PC में Folder /File कैसे Lock करें – Document Par Password Kaise Lagayen

PC में Folder /File कैसे Lock करें - Document Par Password Kaise Lagayen

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की पोस्ट में हम जानेंगे PC में Folder /File कैसे Lock करें – Document Par Password Kaise Lagayen

कंप्यूटर का इस्तेमाल हम आए दिन करते रहते हैं। जिनमें हम कई ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी रखते हैं जो हमारे लिए बहुत जरूरी होती है। अगर आप ऑफिस में काम करते हैं तो आपको एक पर्सनल कंप्यूटर यूज करने के लिए दिया जाता है लेकिन कई बार इसका इस्तेमाल दूसरे एंपलॉयर्स भी करते हैं।

ऐसी स्थिति में अपनी और Office की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए अपने डॉक्यूमेंट है और फाइल पर पासवर्ड लॉक लगाना चाहते हैं ताकि कोई आपकी फोल्डर को नहीं खोल पाए तो आज की पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाली है।


Computer Folder /Fileको कैसे Lock करें


दोस्तों इस पोस्ट में हम पीसी की फाइल प्रोटेक्टेड करने के 2 तरीके सीखेंगे। पहले तरीके में हम बिना सॉफ्टवेयर के पीसी में लॉक लगाना सीखेंगे और दूसरे तरीके में बिना सॉफ्टवेयर के लैपटॉप या पीसी में लॉक कैसे लगाएं के बारे में जानेंगे।

दोस्तों mobile के लिए तो कई App मिल जायेंगे मगर pc पर अपनी इच्छा से हर जगह पासवर्ड नहीं है लगा सकते हैं अगर आप भी किसी भी फाइल पर पासवर्ड लगाना चाहते हैं तो चलिए बिना समय गंवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं PC or Laptop Me Folder par Password lock kaise Lagayen


Software से Laptop में Folder Password कैसे लगायें


दोस्तों यहां पर हम जो पहला तरीका सीखेंगे वह सबसे आसान तरीका है इसमें आपके फोल्डर को ज्यादा सुरक्षा मिलती है बस इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा जो बहुत ही छोटी सी साइज का है

दोस्तों यहाँ हम आपको WinRAR सॉफ्टवेयर के जरिए कंप्यूटर फोल्डर को लॉक करना सिखाएंगे, WinRAR का नाम अपने जरुर सुना होगा इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं

ये सबसे Popular  Software है इसके Worldwide 500 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं और जैसा की मैंने आपको बताया इसकी size काफी छोटी है तो चलिए जानते Computer में Folder पर Password कैसे लगाएं

  • अपने कंप्यूटर से ब्राउज़र ओपन करें और Google में WinRAR Software लिखकर सर्च कर लें।
  • अब आपके सामने www.win-rar.com की Website दिखाई देगी, इसे ओपन कर लें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Download WinRAR का बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लें। या फिर आप निचे दिए Link से इस Software को डाउनलोड कर सकते हैं।

winrar file download

Download : WinRAR

  • सबसे पहले WinRAR Software को install कर लीजिये।

install winrar file

  • अब जिस folder पर लगाना चाहते है, उस folder पर Mouse के cursor को लेजाकर Right क्लिक करें और Add to archive पर क्लिक करें।

add to archive

  • Add to Archive पर क्लिक करने के बाद एक window Open होगा। यहाँ आपको नीचे Set Password पर click करना है।

set password

  • Set Password पर क्लिक करने के बाद नया window खुलेगा। यहाँ आपको दो box दिखाई देंगे। इसमें अपने document या folder का जो भी password रखना चाहते वो डालें और OK पर क्लिक करे फिर दूबारा Ok पर क्लिक करें।
  • अब आपके फोल्डर की एक Zip File बन जाएगी, जिसमें उस Folder का सारा डाटा Transfer हो जायेगा। पहले वाली file को Delete कर सकते है।
  • अब file को extract करने के लिए पासवर्ड डालें, इसके बाद आप अपने डाटा का उपयोग कर सकते है।
  • अब कोई भी इस डॉक्यूमेंट को खोलेगा तो password डालें बिना खोल नहीं सकता हैं चाहे वो computer का कितना भी बड़ा कलाकार ही क्यों नहीं हो।

तो दोस्तों इस तरह computer के folder पर password प्रोटेक्शन लगा सकते है। ये सबसे आसान तरीका था जो मैंने आपको बताया है। अब हम Without software pc folder lock करना सीखेंगे।


How to lock pc folder without Software


दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बिना किसी सॉफ्टवेयर के फाइल या फोल्डर को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

right click on file folder

  • कंप्यूटर या लैपटॉप के जिस फोल्डर को Lock करना चाहते हैं। उस पर Right Click करें और Properties पर क्लिक करें।

pc file lock setting

  • Properties पर click करने के बाद आपको Security पर क्लिक कर देना है।
  • अब Administrators वाले ऑप्शन को चुनें और Edit पर click करें।
  • इसके बाद Dany वाले ऑप्शन के निचे के सारे बॉक्स में Tick कर दें और Apply पर क्लिक कर दें। फिर ok और फिर ok करें।

अब आपके आपकी फाइल को कोई भी ओपन नहीं कर पायेगा और ना ही उसके नाम को Rename कर पायेगा और ना ही उस फाइल को Delete कर पायेगा।


Computer में Folder को Unlock कैसे करें


अगर आप पासवर्ड लगायी हुई फाइल को Access करना चाहते हैं तो इसे फिर से Unlock करना पड़ेगा और अनलॉक करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

  • जिस file पर पासवर्ड लगाया था फिर से उस पर पर Right Click करें और फिर से Properties के ऑप्शन में जाएँ।
  • इसके बाद Security पर जाएँ और Administrators के ऑप्शन पर क्लिक करके Edit पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ से फिर से Deny के ऑप्शन में पर जाए और जितने Tick किये थे उन्हें Untick कर दें। इसके बाद पासवर्होड हट जाएगा।
  • इसके बाद आप बिना password के Documents का आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

conclusion


तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने सीखा की Pc /laptop की file folder lock कैसे करते है unlock कैसे करते है। अगर आपको अपने कंप्यूटर में किसी भी फोल्डर को Lock या Unlock करने में कोई भी दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। जिससे हम आपकी सहायता कर सके।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट PC में Folder /file पर लॉक कैसे लगाएं (How To Lock Folder In Pc) जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें