)


conclusion


दोस्त इस पोस्ट के माध्यम से हमने पता किया की मोबाइल के लिए कौन सा एंटीवायरस सबसे अच्छा कौनसा है और किस कंपनी से एक हमें लेना चाहिये आशा करता हूं आपके जो सवाल था उनका जवाब 10 सर्वश्रेष्ठ एंटीवायरस एप लिस्ट में मिल गया होगा

उम्मीद करता हूं दोस्तों आप को मेरी पोस्ट Android के लिए सबसे अच्छा Free Antivirus कौनसा Download करें  जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तो मिलने हैं अनगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment