Photo Edit Karne Ke Liye 10 Best Editor Apps – Image Edit Kaise Karen In Hindi

Photo Edit Karne Ke Liye 10 Best Photo Editor Apps - Photo Edit Kaise Karen In Hindi

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका टेक्नो लखेरा ब्लॉग पर आपकी इस पोस्ट में आपको Photo Edit करने के लिए Best Editor Apps – (best photo editing app for android) के बारे में बताऊंगा।

फोटो एडिटर की सहायता से आप अपने लुक को पहले से ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव बना सकते हैं। जिसे  आप अपने Whatsapp Status पर सकते है, जिसे देखते ही कोई भी impress हो जाएगा।

आजकल लोगों को सेल्फी लेने का बहुत शौक हो गया है। सेल्फी लेने के बाद वे pic में Editing करके उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं ताकि ज्यादा से ज्यदा view, Like और Comment मिलें।

 आज mobile में पहले से ज्यादा advance feature मौजूद है, जिनमें फोटो एकदम क्लीन आती है लेकिन जिस तरह की हम चाहते हैं उस तरह की एडिट किए नहीं मिलती है इसलिए कुछ ना कुछ चेंज करना पड़ता है।


best free photo editor app Download In Hindi


इस पोस्ट में, मैं आपको सबसे बेस्ट फोटो एडिटर बताऊंगा। जिनके मिलियंस में डाउनलोड है। यानी यह बहुत पॉपुलर ऐप है और एकदम free है।

इन app में इमेज को एडिट करने के सभी जरूरी सभी फीचर दिए गए हैं। ये सभी आपको प्ले स्टोर से मिल जाएंगे।।आपको इंटरनेट से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।

अगर आप female है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मजेदार होने वाली है क्योंकि आज हम आपको इमेज को बेहतरीन बनाने वाले top editor app के बारे में  जानकारी देंगे।

अगर आपको नहीं पता है कि सबसे अच्छा free Photo Edit Karne Wala App कौनसा है तो ये पोस्ट खास आपके लिए लिखी गयी है तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं। android Ke Liye Best Photo Editor App Kounsa Download karen

Image का Background कैसे हटाएं (how to change background of Image)


Mobile से Photo Edit करने के लिए Best Application


दोस्तों चलिए जानते हैं वो कौनसे Top फोटो एडिटर एप है जो आपके चेहरे में चार चांद लगा देंगे।

#1. Color Splash Effect 

color splash effect

Color Splash Effect की सबसे खास बात यह है कि आप अलग-अलग पार्ट को कलर कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई फोटो है तो आप उसे ब्लैक एंड वाइट कर सकते है।

जिसे देखने पर वह काफी पुरानी है ओल्ड टाइप की लगेगी। photo को quality के साथ edit करने के लिए आप photo को Zoom भी कर सकते है।

Top Feature

  • एडिट करने के लिए गैलरी से भी फोटो ले सकते हैं और डायरेक्ट सेल्फी लेकर एडिट भी कर सकते हैं।
  • इसमें आप इमेज को एक क्लिक में ब्लैक इनवाइट कर सकते हैं।
  • कलर इफ़ेक्ट के साथ कलर फिल्टर करने का ऑप्शन मिलता है।
  • सेव करने के साथ आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

#2. Lightroom

Lightroom Photo & Video Editor

दोस्तों एडोब इसका नाम आपने तो नहीं होगा। जी हां एडोब फ्लैश प्लेयर, एडोब फोटोशॉप, एडोब रीडर यह सब एडोब कंपनी ने बनाए हैं और अब एडोब कंपनी ने एंड्राइड मोबाइल के लिए फोटो एडिट करने का एप्लीकेशन बना दिया है जो बहुत ही शानदार है।
Top Feature
  • इसमें आप अपनी इच्छा से पिक्चर के किसी भी भाग को blur कर सकते हैं।
  • इसमें आप स्किन टोन, ब्राइटनेस और कलर चेंज कर सकते हैं।

दोस्तों इस एप्लीकेशन का बहुत ही आसान सा इंटरफेस है। यानी इसको चलाना बहुत ही आसान है। इसमें काफी सारे फीचर है जो आप install करने के बाद देख सकते है।

Pictures /Photo को Video कैसे बनाये (How To Make Video With Picture)


#3. Picsart

Picsart Photo Editor & Filters

दोस्तों पिक्स आर्ट एक ऐसा एडिटर एप है, जिससे आप एक प्रोफेशनल तरीके से पिक्चर को एडिट कर सकते हैं। अगर आप यूट्यूब पर के वीडियो देखेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा कि पिक्स आर्ट से एक बड़े लेवल की सॉफ्टवेयर की तरह इमेज  एडिट किया जा सकता है।

Top Feature
  • PicsArt photo editing में जरूरत के हिसाब से पिक्चर का Backgroud change कर सकते हैं।
  • इसमें आपको अलग अलग Filter, Effects जैसे HDR, Sketch, Blur, Artistic, Magic, Shadow, Rainy कई फीचर दिए हैं जो लुक पूरी तरह से बदल देते है।
  • आप इसमें college टाइप की तरह एक से ज्यादा पिक्चर set कर सकते है और text edit भी कर सकते है।
  • PicsArt में पिक्चर के साथ video को edit करने का भी फीचर दिया गया है।
  • PicsArt में आप पिक्चर कोआवश्यकता अनुसार काट कर 1000*1000 ratio तक सकते है।

#4. Snapseed

दोस्तों Snapseed Photo edit एक बहुत अच्छा app है। इसे अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है। ये android और IOS वर्शन में उपलब्ध है और सबसे बड़ी बात इसे और किसी ने नहीं बल्कि गूगल ने बनाया है।
Snapseed एडिट करने के लिए बहुत ही अच्छा app है। इससे आप अपनी सेल्फी में अच्छा लुक ला सकते। अगर इसके फीचर कि बात कि जाए तो वो भी काफी अच्छे है। इसमें क्या क्या फीचर है चलिए देख लेते है।
  • इस app से आप फोटो को पहले से बेहतर बना सकते है।
  • इसका इंटरफ़ेस बहुत सिंपल है। जिसे यूजर अच्छी तरह से समझ सकता है।
  • इसमें आप में क्लीनिंग करने का फीचर है यानि आप इसमें दाग धब्बे मिटा है सकते है जो कि लड़कियों की समस्यां है।
  • इस app से Brightness, Shadows, Saturation, Ambiance, Highlight, Warmth सेट कर सकते है।

इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। जिससे आप अपनी सेल्फी को बहुत ही आकर्षक बना सकते हैं। इसको चलाना भी बहुत आसान है। अगर आपको यह एप्लीकेशन यूज़ करना नहीं आता है तो एक बार यूट्यूब पर वीडियो जरूर देख लें। वहां से आप इस एप्लीकेशन को चलाना सीख जाएंगे।

Photo compress कैसे करें Picture Ki Size Kam Kaise Karen (Reduce Image Size)


Photo Editor - Polish

दोस्तों यह एप्लीकेशन बहुत ही पॉपुलर इसे अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसे अब तक 2 मिलियन लोग 4.8 की रेटिंग दी है जो बहुत बड़ी बात है चलिए इसके कुछ फीचर के बारे में जान लेते हैं।

  • दोस्तों इस ऐप में आप अपनी फोटो का brightness, Contrast, warmth, saturation, Hightlight सेट कर सकते है।
  • इसमें आप sky को चेंज कर सकते हैं।
  • अगर आप कॉलेज की पिक्चर बनाना पसंद करते हैं तो इसमें आपको कॉलेज के लिए अलग-अलग लेआउट और बैकग्राउंड भी मिलते हैं।
  • सेल्फी खींचने के दौरान अगर पीछे कोई व्यक्ति आ जाता है या कोई फालतू की चीज आ जाती है तो उसे भी आप रिमूव कर सकते हैं जो कि इसका सबसे खास फीचर है।
  • लुक देने के लिए enhancer फीचर भी दिया गया है जो मुझे बहुत पसंद आया है।
  • खूबसूरत बनने की चाह रखने वाली लड़कियों के लिए यह एप्लीकेशन जबरदस्त है क्योंकि इसमें आपको Face, Eye, Lips, Nose, Eyebrow जैसे फीचर दिएक है,  जिससे आप अपनी आंखों को खूबसूरत बना सकते हैं, अपने चेहरे पर से दाग धब्बे हटा सकते हैं, साथ ही आप अपनी चेहरे के किसी हिस्से को सेट कर सकते हैं।
  • इसमें आपको Blur, Circle, Linear, motion  जैसे फीचर भी मिलते हैं।
  • इमेज को चिंगारी, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

#6. Canva: Design, Photo & Video


Canva Design Photo & Video

कैनवा एक बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है। यह वेबसाइट और एंड्राइड दोनों के लिए उपलब्ध है। Youtube और वेबसाइट पर काम करने वाले के लिए सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन है क्योंकि इसमें कॉपीराइट फ्री इमेज मिलती है। सेल्फी को बेहतरीन बनाने से  संबंधित सभी प्रकार की चीजें इसमें आपको एक ही जगह मिल जाएगी चलिए इसके फीचर की बात कर लेते हैं।

  • इसमें आपको अनलिमिटेड पहले से तैयार टेम्पलेट मिलते है, जिसमे आप फोटो सेट कर सकते है। 
  • अच्छा लुक देने के लिए आपको  Elements, Gallary, Font, Background फीचर दिए है। 
  • इसमें free Image देने वाली वेबसाइट Pixbay भी कनेक्ट है। जहाँ आप image search कर सकते है। आपको अपलोड करने कि भी जरूरत नहीं है। 
  • यहाँ आपको Whiteboard, Presentation, Social Media, video, Marketing जैसे design मिलते है। पहले से तैयार होते है कुछ design के आपको पैसे देने होते है मगर अधिकतर free होते है। 

#7. Open Camera

open camera

दोस्तों ओपन कैमरा भी एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है। जैसा कि आप देख सकते हैं इसे 50 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इसी 4 की सेटिंग मिली है और जैसा कि नाम से ही पता चलता है। इसमें आप फोटो क्लिक करके उसमें एडिटिंग कर सकते हैं। अब जान लेते इसके फीचर।

  • इसमें आपको कुछ खास फीचर मिलते है। जैसे: sharpen, blur modes, saturation, और brightness controls
  • इस ऐप में आपको stickers, frames, filters के साथ कुछ advance features भी मिलते हैं
  • इसमें आपको ads or watermark नहीं मिलेगा यह Best Photo Editing app for Android में से एक है

#8. Polarr: Level up your photos

Polarr Level up your photos

दोस्तों यह एप्लीकेशन भी बाकी एप्लीकेशंस की तरह फोटो एडिट करने के लिए अच्छी है इसलिए अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों डाउनलोड कर चुके हैं। इसे 4.1 की रेटिंग मिली है। अगर इसकी फीचर की बात करे तो इसमें आपको निम्न फीचर मिलते है। जैसे: Sky, Person, Background, Vegetation, Building, Ground, और Animal


#9 Photo Collage Editor App

Collage Maker Photo Editor

यह एप्लीकेशन कॉलेज फोटो बनाने के लिए सबसे अच्छी है Collage स्टाइल के लिए Photo Collage Editor सबसे बेस्ट एडिटिंग ऐप है इसमें layout में दोस्तों, परिवार को एक साथ जोड़ सकते है जैसे की पहले एल्बम में हुआ करता था

Photo Collage Editor App के Feature

  • Collage App इसमें कई इमेज जोड़ सकते है
  • इसमें आपको अलग अलग प्रकार के टेम्पलेट मिल जाते है, जिसमे आप अपने सभी फोटोज को जोड़ सकते है
  • इसमें आप अपने हिसाब से साइज काट कर अलग कर सकते है।

Download


#10 PixeLab Text Editor App

अगर आप ग्राफ़िक टाइप के टेक्स्ट बनाना चाहते है तो इसके लिए Pixelab सबसे बेस्ट एडिटर ऐप है (Best App For Texts Font Editing)

PixeLab Editor App feature

  • PixLab App से Hight Quality के Text या कोई भी कार्ड बना सकते है
  • Text की style change कर सकते है
  • Text में 3d , Shadow या Reflect दिखा सकते है

Download

दोस्तों तो ये थे फोटो एडिट करने की सबसे अच्छे एप्लीकेशन अब आपको पता चल गया होगा कि पिक्चर एडिट करने के लिए कौन सा ऐप यूज करना चाहिए? photo एडी kis App से करें मुझे नहीं लगता इसके अलावा आपको किसी और एप्लीकेशन को देखने की जरूरत है क्योंकि आप की लगभग सभी इच्छाएं इन एप्लीकेशन में पूरी हो जाएगी।

अगर आपको इसको सीखने में दिक्कत आती है तो यूट्यूब पर इसके वीडियो देखें और सीखें और फिर आप खुद  एप्लीकेशन में अपने हाथों से edit करना सीखे आप जरूर लिखे जाएंगे। शुरुआत में दिक्कत आएगी लेकिन धीरे-धीरे आपको आसान लगने लगेगा।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Photo Edit कैसे करें, Mobile के लिए Best Photo Editor App कौनसा डाउनलोड करें जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी मिल सकें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़े 

Leave a Comment