Whatsapp में Document के रूप में Photo कैसे send करें ?

Whatsapp में Document के रूप में Photo कैसे भेजे

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर आज कि इस पोस्ट में आपको बताएँगे Whatsapp में Document के रूप में Photo कैसे send करें ?

हम कई बार व्हाट्सएप जरुरी दस्तावेज भेजते रहते हैं। जिसमे पीडीऍफ़, वर्ड फाइल होते हैं। इनको जब हम भेजते हैं तो इनकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आती हैं। लेकिन जब हम किसी फोटो, इमेज या विडियो को भेजते हैं तो उसकी Quality कम हो जाती हैं। जिससे वो साफ़ दिखाई नहीं देती हैं।

दोस्तों फोटो की साइज़ कितनी भी बड़ी हो चाहे वो महंगे वाले कैमरे से क्यों ना ली हो व्हात्सप्प पर सेंड करने पर उसकी क्वालिटी कम हो जाती हैं। जिसका इस्तेमाल हम अपनी जरूरत के हिसाब से नहीं कर पाते हैं।

अधिकतर लोगों को पता नहीं होता हैं अगर Photo और Video को Document में Convert करके भेजी जाएँ तो वह बिलकुल वैसी ही सेंड होती हैं जैसी आपके मोबाइल होती हैं।

अगर आप ये सोच रहे हैं की फोटो को ऑनलाइन डॉक्यूमेंट में भेजने के लिए कन्वर्ट करने के लिए बोल रहा हूँ तो ऐसा नहीं हैं बल्कि जब  आप  व्हाट्सएप से फोटो या विडियो को भेजेंगे तो वह आटोमेटिक डॉक्यूमेंट फाइल फॉर्मेट में कन्वर्ट हो जाती हैं।

दोस्तों व्हाट्सएप में किसी भी फोटो या विडियो को डॉक्यूमेंट में भेजने का फीचर पहले से मौजूद हैं मगर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती हैं इसलिए वे सोचते हैं कि Whatsapp par kisi bhi photo video ko Document me kaise bheje

Ek Mobile Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye (Two Whatsapp Install in One Phone)


Whatsapp में Document के रूप में photos कैसे Send करें


दोस्तों व्हाट्सएप पर फोटो और इमेज  को डॉक्यूमेंट कैसे बनाएं इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेंगे तो चलिए शरू करते हैं और जानते हैं किसी भी Photo, video, Image, Picture को फाइल के रूप में कैसे भेजें।

Whatsapp में Document के रूप में Image कैसे भेजें

  • सबसे पहले अपनी व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • इसके बाद उस दोस्तों की चैट बॉक्स को खोलें, जिसे फोटो डॉक्यूमेंट के रूप में भेजना चाहते हैं।
  • अब चैट बॉक्स खुलने के बाद नीचे आपको कुछ आप्शन दियें हैं जैसे अटैचमेंट,रु और कैमरा
  • इसमें आपको नीचे दिए इस attachment  आइकॉन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको कई आप्शन दिखाई देंगे। इसमें आपको सबसे पहले वाले Document पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद Browse Other Docs…. पर क्लिक करें। यहाँ आपको सभी फोटो दिखाई देगी।
  • अब इसमें से आप जिस फोटो को डॉक्यूमेंट के रूप में भेजना चाहते हैं, उन्हें सेलेक्ट करें और उपर दिए Send के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी फोटो Without lose Quality के Send हो जायेगी।

तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी विडियो फाइल या फोटो की क्वालिटी घटायें व्हात्सप्प से भेज सकते हैं और इसके लिए आपको ज़िप फाइल या पीडीऍफ़ बनाने की भी जरूरत नहीं हैं।


iphone Me Photo ko Document kaise banaye


दोस्तों यदि आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें फोटो को भेजने का तरीका थोडा अलग होता हैं। इसलिए यहाँ हम आईफोन से फोटो को डॉक्यूमेंट में कैसे शेयर करें के बारें में बताएँगे।

  • सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सएप को ओपन करें।
  • इसके बाद नीचे प्लस + के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Document के आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Browse पर क्लिक करें और On My Iphone पर जाएँ।
  • इसके बाद फोटो वाले फोल्डर में जाएँ और उन फोटो को सेलेक्ट करें जिसे डॉक्यूमेंट में भेजना चाहते हैं।
  • इसके बाद Open पर क्लिक करें और फिर Send पर क्लिक कर दें।
  • आपकी फोटो व्हाट्सएप में फाइल के रूप में सेंड हो जाएगी।

तो दोस्तों इस तरह से हम किसी भी आईफोन में विडियो या पिक्चर को doc format में भेज सकते हैं। इसमें Picture Without Quality Losing के सेंड हो जाती हैं।

Whatsapp Par Large Video Send Kaise Karen (How to Send Long Video In Hind)


आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से बहुत ही आसान तरीके से सीखा की android और Apple iphone में Photo को Document के रूप में कैसे भेजें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Whatsapp में Document के रूप में Photo कैसे send करें ? जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत।

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment