Selfi Or Beauty के लिए 15 सबसे अच्छे Android Camera App (Best app for Android In Hindi)

Android के लिए 15 सबसे अच्छा Camera App (Best Camera app for Android In Hindi)

नमस्ते दोस्तों स्वागत है हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Android Ke Liye Sabse Achha Selfi Or Beauty Camera App (How to Best Camera app for Android In Hindi )

दोस्तों सेल्फी लेने का क्रेज नौजवानों से लेकर बच्चों में इतना परवान चढ़ गया है कि मंदिर हो या पहाड़ी इलाका अपनी सेल्फी लेने के लिए खतरा भी मोल लेने को तैयार हो जाते है। हर कोई अपनी अच्छी से अच्छी बेस्ट सेल्फी लेने की कोशिश करता है।

आजकल के मोबाइल में कैमरे पहले से एडवांस और अच्छी क्वालिटी की फोटो ले सकते हैं। इसमें आपको फेस क्लीनर का फीचर भी मिल जाते हैं लेकिन फोटो में अलग-अलग इफेक्ट डालकर उसे बेहद खूबसूरत बनाने जैसे फीचर नहीं मिलते हैं।

ऐसे में हम सोचते हैं कि सेल्फी लेने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है। जिससे आप अपनी फोटो में इफेक्ट डालकर एडिटिंग करके फोटो तैयार कर सकें। अगर आपको नहीं पता है तो आज हम आपको Best Selfi Cemra App Download करने की जानकारी देंगे।


Android Phone के लिए सबसे अच्छा Selfi Or Beauty Cemra App ?


वैसे तो इंटरनेट पर ढेरों Photo editing App है लेकिन हम यहां पर आपको केवल ऐसे कैमरा ऐप की जानकारी देंगे। जिसमें आपकी इच्छा लायक सभी फीचर मौजूद हो। जिससे एक अच्छी सेल्फी ले सकें और उसमें एडिटिंग कर सकें।

यहां पर बताए जाने वाले कैमरा ऐप आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जिनके लिंक सभी app के Title में मिल जायेंगे। जहां से आप इन्हें आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं बेस्ट सेल्फी लेने वाला कैमरा ऐप कौनसा है। 


Android के लिए Best Beauty And Self Camera App ?


selfie, beauty, filter Cemra App की List

दोस्तों यहाँ पर आपको Selfi लेने वाले और Face की Beauty को edit करने वाले सभी app की जानकारी दी है। जिनके करोडो में डाउनलोड है तो देर किस बात की पसंद कर लीजिये इनमे अपना Best App और शुरू करिए अपनी फोटो की एडिटिंग।

YouCam Perfect – Photo & Video Beauty Editor

YouCam Perfect सबसे अच्छा ब्यूटी और सेल्फी फोटो एडिटिंग ऐप है। इसे अब तक 10 करोड़ से भी ज्इयादा लोग डाउनलोड कर चुके है।

रेटिंग की बात करें तो 4.3 की रेटिंग मिली जो काफी अच्छी है जो ये बताती है कि आपकी सेल्फी में ये चार चाँद लगा देगा।

इसमें आप ढेरों Templates, Effects और Filter के साथ अपनी फ़ोटो को एडिट कर सकते हैं। यह ऐप आपकी फोटो को सुंदर बनाने के साथ Blemishes और झुर्रियों को हटाता है।

B612 Camera&Photo/Video Editor

Candy selfie एक Popular app है जिससे एक सुंदर सेल्फी ले सकते है। इसे अब तक 50 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके है जो बहुत बड़ी संख्या है।

सेल्फी फोटो के साथ इसमें आपको एक best Beauty Cemra App भी है। इसमें आपको Selfie makeup के लिए Tool भी मिलता है। जिससे आप अपने चेहरे को सुंदर बना सकते है।

Candy selfie -beauty camera, sweet selfie

Candy selfie से आप सुंदर सेल्फी फोटो ले सकते है। इसमें आपको ब्यूटी कैमरा ऐप भी मिलता है। इसका उपयोग करना बेहद आसान है। इसमें आपको बेहतर Selfie makeup Tool दिए गये।

Snapchat

ये पोपुलर एप्लीकेशन है। इसकी जो सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें आपको कैमरा के साथ चैटिंग फीचर दिया गया है। फोटो की सुन्दरता बढ़ाने के लिए इसमें आपको बहुत सारे इफ़ेक्ट और फिल्टर मिलते है। इसमें आपको हर दिन नए नए फ़िल्यटर मिलते है।

Retrica – The Original Filter Camera

Retrica शानदार एप्लीकेशन है। इसमें आपको अलग अलग फिल्टर मिलते है। साथ ही इसमें आपको ब्यूटी कैमरा ऐप मिलता है जो आपकी फोटो में चार चाँद लगा देता है। इसमें आपको कई प्रकार फीचर मिलते है। जैसे aspect ratios, zoom blur effects और time stamp आदि। इसके फीचर कितने अच्छे है ये आपको इसे यूज़ करने से पता चल जाएगा।

Perfect365 Makeup Photo Editor

Perfect365 एक Photo Makeup App है। इसमें आप अपनी फोटो को बहुत ही जल्दी और कम समय में खूबसूरत बना सकते हैं। इसमें आपको फोटो में फ़िल्टर और इफ़ेक्ट डालने वाले टूल मिलते है।

Visage Lab – face retouch

Visage Lab app की मदद से आप चेहरे से पिंपल्स और झुर्रियों को हटा सकते है। साथ ही आंखों को खुबसूरत और सुंदर बना सकते है।

इसके लिए आपको फोटो स्टूडियो पर जाने की जरूरत नहीं है। इसमें आप अपने फेस के किसी भी पर्सनल भाग में एडिटिंग कर सकते है।

Makeup Camera-Selfie Beauty Filter Photo Editor

जैसे की नाम से पता चलता है। ये मेकअप और सेल्फी ब्यूटी एडिटर वाला ऐप है। जिसमें कई आकर्षक इफ़ेक्ट और फ़िल्टर दिए गए है। इसे यूज़ करना बहुत ईजी है। इसमें आप अपनी फोटो को बहुत सुंदर बना सकते है।

Beauty Plus – Sweet Camera & Face Selfie

Beauty Camera Plus ये एप्लीकेशन भी चेहरी की ब्यूटी को संवारने के लिए बनाया गया है। इस ब्यूटी  कैमरा ऐप से आप एक खुबसूरत सेल्फी क्लिक कर सकते है। बाकी आप अपने हिसाब से क्लिक की गई सेल्फी में फ़िल्टर लगाकर और भी सुंदर बना सकते है।

HD Selfie Beauty Camera

HD Camera Selfie Beauty Camera ये सेल्फी लेने के साथ ब्यूटी कैमरा का भी काम करता है। जब आप अपनी फोटो क्लिक करते तो आपके चेहरे के दाग-धब्बे आटोमेटिक साफ़ हो जाते है। जिससे चेहरा क्लीन हो जाता है जो देखने में ऐसा लगता है। जैसे natural cemera से फोटो ली गई है।

Beauty – Selfie Camera

यह एक सेल्फी और ब्यूटी कैमरा ऐप है, जो आपकी फोटो को अधिक सुंदर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। सभी mobile सेअँधेरे में फोटो साफ़ नहीं आती है।

मगर आप इस एप्लीकेशन की सहायता से अंधेरे में भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते है। इस एप्प की मदद से आप फेस को गोरा चिट्टा बना सकते है।

Pretty Makeup – Beauty Photo Editor Selfie Camera

इस app में stickers और beauty effects के साथ सेल्फी लेने का फीचर है। इसमें आपको बहुत शानदार  इफ़ेक्ट मिलते है।

आप अपने hairstyle को face के hisab से adjust कर सकते हैं। साथ ही आप hairstyle का color बदल सकते है। इसमें वे सही फीचर्स मौजूद हैं जो एक ब्यूटी ऐप में होते है।

Selfie – Beauty Camera & Photo Editor

ये सबसे बेस्ट सेल्फी और ब्यूटी कैमरा ऐप है। इसमें आपको Photo Editing, Stickers और अन्य कई feature मिलते है। इसमें लड़कियों के लिए ब्यूटी फिल्टर हैं जो आपकी तस्वीरों को खुबसूरत बनाते हैं।

Beauty– Best Selfie Camera & Photo Editor

अगर आप अपने फेस को खुबसूरत बनाना चाहते है तो ये ब्यूटी कैमरा ऐप है आपके बहुत काम का है। इसमें आप अपनी फोटो को सुंदर बना सकते है। इसमें आपको रोज नए फिल्टर मिलते हैं।

Camera360: Selfie Photo Editor with Funny Sticker

Camera360 अब तक का सबसे पुराना और पोपुलर ब्यूटी कैमरा ऐप है। इससे आप फ्री में फोटो की editing कर सकते है।

इसमें आपको सेल्फी और मेकअप फोटो एडिटर टूल मिलते है। कैमरा से फोटो लेते समय फिल्टर और मेकअप set करके एक अच्लेछी सेल्फी ले सकते हैं।


conclusion


तो दोस्तों ये थे 15 selfie, beauty और filter वाले कैमरा app जिससे आप गजब की editing करके फोटो को बहुत सुंदर बना सकते है। जिसे देखकर हर कोई चौक जायेंगा। जैसा की मैंने आपको बताया इन सभी Camera App के करोड़ो में डाउनलोड है। जिससे आप ये अंदाजा लगा सकते है ये कितने popular है।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Android Ke Liye selfie, beauty, filter Wale Camera App (How to Best Camera app for Android) जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें धन्यवाद

ये भी पढ़े