Whatsapp को Android से iphone में कैसे Transfer करें

Whatsapp को Android से iphone में कैसे Transfer करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे अपने  Whatsapp को Android से iphone में कैसे Transfer करें

दोस्तों व्हात्सप्प  में हमारे सभी chat, photo, document और कुछ प्राइवेट जानकारी भेजी हुई होती हैं। ऐसे में यदि हम नए फ़ोन में व्हात्सप्प इनस्टॉल करते हैं तो उसमे कोई डाटा नहीं भेज सकते हैं इसलिए हम सोचते हैं की नए फोन में whatsapp data kaise laye

अगर अपने भी एंड्राइड फोन छोड़कर आईफोन खरीद लिया हैं लेकिन आपको नहीं पता की व्हाट्सएप को आईफोन में ट्रांसफर करने का तरीका क्या हैं तो इस पोस्ट के आखरी तक हमारे साथ बने रहें।

यहाँ हम आपको एंड्रॉइड से आईफोन में व्हाट्सएप डेटा कैसे ट्रांसफर करें के दो तरीके बताएँगे। जिससे आप अपने व्हाट्सएप की chat, Message का Backup Restore करके Iphone में Move या Send कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Whatsapp Ko Android Se iphone Me Kaise Transfer Karen


Whatsapp को Android से iphone में कैसे Transfer करें


Note :- व्हाट्सएप भेजने  के लिए आपका आईफोन रिसेट होना चाहिए अगर नया आईफोन लिया तो कुछ नहीं करना हैं।

व्हाट्सएप डाटा ट्रांसफर करने के लिए एक एप डाउनलोड करना होगा, जिसका नाम Move to IOS इसका लिंक मैंने नीचे दिए हैं। वहां से आप इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करें।

Download : Move to iOS

  • सबसे पहले अपने आईफोन को ऑन करे।
  • इसके बाद भाषा और कंट्री का चुनाव करें।
  • अब Setup manually पर क्लिक करें और Continue पर टैप करें।
  • इसके बाद iphone के Wifi को Internet से कनेक्ट करें।
  • अब अपने एंड्राइड मोबाइल को हाथ में लें और प्ले स्टोर से Move to IOS App को Install करें।
  • अब Agree, Continue, Agree, Don’t Send चरणों को पूरा करके IOS App का सेटअप करें।
  • इसके बाद Find your Code के सेक्शन में आने के बाद यही रुक जाएँ।
  • आईफोन में इन्टरनेट चालू होने पर Data & Privacy के पेज में Continue पर क्लिक करें और फिर Setup Later पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Don’t Use पर क्लिक करें।
  • यहाँ Move Data for Android पर क्लिक करें और Continue पर टैप करें।
  • Continue करने के बाद  आईफोन में आपको कोड एक दिखायेगा इसे नोट करें।
  • अब अपने हाथ में एंड्राइड फ़ोन लीजिये और Find your Code के नीचे Continue पर क्लिक करें। इसके बाद आईफोन में दिए कोड को डालें।
  • कोड डालने के बाद Connect पर क्लिक करें।  आपका एंड्राइड आईफोन से कनेक्ट हो जायेंगा।
  • यहाँ आपको कुछ विकल्प मिलेंगे Message, Contact, calendar, whatsapp, Photo gallery
  • इसमें whatsapp पर जाएँ और Continue पर क्लिक करें। Whatsapp iphone में Send हो जायेगा।
  • इसके बाद Continue Setup Iphone पर क्लिक करके आईफोन सेटअप कर लेना हैं।

अभी केवल डाटा ट्रान्सफर किया हैं इसके बाद chat, message और data का Backup restore कैसे करें इसके बारें में जानते हैं ।

Ek Mobile Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye


New  Phone पर Whatsapp Message को कैसे Transfer करें


आईफोन में व्हात्सप्प डाटा भेजने के बाद आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना हैं।

  • सबसे पहले आईफोन के एप स्टोर से व्हाट्सएप डाउनलोड करके इनस्टॉल करें।
  • इसके बाद व्हाट्सएप खोलें और नंबर रजिस्टर करें।
  • इसके बाद Backup या Restore के विकल्प का चुनाव करें और तब तक इंतजार करें जब तक Chat, video, photo और Message का Backup कम्पलीट नहीं होता हैं।
  • इसके बाद प्रोफाइल में नाम डालें और सेटअप पूरा करें।
  • बधाई हो आपका व्हाट्सएप आईफोन में मूव हो चूका हैं।

Google Drive से Whatsapp iphone में कैसे भेजें


दोस्तों गूगल ड्राइव से भी आप व्हाट्सएप को आईफोन पर ट्रान्सफर कर सकते हैं बस नीचे बताई आसान सी स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले अपने फोन के व्हाट्सएप के फोल्डर की जिप फाइल बनायें।
  • इसके बाद जिप फाइल को गूगल ड्राइव में अपलोड करें।
  • इसके बाद अपने आईफोन में गूगल ड्राइव से उसी जीमेल आईडी से लॉग इन करें। जिसमे  व्हाट्सएप के फोल्डर की फाइल अपलोड की हैं।
  • अब उस zip folder को डाउनलोड करें और फोन के इंटरनल स्टोरेज में पेस्ट कर दीजिये।
  • अब इस zip file को extract करें।
  • इसके बाद व्हाट्सएप इनस्टॉल करें और नंबर से रजिस्टर करें।
  • अब backup /restore करें। इसके बाद chat, photo. video और message इनबॉक्स में आज जायेंगे।

Transfer करने वाले Best App


  • AnyTrans for computer
  • PhoneTrans App

आज क्या सीखा


आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की Whatsapp ko Android se Iphone me kaise Bheje, Google Drive से Whatsapp kaise Iphone me Dale और Best Transfer App

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Whatsapp को Android से iphone में कैसे Transfer करेंजरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment