Phone में Font Style कैसे Change करें ? Mobile Ke Text Kaise Badle

Phone में Font Style कैसे Change करें ? Mobile Ke Text Kaise Badle

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर है वह आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं Phone में Font Style कैसे Change करें ? Mobile Ke Text Kaise Badle

दोस्तों फोंट अलग अलग स्टाइल के होते है। कुछ फोन काफी आकर्षक होते हैं तो कुछ स्टाइलिश होते हैं। जिनसे फोन का लुक ही बदल जाता है, इसलिए लोगों को स्टाइलिश फोंट लगाना पसंद होता है।

दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल की पुरानी फॉण्ट की स्टाइल से बोर हो गए हैं तो आज कि यह पोस्ट आपके लिए लिखी गई है। इसमें आपको एंड्राइड फोन स्टाइल चेंज कैसे करते हैं के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

दोस्तों जब भी हम नया एंड्राइड फोन खरीदते हैं तब उसमें डिफॉल्ट फोंट सेट किया हुआ रहता है। जिसे अधिकतर हम बदलते नहीं है सालों साल एक ही तरह के रखते है।

कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें Text को अलग-अलग स्टाइल में रखना या बदलना पसंद होता है लेकिन टेक्स्ट स्टाइल को कैसे बदलें इस बारे में जानकारी नहीं होती है। मगर आज की पोस्ट पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि phone ka font kaise change kare

दोस्तों आपके पास किसी भी कम्पनी का फोन हो चाहे Vivo, Samsung, Realme शाओमी (xiaomi), LG, Motorola, Oppo, oneplus  किसी भी प्रकार का फोन है तो उन सभी में आप पॉइंट चेंज कर सकते हैं। बस सेटिंग थोड़ी सी चेंज हो सकती है तो चलिए बिना समय खराब है शुरू करते हैं जानते हैं फोन में फोंट स्टाइल कैसे चेंज करें।


Android Phone में Font Style कैसे Change करें


दोस्तों एंड्राइड अपडेट होने के बाद आपको सभी फोन में एक स्टोर मिलता है। वहां से आप थीम और फॉण्ट को इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन कुछ फोन में फोंट सेट करने की सेटिंग थोड़ी अलग-अलग होती हैं तो सबसे पहले हम font style in phone without any app के बारें में पता करेंगे।

Readme, Vivo Samsung

दोस्तों यदि आप रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको नीचे दी गई कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आप Readme की Theme App या Mobile  की Setting में जाएँ।
  • अब Setting में आपको Display के ऑप्शन में जाना है।
  • अब यहां पर System Font का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आप एंड्रॉयड फोन के Theme Store में आ जाएंगे।
  • यहां पर नीचे Font का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
  • इसके आपको बहुत सारे stylish text दिखाई देंगे।
  • आप जिस फोंट को सेट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके डाउनलोड करें और Apply पर करके सेट करें।

दोस्तों इसके बाद आपका फोन बंद होकर फिर से Restart हो जाएगा। फ़ोन चालू होने के बाद आपके द्वारा चुने गए स्टाइलिश टेक्स्ट सभी सेटिंग और एप्प में दिखाई देंगे।

वीवो मोबाइल फोन 

  • सबसे पहले विवो मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
  • इसके बाद Display के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ System Font के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने काफी सारे अलग-अलग स्टाइल के फोंट आ जाएंगे।
  • आप जिस भी Set करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें और डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड होने के बाद set या Apply पर क्लिक करें।

अगर आप को और अधिक Style के text देखना है चाहते हैं तो Download More पर क्लिक करें। इसमें आपको और अधिक अलग-अलग स्टाइलिश वाले फोंट देखने को मिलते हैं तो दोस्तों इस तरह से आप वीवो फोन के सभी टेक्स्ट की स्टाइल बदल सकते हैं।

Samsung

  • सबसे पहले आप सैमसंग की सेटिंग में जाएं।
  • इसके बाद Display के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब यहां Font के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप सैमसंग के थीम और फॉण्ट Store में पहुंच जाएंगे।
  • अब यहां आपको फॉण्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने काफी सारे स्टाइलिश फोंट आ जाएंगे। इनमें से जिसे भी आप सेट करना चाहते हैं, उसे  डाउनलोड करके सेट कर सकते हैं।

Whatsapp में Font कैसे बदलें (How To Change Text  Style in Whatsapp)

realme 

दोस्तों यदि आप Realme स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। तब आपको नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करना है जो इस प्रकार है।

realme UI 1.0 & 2.0 & 3.0: Settings > Personalization > Font & display size

realme UI R & Go Edition: Settings > Display > Font size

ColorOS 6.0Settings > Display & Brightness > Font size


Search In Mobile Setting 


दोस्तों यदि आपको अपने मोबाइल की Setting नहीं मिल पाए तो निचे दिए कुछ तरीके को अपनाकर देख सकते है शायद इसमे आपका काम हो जाए।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की Setting में जाएं।
  • अब Setting में दिए हुए Search Search icon font - Free user interface icon fonts बार में Theme या फॉण्ट  टाइप करें और सर्च करें।
  • अब आपको सर्च Search किये हुए विकल्प दिखाई देंगे।
  • इसके बाद आपको बस सर्च में दिखाए गए आप्शन या Theme पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आप अपने फोंट चेंज कर सकतें हैं।

mobile ke font change karne wala app

दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल में फोंट चेंज नहीं कर पा रहे हैं तो आपको एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।  इसमें आप फ्री में फॉन्ट को डाउनलोड करके सेट कर सकते हैं।  इसका लिंक मैंने नीचे दिया है।  यहाँ से आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

iFont(Expert of )

  • ifont को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें।
  • आपसे कुछ परमिशन मांगेगा।  इसी आपको Allow कर देना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने स्टाइलिश फोंट की लिस्ट आ जाएगी। जिस भी फोंट को सेट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नीचे दिए Download के बटन पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड होने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे किसी भी Font पर क्लिक करें और ok के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब एक बॉक्स खुलेगा, इसमें आपको ok पर क्लिक कर देना हैं और Back आ जाना हैं।
  •  इसके बाद फॉण्ट पर टैप करें और फिर Set  के बटन पर क्लिक करें और ok पर क्लिक करें।

Motorola Phone

दोस्तों मोटरोला फोन में टेक्स्ट स्टाइल चेंज करने के लिए आपको मोटरोला की स्क्रीन पर लॉन्ग फिंगर प्रेस करना होगा। इसमें theme का ऑप्शन मिलेगा। वहां से आप टेक्स्ट की स्टाइल चेंज कर सकते हैं।

 OnePlus phones

  • Go to Settings.
  • Open Customization.
  • Set the font you want.

LG phones

  • Open Settings.
  • Go to Display.
  • Tap on Font.
  • Select the text you want,
  • you want More Font click Add Font

यदि आपके मोबाइल में टेक्स्ट की स्टाइल को चेंज करने का विकल्प नहीं मिल रहा है Nova Launcher App Install को try करें।

Using a launcher to change the font

दोस्तों नोवा लॉन्चर बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है। इसकी सहायता से आप अपने फोन की टेक्स्ट स्टाइल को आसानी से बदल सकते हैं। इसे आप प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। उपर दिखाए अनुसार सेटिंग कर लीजिए।

Download Nova Launcher


conclusion


तो दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने पता किया कि किसी भी मोबाइल की टेक्स्ट की स्टाइल को कैसे बदला जाता है और  उसके लिए क्या-क्या सेटिंग हमें करनी होती है।

दोस्तों अगर फिर भी आपको अपने फोन के अनुसार सेटिंग नहीं मिल रही है तो अपने मोबाइल का नाम और मॉडल डालकर यूट्यूब पर सर्च करें। इससे आपको जानकारी मिल जाएगी।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Phone में Font Style कैसे Change करें जरूर पसंद आई होगी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

Leave a Comment