Whatsapp पर Status Hide कैसे करें Online Status Kaise Chuapaye

whatsapp ka status hide kaise karen

नमस्कार दोस्तों फिर से स्वागत है आपका हमारी आज की पोस्ट में आज हम जानेंगे कि Whatsapp पर Status Hide कैसे करें Online Status Kaise Chuapaye

दोस्तों हमारे Blog का उद्देश्य है कि आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले, जिससे आपकी प्रॉब्लम सोल्व हो सकें। यदि आपको Post में किसी तरह की की कोई गलती मिलती है तो हमें जरूर बताएं ताकि हम उसमें सुधार करके उसे ठीक कर सकें।

दोस्तों आजकल व्हाट्सएप पर फोटो और विडियो लगाने का ट्रेंड चल रहा है। लोग व्हाट्सएप पर फोटो, वीडियो, बर्थडे विश करने वाली क्लिप लगाते हैं, ताकि उनसे जुड़े लोगों देख सकें और कमेंट कर सकें।

Status के माध्यम से लोग को महत्वपूर्ण जानकारी भी मिल जाती है। ऐसे में यह मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि बिजनेस को प्रमोट करने का भी साधन बन गया है।

दोस्तो व्हाट्सएप में बहुत सारे कांटेक्ट होते हैं, जिसमे दोस्त, रिश्तेदार और अननोन पर्सन होते हैं। जब हम Status अपलोड करते हैं तो ये सभी लोगो को दिखाई देता है।

लेकिन अगर आप ऐसा नहीं चाहते है तो आप गिनो चुने लोगो को भी दिखा सकते है और बाकि लोगो से छुपा सकते है इसके लिए आपको बस एक छोटी से सेटिंग करनी होगी जिसे हम इस पोस्ट में जानेंगे।


online whatsapp status hide कैसे करें


दोस्तों आप भी इस दुविधा से परेशान है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे।अपने व्हाट्सएप स्टेटस कैसे छुपाए।

दोस्तों इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन कंट्रोल करने की जरूरत नहीं है और वैसे इसके लिए अभी तक ऐसी एप्लीकेशन बनी भी नहीं है।

यह फीचर व्हाट्सएप में पहले से ही इनबिल्ट होता है तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं व्हाट्सएप के Status को Hide कैसे करते हैं।


व्हाट्सएप पर ऑनलाइन स्टेटस कैसे छुपाएं ?


  • दोस्तों सबसे आप अपना Whatsapp Application को ओपन करें।
  • अब आपको सर्च के पास इन बिन्दुओ पर click करना है और फिर Setting पर click करें
  • setting में जाने के बाद आपको Account पर click करना है

whatsapp ka status kaise hide karen

  • अब आपको यहाँ पर Privacy पर click कर देना है
  • अब आपको यहां पर चार ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें आपको Status पर क्लिक करना है
  • यहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। My Contact, My Contact Except. Only Share With
  • आपको Only Share With पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने व्हाट्सएप के Contact की List आ जाएगी।

hide status on contact

  • यहां आपको जिस भी व्यक्ति से स्टेटस छुपाना चाहते हैं, उन कांटेक्ट का चुनाव करें फिर निचे दिए ✔ पर click करें।
  • अब आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए कांटेक्ट से स्टेटस छुप हो चुका है।

दोस्तों अब आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए किसी भी कांटेक्ट को आपका Status दिखाई नहीं देगा। केवल उन्हीं को दिखाई देगा, जिस कांटेक्ट का अपने चुनाव नहीं किया है।

दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि व्हाट्सएप में स्टेटस कैसे छुपाए अगर आपको इसी में किसी तरह की कोई समस्या आती है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं मैं आपकी पूरी सहायता करूंगा।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Whatsapp ka Status Hide Kaise Kare जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें तो मिलते हैं अगले पोस्ट में जय हिंद जय भारत।

Leave a Comment