Whatsapp Chat Hide कैसे करें? Online Hide Chat kaise Chupayen

Whatsapp Chat Hide कैसे करें (Hide Online Chat In Hindi)

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी Whatsapp Chat Hide कैसे करें? Online Hide Chat kaise Chupayen

दोस्तों Whatsapp दुनिया का अब तक का सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसके मोबाइल में यह एप्लीकेशन इंस्टॉल ना मिले।

Whatsapp में हम message कर सकते हैं, डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं, वीडियो और फोटो भी भेज सकते हैं। आजकल तो निजी जानकारी भी मेल आईडी से अधिक Whatsapp से भेजी जाने लगी है।

दोस्तों हम जो भी बात करते हैं, वो सभी Whatsapp की मेन स्क्रीन पर दिखाई देता है। जिसमे हमारे द्वारा की गयी Chatting दिखाई देती है।  

कई असे Contacts होते है जिनके message छुपा कर रखना होता है ऐसे में हमें ध्यान रखना होता है कि कोई उसे देख ना ले तब हमारे मन में सबसे पहले एक ही सवाल आता है कि Message Hide कैसे करें

Computer पर Whatsapp कैसे Use करें 


Whatsapp पर Chat Hide करने का तरीका


दोस्तों अगर आप Whatsapp किये हुए Message अपनी Chat किसी को दिखाना नहीं चाहते तो आप उसे आसानी से हाइड कर सकते हैं। क्योंकि इसके लिए आपको कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन भी नहीं है।

Whatsapp के अंदर ही आपको यह फीचर मिल जाता है। जिससे आप किसी भी Contact Number की Message छुपा कर रख सकते हैं।

इसके लिए आपको कौन-कौन सी स्टेप फॉलो करनी है। वह इस पोस्ट में हम जानेंगे तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं, Whatsapp Message कैसे छुपाए

Voice Typing Kaise Kare In Hindi –


Whatsapp Ki Chat Kaise Chupaye


  • दोस्तों सबसे पहले आप अपनी Whatsapp एप्लीकेशन को ओपन करें
  • अब आपको सभी Chat बॉक्स दिखाई देंगे
  • जिस भी मेसेज बॉक्स को आप छुपाना चाहते हैं, उस पर अपनी फिंगर से long press कीजिए
  • अब आपके मेसेज बॉक्स के ऊपर चेक मार्क आ जाएगा।
  • अब राइट साइड कॉर्नर में तीर के निशान पर क्लिक करें देना है।
  • आपकी चैट हाइड हो जाएगी।

Whatsapp chat hide kaise karen

  • हाईड की हुई चैट को देखने के लिए सबसे ऊपर Archive पर क्लिक करें
  • यदि आप अपनी अनहाइड करना चाहते हैं तो आपको फिर से अपने मेसेज बॉक्स पर अपनी फिंगर से Long Press करें
  • अब ऊपर बने हुए तीर के निशान पर क्लिक कर दीजिए आपकी Chat Unhide हो जाएगी

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया चैट को हाइड करने के लिए कोई भी एप्लीकेशन या कोई और तरीका नहीं है आपको Archive करना ही पड़ेगा Without Archive आप ऐसा नहीं कर सकते हैं

आशा करता हूं आपको मेरी पोस्ट Whatsapp Chat Hide Kaise Karen जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करना ना भूले तो मिलते हैं अगले पोस्ट में जय हिंद जय भारत

यह भी पढ़े

Leave a Comment