Onilne Twitter Se Video Download Kaise Kare

Onilne Twitter Se Video Download Kaise Kare (twitter to mp4)

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Techno lakhera ब्लॉग पर आज मै आपको internet par Twitter se Video Download Kaise Kare के बारे में आसान सा तरीका बताऊंगा। 

दोस्तों Twitter वेबसाइट एक social Media Network जिससे दुनिया के बड़े बड़े नामचीन आमिर लोग भी जुड़े हुए है। इस नेटवर्क पर दुनिया के सभी बड़े लोग आये दिन कुछ ना कुछ tweet करते रहते है साथ ही लोगो अपने दोस्तों और परिजनों से जुड़े रहते है।

एक ही ट्विटर से हमे कई प्रकार की जानकारी मिल जाती है। जैसे समाचार, खेल-कूद या गंभीर मुद्दे पर बना मीम। इस website पर यूजर अपने विडियोऔर photo post करते है।

Twitter पर आप किसी भी सेलेब्रिटी से जुड़ सकते है क्योंकि इसमें फेक account का आसानी से पता चल जाता है इसलिए इसमें हमे जो जानकारी मिलती है वो केवल ऑफिसियल व्यक्ति के account से मिलती है जो बिलकुल सही होती है इसलिए लोग Twitter Se Video Save karne ka tarika धुंधते रहते है।


Mobile में save कैसे करे twitter के video


दोस्तों वैसे इन्टरनेट पर काफी सारे Twitter Se CLip Download karne ka App और Website मौजूद है, जहाँ से Twitter Video की Save कर सकते है।
इसके आलावा आप image, Gif animation भी Android की Gallery में save कर सकते है। इसके लिए आपको किसी apk की जरूरत नहीं है। ट्विटर के विडियो को आप केवल एक website की मदद से भी डाउनलोड सकते है।
दोस्तों इन्टरनेट पर जितने भी बड़े Social Media network है। वे क्लिप डाउनलोड करने की कोई सुविधा नहीं देते पर वे link उपलब्ध करवाते है जिसे आप copy किसी दुसरे को शेयर कर सकते है 

twitter के Video Download कैसे करें 


दोस्तों सबसे पहले अपने twitter account में login हो जाए। अब जिस भी video को आप डाउनलोड करना चाहते है। इसे प्ले करें।

यहाँ आपको निचे तीर का निशान दिखाई दे रहा होगा इस पर click करें। एक box खुलेगा यहाँ आपको Copy link to Tweet पर click करके link कॉपी कर लेना हैं।

copy twitter video link

इसके बाद सबसे पहले आपको अपने browser में google में निचे बताये गये कीवर्ड को टाइप करें 

past Twitter video link in website search box

जब आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो ये वेबसाइट कुछ इस तरह की होगी इसमें आपको एक search करने box दिखाई देगा।

अपने mobile या computer में कॉपी किये link को इस डब्बे में पेस्ट कर कर देना है और फिर mp4 पर click करें। इसके  बाद आपके video की automatic Downloading चालू हो जाएगी जो मोबाइल में save हो जायेगा।


twitter से Video Download करने का तरीका


वैसे तो इन्टरनेट पर ढेरो ऐसी website है जो आपको ट्विटर के विडियो को save करने की सुविधा देती है। अगर आप google में twitter video download लिखकर search करेंगे तो आपके सामने लम्बी list आ जाएगी।

दोस्तों यहाँ आपको website बताने का एक भी मकसद है की आपको किस तरह से विडियो save करना है बाकि अगर website में कुछ दिक्कत आये तो दूसरी website को try कर सकते है।  लेकिन ऐसे कम चांस होते है विडियो का लिंक काम नहीं करें।

हमारी अगली जो website है वो है tभी अच्छी है। जब आप इसके होम पेज पर जायेंगे तो आपको यहाँ search बॉक्स में लिंक को past करें और फिर साइड में download पर क्लिक करें।

twitter video save karne wali website

इसके बाद आपके सामने विडियो की quality के हिसाब से सेव करने के अलग-अलग लिंक आयेंगे।

यहाँ आपको download video पर अपनी ऊँगली दबाये  रखना है फिर एक बॉक्स खुलेगे इसमें आपको save link पर क्लिक करना है इसके विडियो download होना शुरू हो जायेग।

save as video

दोस्तों इस बताये गये तरीके से आप twitter से mp3, mp4,और hd एनिमेशन डाउनलोड कर सकते है। यहाँ पर आपको ट्विटर से विडियो डाउनलोड करने वाली अच्छी वेबसाइट है बताई है वैसे और भी कई सारी website मौजूद है। अगर आपको यहाँ से विडियो सेव करने में कोई दिक्कत आये तो आप किसी दूसरी website से try करें।

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पता चली गया है होगा की ट्विटर पोस्ट को डाउनलोड कैसे करें पहले ऐसी website इन्टरनेट पर कम मौजूद थी जो आपको लिंक से विडियो डाउनलोड करने के लिए देती थी मगर अब इनकी कोई कमी नहीं है।

अब आप आसानी से ट्विटर से विडियो को मोबाइल की गैलरी में आसानी से सेव कर सकते है उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल को पढने के बाद twitter से video Download करना सीख गये होंगे तो मिलते है अगले आर्टिकल में धन्यवाद।

ये भी पढ़े 

Leave a Comment