Android Phone Unlock कैसे करें ? mobile ka lock kaise tode

Android Phone Unlock कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे बिना Android Phone Unlock कैसे करें ? mobile ka lock kaise tode

दोस्तों अगर आप एंड्राइड मोबाइल के पासवर्ड भूल गये हैं और कई कोशिश करने बाद भी अनलॉक नहीं हो रहा हैं तो आपको दुकान पर जाने कि जरूरत नहीं हैं। आप घर बैठे ही Lock kiye hue Android Phone को खोल सकते हैं

आज हम सभी मोबाइल की सुरक्षा के लिए फोन को लॉक करके रखते हैं ताकि कोई भी बिना मर्जी के फोन या तो खोल नहीं पायें या फोन गिर जाने जाए तो उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पायें मगर ये लॉक कई बार हमारे लिए भी मुसीबत पैदा कर देता है। 

फोन को लॉक करने के बाद कई बार हम एक दम से पासवर्ड भूल जाते हैं और जब पासवर्ड नहीं लगता हाँ चिंता के कारण और ज्यादा गलती करने लग जाते हैं ऐसी स्थति हम सोचते हैं कि फोन का लॉक कैसे तोड़े या android phone unlock kaise  kare 

Airpods को phone से कैसे Connect करें (How to Connect Airpods to mobile)


Android Phone Unlock कैसे करें (New trick)


अगर आपका फोन लॉक हो गया हैं तो आप दुकानदार के पास नहीं जाएँ क्योंकि वो इसका फायदा उठाकर बिना मतलब  100 से 200 रुपये ले लेता हैं जबकि ये प्रोबलम इतनी ज्यादा बड़ी भी नहीं क्योंकि इसे आप खुद भी ठीक कर सकते हैं बस इसकी जानकारी हमे नहीं होती है इसलिए हम सीधा मोबाइल शॉप पर चले जाते हैं

अगर आपका भी फोन लॉक हो चुका है लेकिन आपको नहीं पता है कि फोन अनलॉक कैसे करें तो इस पोस्ट में हम आपको फोन को अनलॉक करने की कई तरीके बताएंगे जो बेहद ही आसान है तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं एंड्राइड फोन अनलॉक कैसे करें


किसी भी phone का password कैसे unlock करें


Mobile Ka Pin, Password, Pattern Lock Kaise Tode, यहाँ आपको unlock any phone password के लिए कई तरीके बताये हैंआप इनमे से किसी भी स्टेप को फॉलो करके अपना Phone आसानी से Reset/forgot/format या Restore करके Redmi, vivo, samsung, oppo onplus का लॉक तोड़ सकते हैं

Note:- यहाँ बताये गए तरीके में अधिकतर में आपको अपना डाटा खोना पड़ेगा यदि आप ये कर सकते हैं तो बताये गये तरीको को अपनाकर कुछ ही सेकंड में एंड्राइड का लॉक खोल या हटा सकते हैं 

आपको बता दें की Android 5.1 से लेकर आगे के वर्शन में Factory Reset के बाद भी आपके फ़ोन का Back up फोन में ही सेव रहता है और आप इसे Factory Reset करने के बाद Restore करने का भी आप्शन मिलता है

samsung Phone को कैसे Reset करें (how to reset samsung phone In Hindi)


पासवर्ड भूल जाने पर अपने फोन को अनलॉक कैसे करें


पहला तरीका 

  • सबसे पहले अपने Android Device को Power Off  कर दीजिये उसके बाद फ़ोन को Recovery Mode में करें
  • इसके बाद UP/DOWN Volume Key और Power बटन एक साथ दबाएँ, जब मोबाइल का logo दिखाई दे तो बटन छोड़ दें
  • अब एक ब्लैक स्क्रीन ओपन होगी, यहाँ आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे, जिसमें आपको वॉल्यूम key को दबाते हुए wipe data/factory reset पर जाना हैं
  • अगली window में आपको No लिखा हुआ मिलेगा, इसमें आपको Yes – delete all user data पर जाना हैं और Power Button को दबाना हैं
  • इसके बाद आपका फोन forgot होना शरू हो जायेगा Restart होने तक इंतजार करें
  • जब आपके फ़ोन पर कंपनी का logo आ जाये समझ लीजिये Lock टूट चुका हैं अब आपका फिर से नए फोन की तरह  Mobile को Set-up करना होगा

दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि लॉक किये हुआ फोन के पासवर्ड को कैसे हटायें


how to unlock phone without password


दोस्तों अब हम पता करेंगे कि बिना data lose किये phone का password कैसे हटायें अगर आपने अपने फोन पर pin password लगा रखा हैं तो नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले pin Lock किये हुए हुए फोन में 3 से 4 बार गलत Pin दर्ज करें
  • गलत पिन डालने से आपका फोन 30 सेकंड के लिए लॉक हो जाएँ
  • अब नीचे आपको backup pin या forgot या ‘Backup Pin’ का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें
  • इसके बाद उसमे Backup Pin डालना है आपका Android Phone अनलॉक हो जायेगा

ये मेथड तब कम करेगा जब अपने pin lock create करते समय backup bin बनाया होता हैं  ये backup pin वही pin हैं जो अपने पैटर्न लॉक सेट करते समय डाला था अगर ये भी आप भूल चुकें हैं तो फिर नीचे बताये तरीके अपनाएं

Phone की Ram कैसे Check करें (how to check phone ram in Hindi)


how to unlock android phone password without factory reset


यहाँ मेथड पुराने एंड्राइड फोन में काम करता हैं, इसमें आपको तीसरी बार गलत Password डालना हैं, जिसके बाद आपको Forgot Password करने का विकल्प मिल जाएगा आपको बस Google Account की जानकारी डालनी हैं इसके बाद मोबाइल अनलॉक हो जायेगा

आपको ‘Answer question‘ पर Click करना हैं, उसमे Google Account में डाली गयी DOB(Date of Birth) और पहली बार अपने इस जीमेल आईडी को किस डिवाइस में लॉग इन किया था वो जानकारी डालनी हैं

अगर आपको ये सभी जानकारी मालूम हैं तो इंटर करें आपका phone unlock हो जायेगा वर्ना अपना Gmail ID और Password डालें Android Device Unlock हो जायेगा

दोस्तों इस तरीके से आप फ़ैक्टरी रीसेट के बिना एंड्रॉइड फ़ोन का पासवर्ड अनलॉक कर सकते हैं जिसमें आपका डाटा Remove नहीं होगा और आपका पासवर्ड भी हट जाएगा


Android Device Manager से मोबाइल लॉक कैसे हटायें


दोस्तों इस तरीके का इस्तेमाल फोन चोरी या खो जाने पर किया जाता हैं इसमें आप घर बैठ online phone का lock Remove कर सकते हैं बस इसमें आपका Internet और GPS ऑन होना चाहिए

आजकल के सभी Android Phone में Administrator ‘Find My Device’ feature पहले मौजूद होता हैं इसका Use करना बेहद आसान हैं

इसमें आपको इसमें तीन Option मिलते हैं Ring , Locate और Erase आपको बस Gmail ID में Log in करना है जो Mobile में लॉग इन हैं उसके बाद निचे दिए हुए Steps को फॉलो करें

open app

  • सबसे पहले किसी दूसरे मोबाइल या कंप्यूटर से www.google.com/android/find पेज पर जाएँ और उसी Gmail ID को Log in करना है

track mobile

  • इसके बाद गूगल मैप दिखाई देगा और उस के उपर अलग अलग मोबाइल डिवाइस दिखाई देंगे इसमें आपको अपने उस मोबाइल को सेलेक्ट करना जिसका लॉक हटाना चाहते हैं
  • आपको सामने एक नया Pop-up विंडो खुल जायेगा, जिसमे आप New Password सेट कर सकते हैं, Recovery Message डाल सकते हैं या कोई Emergency के लिए कोई Phone Number भी डाल सकते हैं जिसे आप कॉल करना चाहते हैं
  • अगर ये New Password  का आप्शन  नहीं मिलता हैं तो यह फीचर अपडेट होने के करण चेंज हो चूका हैं
  • अब Secure Device मिलेगा, इसमें आप केवल लॉक लगा पाएंगे इसलिए आपको तीसरे आप्शन Erase Device पर क्लिक करना हैं
  • अगली window में आपको फिर से Erase Device पर क्लिक कर देना हैं आपका डिवाइस कुछ ही देर में forgot हो जाएगा
  • इसके बाद आपका मोबाइल अनलॉक हो जाएगा जिसे फिर सेटअप करके इस्तेमाल कर सकते हैं

दोस्तों इस तरह से आप online अपने मोबाइल का लॉक बिना पासवर्ड लगायें हटा सकते हैं


Samsung मोबाइल का लॉक कैसे हटायें


अगर आप Samsung mobile का इस्तेमाल करते हैं तो आप Mobile को आसानी से अनलॉक कर सकते हैं वो भी Without Data Losing के आपके पास केवल सैमसंग अकाउंट होना चाहिए

इसकी मदद से आप samsung device Factory Reset कर सकते हैं अगर आपके पास सैमसंग अकाउंट हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाएँ

  • सबसे पहले आपको findmymobile.samsung.com पर जाना है और अपने Samsung Account से Log in करना है
  • इसके बाद लेफ्ट साइड में दिए आप्शन में Lock My Screen के icon पर क्लिक करना है और कोई भी एक New Pin इंटर करना है
  • इसके बाद फिर से Lock पर Click करना है इसके कुछ समय बाद आपका Phone आपके द्वारा डाले गये नए Password में सेट हो जाएगा
  • अब आप अपने device में नए Password इंटर करेंआपका device unlock हो जाएगा अगर ऐसा नहीं हो तो अन्य दूसरे तरीके से करने की कोशिश करें

दोस्तों इस तरह से आप अपने सैमसंग फोन के पासवर्ड निकाल सकते हैं चलिए अब कंप्यूटर के सॉफ्टवेर की सहायता से पासवर्ड हटाने का तरीका जान लेते हैं

Android पर Wifi Password कैसे देखें (How To See Wifi Password on Android)


ADB के द्वारा Mobile का Lock कैसे हटायें


ADB (Android Debug Bridge) का Use कर के भी बिना आप Factory Reset किये device Unlock कर सकते हैंमगर इसमें प्रोसेस थोडा हार्ड हैं साथ ही इसके लिए आपके पास laptop या computer हो जरुरी हैं

  • सबसे पहले अपने Computer में ADB Software Download कर लीजिये  Click Here
  • इसके बाद Installer को लांच/Run कीजिये और जरुरी Packeges को कंप्यूटर में Download कर लीजिये
  • अब अपने Android Device को USB से Connect कीजिये
  • आपके मोबाइल USB debugging enable होना जरुरी हैं अगर नहीं हैं तो इस फीचर को चालू करें
  • चालू करने या Connect करने के लिए Settings में जाइये फिर Settings > About Phone > Build Number पर 7 बार क्लिक कीजिये
  • इसके बाद Settings > Developer options में जाइये और USB Debugging को Enable कर दीजिये
  • अब आपका एंड्राइड डिवाइस Connect हो जाये तो कंप्यूटर में ADB में (जहां पर आपने सभी Packeges को रखा है) वहाँ पर Command Prompt को लांच कीजिये
  • इसके बाद इस Command को टाइप कीजिये adb shell rm /data/system/gesture.key  और Enter प्रेस कीजिये
  • अंत में अपने Andriod Device को Restart कीजिये और उसे Use कीजिये

आज क्या सीखा


आज की पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से  जाना की किसी भी lock kiye hue mobile ko unlock kaise karen, mobile lock kaise hataye, Mobile ka Pattern/pin/Password lock kaise Remove/delete/format/reset/forgot,Reset/restore/Recover karen

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Android Phone Unlock कैसे करें ? mobile ka lock kaise tode जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment