अपने Apple Airpods को Android के साथ कैसे Connect करें

Airpods को Android से कैसे Connect करें (How to Connect Airpods to Android)

एयरपॉड को एंड्रॉइड से कैसे जोड़े नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नोलॉजी लगा आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि अपने Apple Airpods को Android के साथ कैसे Connect करें

दोस्त पहले हम वायर के इयरफोन use करते थे, जिसमें थोड़ी सी खराब होने पर पूरे ईयर फोन खराब हो जाते थे लेकिन अब एयरफोन पूरी तरीके से वायरसलैस हो गए हैं, जिसमें आपको कोई वायर नहीं होता है।

आजकल सबसे ज्यादा एप्पल  एयरपॉड का इस्तेमाल हो रहा है। जिसे आप मोबाइल से कनेक्ट करके गाने सुन सकते हैं और बातचीत कर सकते हैं लेकिन जिन्होंने  पहली बार खरीदा है वे लोग बहुत कम जानते हैं कि इसे कनेक्ट कैसे करें

वैसे तो यह विशेष रूप से iphone के लिए बनाया गया हैं मगर apple के products बहुत अच्छी क्वालिटी  के होते हैं इसलिए लोग इन्हें  एंड्राइड में भी इस्तेमाल करना चाहते हैं।

एंड्राइड में कंपनी के ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स जोड़ने का फीचर मिलता हैं, जिसकी मदद से आप एयरपॉड को एंड्रॉइड से जोड़ सकते हैं तो चलिए आपको बताते है की अपने  Airpods ko Android Se Kaise Connect kare

Android से iphone में photos कैसे transfer करें 


Airpods को Android से कैसे Connect करें


दोस्तों वैसे तो ऐर्पोड्स केवल एप्पल से ही नहीं एंड्राइड से भी connect कर सकते हैं बस फर्क इतना हैं कि इसके सभी फीचर का इस्तेमाल आप केवल iphone में कर सकते हैं। एंड्राइड में इसके कुछ ही फीचर को use कर सकते हैं। अपने एंड्राइड को Airpods से जोड़ने के लिए नीचे दी गई स्टेप  को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने Android डिवाइस पर Bluetooth की Setting में जाएं।

enable bluetoooh

  • इसके बाद ब्लूटूथ ऑन करें और Add new device पर टैप करें।

how to pair airpods to android


  • इसके बाद इसके पीछे दिए हुए सेटअप बटन को पाँच सेकंड तक दबाए रखें, या जब आपके AirPods चार्जिंग केस में हों तो स्टेटस लाइट सफेद होने तक इसे दबाएं रखें।

pair device

  • अब आपका AirPods Pro आपके Android के ब्लूटूथ डिवाइस में Device name की लिस्ट में दिखाई देगा तो उस पर टैप करें और pair विकल्प चुनें।

allowed contact

  • AirPods आपके एंड्राइड से pair होने के बाद connect हो जाएगा। इसके बाद आप  कॉन्टैक्ट्स और कॉल हिस्ट्री को भी एक्सेस दे सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से बाकि मोबाइल फ़ोन जैसे Samsung, oppo, vivo, redmi, realme सभी को connect करें। जैसा की मेने आपको बताया इसमें सभी फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे क्योंकि कुछ फीचर आपको एंड्राइड में नहीं मिलते हैं। मगर call पर बात करने और गाने सुनने जैसी जरुरी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Mobile से iPhone में contacts कैसे Transfer करें (transfer contacts to mobile to iphone)


आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से जाना कि एयरपॉड Phone se kaise jode, airpods ko smart Phone me kaise lagayen

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Airpods को Android से कैसे Connect करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment