Android Phone Ka Reset Kaise Kare – Mobile Reboot, Factory Restore Kaise Kare

Android Phone Ka Reset Kaise Kare - Mobile Reboot, Factory Restore Kaise Kare

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैआपका हमारे ब्लॉग पर आज की पोस्ट में हम सीखेंगे की Android Phone Reset कैसे करें (How to Format Mobile in Hindi)

यदि आपका मोबाइल Slow है या अटक-अटक चलता है। जिससे आप बहुत परेशान हो जाते हैं। ऐसे में mobile जब भी दिक्कत आती है। जब हम फोन के किसी भी फंक्शन में जाते हैं तो फंक्शन बहुत धीरे धीरे खुलता और कोई कॉल करते है या उठाते है तो बहुत दिक्कत आती है।


Phone Reset करने से पहले ये करें 


  •  Phone के Internal Storage का Backup, लेकर Computer में Save कर ले।
  • फोन में मेमोरी कार्ड लगा हुआ है तो उसे भी निकाल दे।
  • Video, Photo को save करें।
  • सभी document को save करें।

Backup Restore करने से क्या delete होगा 


  • आपके मोबाइल की मेमोरी में save सभी कांटेक्ट delete हो जायेंगे।
  • Gallery में save वीडियो और सभी फोटो delete हो जायेगी।
  • phone में install applications delete हो जायेंगे।
  • जो भी डाटा आपके मोबाइल में मौजूद है, permanently delete हो जाएगा।

Android Mobile Reset कैसे करें


अक्सर हम प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करके इंटरनेट से कर लेते हैं और इंटरनेट पर की गई सभी एप्लीकेशन सुरक्षित हो यह जरूरी नहीं है क्योंकि कुछ एप्लीकेशन में वायरस होते हैं जो हमारे फोन में इंस्टॉल हो जाते हैं। जिससे फोन स्लो काम करता है और हैक भी हो सकता है।

आज हम Samsung, MI, oppo, Oneplus, Motorola, इन सभी कंपनियों के फोन को रीसेट करने का तरीका जानेगे। बस फंक्शन थोड़ा ऊपर नीचे हो जाते हैं लेकिन तरीका वही रहेगा इसके आलावा एक छोटा तरीका भी जानेंगे, जिससे आप आसानी से फोन को Reboot कर सकते हैं।

दोस्त अगर आप का भी फोन स्लो चलता है और आपने उसे ठीक करने के लिए हर संभव प्रयास कर लिया है लेकिन अब आप चाहते हैं कि अब फोन को रिसेट कर लिया जाए तो आज ही इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि फोन को रिसेट कैसे करें।


Samsung phone reboot कैसे करें 


  • सबसे पहले setting में जाए।
  • Scroll down करें और General management पर click करें।
  • Reset पर click करें।
  • अब यहां पर Data Reset पर क्लिक करें।
  • यहां आपको थोड़ा नीचे जाना है और Reset पर क्लिक करना है।
  • यहाँ  आपको Delete All पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Password एंटर करके Confirm करें। आपका फोन फॉर्मेट हो जाएगा।

अगर आप इतनी स्टेप फॉलो करके फोन को फॉर्मेट नहीं करना चाहते हैं तो सेटिंग में जाएं और ऊपर Search Bar में टाइप भी आप डायरेक्ट फोन रिबूट करने वाले ऑप्शन में पहुंच जाएंगे। इसके बाद दोबारा से सेट करें


Vivo Phone Restore कैसे करें


दोस्तों Vivo फोन को Reboot and Restart करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Setting में जाएं।
  • System पर क्लिक करें।
  • Backup and Reset पर क्लिक करें।
  • Reset Option पर क्लिक करें।
  • Erase All Data पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका फोन ऑटोमेटेकली restart हो जाएगा जिसके बाद इसे फिर से सेटअप कर्क इस्तेमाल कर सकते हैं


Realme Phone Format  कैसे करें


रियल मी फोन को restore करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Settings में जाए।
  • Scroll down कर और Additional settings पर click करें।
  • अब सबसे निचे आये और “Back up and reset” पर click करें।
  • यहाँ आपको Erase all data (factory reset) पर click करना है।
  • अब आपको Erase all data पर click करें अपने password/pattern lock हटाये।
  • अब Erase data पर click करें।

दोस्तों आपकी रियल मी का फोन रिस्टोर या रिसेट हो जाएगा। सेटिंग में सबसे ऊपर आपको सर्च करने का ऑप्शन मिलता है उसमें टाइप करें Reset आप डायरेक्ट रीसेट वाले ऑप्शन में पहुंच जाएंगे।


Xiaomi फोन को फॉर्मेट या फ़ैक्टरी रीसेट कैसे करें ?


दोस्तों यदि आप शाओमी मोबाइल को फॉर्मेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Settings में जाए।
  • अब “About phone” पर click करें।
  • Factory Reset” पर click करें।
  • Erase all data” पर click करें।
  • अपने password/PIN enter करें।
  • “Factory reset” पर click करें।

अगर आपको इन में दिए गए step को फॉलो करने में दिक्कत आ रही है तो सेटिंग में सबसे ऊपर सर्च बाद में टाइप करें Factory Restore आप डायरेक्ट फोन फॉर्मेट करने वाले ऑप्शन में पहुंच जाएंगे।


OnePlus फ़ोन को कैसे फॉर्मेट या फ़ैक्टरी रीसेट करें?


  1. पहले Settings Open करें।
  2. थोडा Scroll down करे और System पर click करें।
  3. Reset options पर click करें।
  4. Erase all data (factory reset) पर click करें।
  5. Erase internal storage. बटन को enable करें।
  6. ERASE ALL DATA. पर click करें।

दोस्तों इस तरह से आपके वनप्लस का फोन restore या format हो जाएगा, इसके बाद आपका फोन नए जैसा हो जाएगा जिसे आपको फिर सेट करना होगा और ईमेल आईडी डालकर कर लॉग इन करना होगा।


OPPO फ़ोन को फ़ैक्टरी रीसेट या फॉर्मेट कैसे करें?


  1. सबसे पहले Settings Open करें।
  2. अब थोडा निचे आये और “Additional settings” पर click करें।
  3. अब “Backup and Reset” पर click करें।
  4. यहाँ आपको “Erase all data” पर click करना है।
  5. अब अपने password/PIN Enter करें।
  6. अंत में “Erase data” पर click करें।

Motorola phone format कैसे करें


  • सबसे पहले  Settings में जाए।
  • अब यहाँ आपको Backup & reset पर click करना है।
  • अब Factory Data Reset पर click करें।
  • Reset Phone पर click करें।

तो दोस्तों इस तरह से आपका मोटरोला फोन फॉर्मेट हो जाएगा।


निष्कर्ष


तो दोस्तों इस तरह से आपका किसी भी कंपनी का मोबाइल हो उसे आप भी फॉर्मेट कर सकते हैं।अलग अलग company के फ़ोन और मॉडल में फंक्शन में थोडा सा अंतर होता है।

लेकिन सेटिंग में जाने के बाद अधिकतर फंक्शन एक ही होते हैं। जिस में जाने के बाद आपको आसानी से पता चल जाता है कि आपको क्या करना है। बस आपको थोडा टेक्निकल होना पड़ेगा।

आशा करता हूं आपको मेरी पोस्ट Android Phone Backup Reset, Reboot या Restore कैसे करें जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी मिल सके तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment