Android Version को कैसे Update करें -Mobile System Upgrade

Android Version Update कैसे करें -Mobile System Uprade

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेकन वो लखेरा पर आज की इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि Android Version को कैसे Update करें

यदि आपका Phone काफी Slow काम कर रहा है तो इसका सबसे बड़ा कारण ये कि अपने लम्बे समय से अपना Mobile Upgrade नहीं किया हैं। इस वजह से वो धीरे चल रहा है, मगर आपकी सिर दर्दी ये भी है कि Android Phone Update कैसे होता है।

दोस्तों अगर आपकी भी यही प्रोबेल्म है है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसे पोस्ट को पढने के बाद एंड्राइड फ़ोन और एप्स कैसे अपडेट होते है के बारें में पता चल जाएगा।

दोस्तों मोबाइल के सॉफ्टवेयर काफी लम्बे समय तक अपडेट नहीं होने से ठीक से कार्य नहीं करते हैं, इस वजह से फोन बार बार हंग होता है इसलिए कंपनी बार बार नोटिफिकेशन भेजकर जानकारी देती है

मगर लोगो कुछ इसे फालतू की चीज समझ कर इस फीचर को बंद कर देते है लेकिन ये बहुत काम के होते हैं इन्हें चालू रखना चाहिए ताकि आगे चलाकर उन्हें मोबाइल हंग होने जैसे समस्यां का सामना नहीं करना पड़े है ।


Phone Update करने के फायदे


अगर आपको इस बारें में बता नहीं तो इसके फायदे भी जा ले ताकि फोन हमेशा अच्छे से काम करें।

  • आपका फोन की पहले के मुकाबले स्पीड बढ़ जाती है।
  • फोन हंग नहीं होता हैं।
  • आपके फोन और मोबाइल में नए फीचर Add हो जाते है।
  • मोबाइल के सॉफ्टवेर अपडेट हो जाते हैं।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम बेहतर होता हैं।
  • खामियां दूर होती हैं।
  • मोबाइल की सिक्योरिटी पहले से मजबूत होती हैं।

तो दोस्तों देखा आपने बिना खर्चे के फ़ोन अपडेट होने से कई फायदे होते है जो हमे फ्री में ही मिल जाते है आपके पास किसी भी कंपनी का फ़ोन हो जैसे Samsung, Vivo, Lg, Oppo, Realme, Readmi, इन सभी की जानकारी मिल जायेगी तो  चलिए अब जानते हैं  Android Version को कैसे Update करें। 

Android के लिए सबसे अच्छा PDF Reader (best pdf reader for phone In Hindi)


Android Version को Update करें Upgrade My Phone) ?


दोस्तों एक ही कंपनी के सभी मोबाइल में अपडेट करने का तरीका तो एक ही होता है मगर आप्शन अलग अलग जगह पर दिए जाते हैं इसलिए यहाँ आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जो सभी में काम करेगा अपने  android version upgrade करने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले मोबाइल की Setting में जाएँ।
  • Setting में आपको About सेक्शन में जाना हैं जो आपको सबसे नीचे मिल जाएगा। अगर नहीं मिले तो ऊपर Mobile Terminal Search Bar - Icon Search Bar Png, Transparent Png , Transparent Png Image - PNGitem Search Setting का विकल्प होता है उसमे About टाइप करें।
  • इसके बाद सर्च रिजल्ट में About पर क्लिक करें।
  • अब आपको current Version पर क्लिक करना हैं।
  • यहाँ Update /Upgrade या Download का विकल्प दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपके फ़ोन की Updating चालू हो जायेगी।

सैमसंग मोबाइल को अपग्रेड कैसे करें ?


अगर आप सैमसंग फोन का इस्तेमाल करते हैं तो नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  • Settings > Software > Download and install
  • Settings > About device > Software > Update now
  • Settings > About device > Software > Download and install
  • Settings > Software > Download manually

Selfi Or Beauty के लिए 15 सबसे अच्छे Android Camera App


ओप्पो मोबाइल को अपग्रेड कैसे करें ?


ओप्पो फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Setting  में जाएँ।
  • सेटिंग में Software update पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Upgrade पर क्लिक करें।

Realme में कैसे करें ?


शयोमी या रियल मी फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  • Realme phone की Setting  में जाएँ।
  • सेटिंग में नीचे जाएँ और Software update पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Download पर क्लिक करें।
  • Updating Start

Onplus Mobile Upgrade कैसे करें


वन प्लस का इस्तेमाल करने वाले यूजर  नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  • पहले मोबाइल की Settings में जाएँ।
  • इसके बाद system पर क्लिक करें।
  • फिर system updates पर जाए
  • इसके बाद DOWNLOAD & INSTALL NOW पर क्लिक करें।

Phone से Delete Photo /Video को कैसे Recover करें – File और Document Restore करने के तरीके


 फोन में एप अपडेट कैसे करें 


दोस्तों यदि आप एंड्राइड में आपको किसी सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं हैं। ये बहुत आसान है और सभी मोबाइल में एक जैसा तरीका रहता हैं। इसके लिए बस नीचे दिए स्टेप्स  को फॉलो करें।
  • सबसे पहले Play store App खोलें।
  • इसके बाद अपनी प्रोफाइल फोटो के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब Manage App and Device पर क्लिक करें।
  • यहाँ Updates available पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहाँ आपकी सभी एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी इसमें आपको सबसे उपर Update All पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपकी सभी App Upgrade हो जायेगी।

android में एमोजी कैसे लें 


दोस्तों अगर जानना चाहते है कि मोबाइल में और Emojis लाना चाहते है तो तो आपको बता दूँ। इसके लिए आपको कुछ करने की जरूत नहीं होती है।

जब आपका Android Version Update होता है तो अपने साथ Emojis भी लाते हैं इसके लिए आपको अलग से कुछ करने की जरूत नहीं हैं बाकि आप एमोजी के लिए दूसरे थर्ड पार्टी एप इनस्टॉल करके भी एमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Phone में Font Style कैसे Change करें (change font style in phone Hindi)


conclusion


दोस्तों आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि अपने एंड्राइड मोबाइल के वर्जन को अपग्रेड कैसे करते हैं साथ ही मोबाइल की एप्लीकेशन कैसे अपडेट करें की इसकी जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको अपने फोन को अपडेट करने में किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपकी बेहतर सहायता करेंगे।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी Android Version Ko kaise Update kare  पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले तो मिलते हैं अगली नई पोस्ट के साथ जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment