computer me screenshot kaise le नमस्ते दोस्तों आज हम जानेगे की अपने Computer और Laptop में screenshot कैसे लेते है अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।
computer की screenshot लेने करने के कई कारण होते है। जैसे इन्टरनेट पर कई ऐसी photos या Text होते है, जिसे हम save या copy नहीं कर सकते है।
इसके अलावा कई बार हमे bank के लेन-देन या Document की जानकारी भेजनी होती है तब screen shot लिया जाता है ताकि जानकारी को तुरंत भेजा जा सकें इससे हमे लिखने जरूरत नहीं पड़ती है।
हम अधिकतर सबूत दिखाने के लिए या mobile से किया हुआ पेमेंट, कोई मेल या कोई भेजी गयी जानकारी भेजने के लिए करते हैं। जिसके लिए हम screen capture करने की जरूरत पड़ती है।
अगर आपको भी इसकी जानकारी नहीं हैं तो आज का ये आर्टिकल आपकी परेशानी दूर कर देगा क्योंकि आज के बाद आप आसानी से screen shot ले सकेंगे।
how to take a screenshot on computer
दोस्तों मोबाइल की स्क्रीनशॉट लेना बहुत आसान है क्योंकि सभी मोबाइल में लगभग एक ही तरीका होता हैं स्क्रीन कैप्चर करने के बाद photo या image में convert होकर gallery में save हो जाती हैं।
Computer या Pc में लेने के लिए आपको छोटा सा काम करना होता है वो सभी यहाँ मै आपको Step by step बताऊंगा। बस मेरा निवेदन है कि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको Pc ka Screenshot Lene Ka Tarika जान सकें तो चलिए बिना समय गवाएँ शुरू करते है।
pc में windows 7, 8, 10 से screenShot कैसे लें
Computer में स्क्रीन कैप्चर करने के लिए आपको कुछ नहीं करना है क्यूंकि लगभग सभी computer में Keyboard पर Print Scrn/SysRq का बटन होता है बस आपको बटन पर click करें या Ctrl + Print Scrn और Window Logo Key + PrtScn button का use करें इसमें पक्का हो जायेगा।
स्क्रीन शॉट लेने के बाद आपको अपने pc में search बार में जाए और वह टाइप करें paint इसके और अपना Paint app open हो जायेगा। अब आपको keyboard से key Ctrl + V दबाकर पेस्ट कर दे इसके बाद आपका screen shot paint आ जायेगा निचे photo में आप देख सकते है।
अब इस screen shot का jpg, photo, image बनाने के लिए ऊपर लेफ्ट साइड में File पर क्लिक करें Save as पर क्लिक करें।
अब यहाँ आपको Save as type पर क्लिक करना और jpg को select करना और फिर save पर क्लिक कर देना है आपका jpg format सेलेक्ट करके save हो चूका है। अब आप इसे whatsapp या मेल के जरिये किसी को भी भेज सकते है।
ये भी पढ़े
Window 7 में Snipping Tool Se Screen Capture लेने का तरीका
दोस्तों अगर आप window 7 का उपयोग कर रहे है तो निचे बने गोल window के icon पर क्लिक करें या Ctrl और Alt बटन के बीच वाले window के बटन पर क्लिक करें।अब एक बॉक्स खुलेगा अब एक लिस्ट मिलेगी जिसमे आपको Snipping Tool मिल जाएगा।
अगर search बार में Snipping Tool type करना है। इसके बाद Snipping Tool पर क्लिक करें और इसे open करें। अब Snipping Tool का एक box खुलेगा।
यहाँ आपको New बटन पर क्लिक करना है। New पर क्लिक करते ही स्क्रीनशॉट आ जायेगा। अब माउस के Right बटन को दबाते ही Snipping Tool App ओपन होगा।
जिसमे आपके द्वारा लिया गया screen shot दिखाई देगा। इसे save करने के लिए file पर क्लिक करें और फिर save as और save करें।
Window 10 में Snipping Tool से Screenshot लेने का तरीका
दोस्तों अगर आप window 10 का इस्तेमाल कर रहे है तो Ctrl और Alt दोनों के बीच मौजूद window के बटन और S बटन को दबाये आपके सामने search बार खुलेगा।
यहाँ भी आपको Snipping Tool search करना है और फिर Snipping Tool app को open करना है New पर क्लिक करना है और mouse का right button क्लिक करना है।
Snipping Tool App आपके द्वारा लिए हुए screenshot के साथ खुल जायेगा जिसे आप save कर सकते है।
स्क्रीनशॉट इमेज को वर्ड में कैसे सेव करें?
- आप प्रिंट स्क्रीन + विंडो की दबायें
- अब Microsoft Word ओपन करें
- अब वर्ड पेज पर Ctrl + V करके पेस्ट करे या mouse से Right क्लिक करें और past option का चुनाव करे। capture photo को save करने के लिए file पर click करें और save करें।
सबसे पहले Lightshot सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें जो बिलकुल फ्री है। इसे अपने Laptop/PC में Download करें और फिर इंस्टॉल करें। इंस्टॉल होने के बाद आप अपने लैपटॉप का PrtScn बटन दबायें। PrtScn बटन दबाते ही screen डार्क हो जायेगी।
अब अपने mouse का right बटन दबाये रखे और जितनी screen capture करना चाहते है उतना एरिया select करें। screen select करके छोड़ देना है। इसके बाद एक tool box खुलेगा यहाँ आपको कुछ नहीं करना है।
आपको Ctrl + S short key का उपयोग करना है। आपका screenshot automatic Computer की मेन desktop screen पर save हो जायेगा यहाँ से आप इसे copy करके अपने फोल्डर में past कर सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस तरह से आप computer या pc का screenshot ले सकते है। आशाः करता हूँ अब आपको पता चल गया होगा की Pc mein Screenshot Kaise Lete Hain
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी जानकारी जरुर पसंद आये होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। तो मिलते है अगले आर्टिकल में ऐसी ही किसी नयी जानकारी के साथ जय हिंदी जय भारत
ये भी पढ़े