दोस्तों कई बार हमें पीडीएफ के वर्ड को निकालने की जरूरत पड़ती है ताकि हम उस में कुछ करेक्शन करके उसे Editable बना सकें।
इंटरनेट पर वैसे तो बहुत सारे Pdf To Text Extract करने वाली वेबसाइट है। लेकिन यहां पर मैं आपको 3 Best तरीका बताऊंगा।
जिसमें आप किसी भी तरह की फाइल हो चाहे वो Scanned की हुई हो उसमे से आप हिंदी और इंग्लिश दोनों टेक्स्ट को कन्वर्ट कर सकते हैं।
ऑफिस के अलावा कई बार हमें पर्सनल यूज़ के लिए भी पीडीएफ को कन्वर्ट करने की जरूरत होती है लेकिन हमें पता नहीं होता है कि पीडीएफ को वर्ड में कैसे बदलें।
PDF को text में Change कैसे करें ?
दोस्तों अगर आप Image /Photo Se Text Kaise Nikale तरीका सीखना चाहते हैं तो इस बारे में हमने पहले ही पोस्ट लिख दी है। इसका लिंक नीचे दिया है। यहां से इस पोस्ट को आप पूरा पढ़ सकते हैं।
Image को Text में 6 तरीको से बदलें (How To Convert Image To Text)
दोस्तों इस पोस्ट में जो तरीका बताया है उसमें आप फाइल से text ही नहीं बल्कि एमएस वर्ड में बनाई गई Table और उसके साथ के सभी फॉर्मेट को भी कन्वर्ट कर सकते हैं। तो चलिए बिना समय गवाएं क्यों करते हैं और जानते हैं pdf ko Word me Change Kaise karen
Google Drive से PDF File को Word में Convert कैसे करें ?
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर से https://drive.google.com/ पर जाएं।
- इसके बाद New + पर जाएं।
- अब File Upload पर क्लिक करें।
- अब जिस पीडीएफ फाइल को वर्ड में कन्वर्ट करना चाहते हैं, उस पीडीएफ को सेलेक्ट करें।
- फाइल अपलोड होने के बाद पीडीएफ पर राइट क्लिक करें।
- अब Open With क्लिक करें और Google Doc पर क्लिक करें।
- कुछ समय बाद आपकी पीडीऍफ़ वर्ड में कन्वर्ट हो जाएगी।
JPG को Portable Document Format में कैसे Convert करें
Mobile से Pdf को Word में कैसे बदलें ?
दोस्तों अब मैं आपको जो वेबसाइट बता रहा हूं, यह बहुत अच्छी वेबसाइट है। इसमें 100 प्रतिशत सही text extract होते है। मगर इसमें केवल English के text ही कन्वर्ट होते है।
दोस्तों अगर आपके पास ऐसी पीडीएफ फाइल है, जिसमें टेबल बनी हुई है और कई फोटो डाली हुई है तो वह सभी extract होकर MS Word Document में आ जाएगी। तो चलिए जानते हैं।
- सबसे पहले अपने Computer या Mobile से गूगल क्रोम ओपन करें।
- अब गूगल सर्च में टाइप करें onlineocr.net/
- अब इस वेबसाइट को ओपन करें।
- यहाँ Select File पर क्लिक करें और अपनी पीडीएफ फाइल को अटैच करें।
- इसके बाद Convert पर क्लिक करें।
- अब नीचे Download फाइल पर क्लिक करें।
- आपकी फाइल वर्ड में कन्वर्ट हो चुकी हैं।
- अब आप pdf file text में edit कर सकते है।
PPT को Video में Convert कैसे करें (make a ppt into a video)