Whatsapp Ka Backup Kaise – Media & Message Kaise Restore Kare

whatsapp backup restore kaise kare

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक पर आज हम जानेंगे Whatsapp का Backup कैसे लें (How to Restore Whatsapp Message)

दोस्तों अगर आप व्हाट्सएप का यूज करते हैं तो आपके लिए व्हाट्सएप चैट का को Recover करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि इसमें हमारी कई महत्वपूर्ण जानकारी होती है, जिसकी हमें समय-समय पर जरूरत पड़ती रहती है।

कई बार हम अपने Whatsappको uninstall करते देते है तो हमारे मैसेज, वीडियो और फोटो भी डिलीट हो जाते हैं। जिससे हमे बहुत टेंशन हो जाती है क्योंकि उसमें हमारी जरूरी डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो और चैटिंग होती है और इसके बिना डाटा Restore करना मुश्किल हो जाता है।

दोस्तों कुछ लोगो को Delete Kiye Message Wapas Kaise Laye की जानकारी नहीं होती है। जिस वजह से हम उन्हें खो देते हैं लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप व्हाट्सएप से सभी Media File को restore कर सकते हैं।

अधिकतर मामलों में देखा गया है कि कई बार Data Restore नहीं हो पता है। इसका इसका मुख्य कारण उन्होंने backup की setting नहीं होती है। इस वजह से वो ऑनलाइन Save नहीं हो पता है। यदि आपने भी  setting नहीं की है तो ये जानकारी भी आपको इसी पोस्ट में मिल जायेगी।

gmail का Password change /reset /Recover कैसे करे in Hindi


WhatsApp backup क्या है


Whatsapp में सभी चैट, वीडियो और फोटो को रिस्टोर करने की सुविधा होती है। यह सुविधा आपके तब काम आती है, जब आप गलती से अपना व्हाट्सएप डिलीट कर देते हैं या फिर अपना फोन फॉर्मेट करते हैं। तब आप अपनी फोटो, वीडियो और चैट को दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं।

Whatsapp Chat Hide कैसे करें? (Hide Online Chat In Hindi)


रिस्टोर करने के फायदे


दोस्तों व्हाट्सएप का डाटा वापस लेने से आप जब चाहे अपनी पुरानी चैट को दोबारा से रिस्टोर कर सकते हैं। साथ ही आप किसी भी फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल करके डाटा को दूसरे फोन में Transfer कर सकते हैं।


दोस्तों अगर आपने भी गलती से व्हाट्सएप को डिलीट कर दिया है तो आप रिमूव किए हो गई मैसेज और मीडिया फाइल्स को दोबारा प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करनी होगी। जिन्हें आपको ध्यान से पढना है तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते है और जानते हैं Whatsapp Chat Restore कैसे करें।

Whatsapp Par Large Video Send Kaise Karen (How to Send Long Video In Hind)


Whatsapp से Backup कैसे Restore करें


Data Restore करने के लिए निचे दी गयी Steps को follow करें

  • सबसे पहले अपने Whatsapp Application को खोले और साइड में दिए हुए 3 बिंदु पर क्लिक करें।
  • अब एक बॉक्स खुलेगा। यहाँ आपको Setting पर click करना है।
  • यहाँ पर आपको Chat पर Click कर देना है।

whatsapp backup restore kaise kare

  • Chat पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे निचे आना है। यहाँ आपको Chat Backup पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको सबसे ऊपर का Backup का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके एप्लीकेशन के सभी  All Message Restore हो जायेंगे।

Chat backup


Google Dirve में Backup Setting कैसे करें


अगर अपने यह सेटिंग नहीं की हैं तो आपका डाटा Recover नहीं किया जा सकता है इसलिए Recover करने के लिए setting जरुर करें यहाँ इसके निचे आपको आप्शन मिलेंगे।

  • यहाँ आपको Google Drive Setting:-  के नीचे 3 आप्शन मिलेंगे। जिनमे आपको कुछ सेटिंग करनी है।
  • Backup up to Google Dirve:- इसका मतलब है कि chat, photo और video  कितने दिन में करना चाहते है। सप्ताह, महीना या रोजाना इसमें आप मेरी माने तो Daily पर क्लिक करें।
  • Google Account:- इसमें आपको उस Gmail id को Select करना है, जिसमे आप Whatsapp का data save करना चाहते है।
  • यहाँ आपको Wifi और Cellular दोनों रखना है। ताकि मोबाइल डाटा खत्म होने पर Wifi से डाटा रिकवर किया जा सकें।

तो दोस्तों अब डाटा रिस्टोर करने की पूरी सेटिंग हो चुकी है। अब आपका व्हाट्सएप कभी भी डिलीट होता है या उसके Message Delete होते हैं तो आप दोबारा से रिकवर कर सकते है।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट व्हाट्सएप का बैकअप कैसे लेते हैं, Whatsapp Restore कैसे करें।  जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत। 

ये भी पढ़े 

Leave a Comment