Microsoft word Document file को pdf में Convert कैसे करें (Word To pdf)

Ms Word ko Pdf mein Convert kaise karen

नमस्ते दोस्तों आज हम सीखेंगे Microsoft Office के Ms Word ko Pdf mein Convert kaise karen, ms word ki file ko pdf kaise banaye दोस्तों अगर आप office में work करते है तो आपको कुछ file पीदीएफ में भेजनी पड़ती है

कई बार word की file को जब pendrive या mail पर किसी को भेजते है तो दुसरे computer में open करने पर सही format में ओपन नहीं होती है इसका कारण ms offce का अपडेट नहीं होना है 

MS Word 2007 में बनाए गए Word Documents को हम सीधे पीडीऍफ़ फॉर्मेट में Save नही कर सकते हैं. क्योंकि MS Office 2007 में ये सुविधा नही है.


Internet Se word to pdf Kaise Banaye 


हम सभी जानते हैं पीदीएफ सबसे ज्यादा प्रचलित एवं उपयोग होने वाला File Format हैं. इसलिए अधिकतर लोग दस्तावेजों को इसी Format में बनाना तथा प्राप्त करना पसंद करते हैं.

MS Office 2007 में Word Documents में एक अलग से driver को install करना होता है जिसके बारें में हम बाद में जानेगे सबसे पहले Internet से Online किसी भी word file को pdf file में कैसे Convert कैसे करे इसे सीखेंगे

दोस्तों इस Tutorial में हम आपको Word 2007 Documents को PDF Format Me Convert karne ka Tarika Step by step बताऊंगा आप चाहे computer या mobile से करे दोनों का तरीका एक ही रहेगा इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े तो चलिए शुरू करते है


किसी भी word file को pdf में कैसे बदले


दोस्तों सबसे क्रोम ब्राउज़र ओपन करे और गूगल में सर्च करें ilovepdf.com या smallpdf.com ये दोनों वेबसाइट बहुत शानदार है इन दोनों में किसी को भी ओपन कर सकते है 

वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको यहाँ आपको कई विकल्प दिखाई देंगे इसमें आपको word to pdf  पर click करना है

word to pdf

word to pdf पर click करने के बाद select word file पर click करना है

select word file

select word file पर click करने के जिस भी pdf में change करना कहते है उस पर click करके attached करना है

attached word word की फाइल को attached करने के बाद अगला पेज ओपन होगा यहाँ आपको कुछ नहीं करना है convert to pdf  पर click करें

convert to pdf

convert to pdf पर click करने के बाद आपको अगले पेज में convert की हुई फाइल  download करने को मिलेगी तो आपको यहाँ simply download पर click करके फाइल डाउनलोड कर लेना है  इसके बाद आप फाइल को ओपन करके देख सकते है

download pdf


word document file को Offiline Pdf में  convert कैसे करें


अगर आपके computer में यह आप्शन नहीं आता है तो निचे दिए software को install करने के बाद आपको ये option आने लग जायेगा Computer में offline Convert करने के लिए सबसे पहले आपको google में जाना है और search करना है SaveAsPDFandXPS इसके बाद जो सबसे पहले नंबर की वेबसाइट खुलेगी उसे ओपन कर लेना है

यहाँ आपको SaveAsPDFandXPS software का download लिंक मिल जायेगा आपको इसे install कर लेना है ये बिलकुल फ्री है इसमें कोई ट्रायल नहीं होता है इससे आप जितने चाहे उतने word doc के convert कर सकते है 

अब आपको computer या laptop में अपने word की file को open करना है और इसे Save As करना है Save As Type click करना है यहाँ आपको कई सारे format दिखाई देने इसमें आपको पीदीएफ  पर click करना है 

इसके बाद आपकी word की file पीदीएफ में convert हो जाएगी अब आपको इन्टरनेट पर जाकर फाइल बनाने की जरूरत नहीं तो उम्मीद करता हूँ आपकी जो समस्या थी वो सोल्व हो गयी होगी अगर फिर भी कोई दिक्कत आये तो मुझे कमेंट करके जरुर बताये में आपकी पूरी सहायता करूँगा

तो दोस्तों आज हमने सीखा online और offline MS word file को pdf file में convert कैसे करे उम्मीद करता हूँ ये आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें धन्यवाद

Leave a Comment