without app के किसी भी Jio sim का balance कैसे check करें ?

Jio sim balance check कैसे करें ?

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में और आज की इस पोस्ट हम जानेंगे कि without app के किसी भी Jio sim का balance कैसे check करें ?

दोस्तों अगर आपके पास एंड्राइड या रिलायंस का keypad  वाला फोन है तो इस पोस्ट में आपको बिना ऐप के रिलायंस कंपनी के फोन का बैलेंस कैसे चेक करें की स्टेप by स्टेप जानकारी देंगे

एंड्राइड मोबाइल में काफी सारे विकल्प होते हैं जिससे आप पैसे चेक कर सकते हैं मगर जिन लोगों के पास जिओ का किपैड वाला फोन हैं वे सोचते हैं कि bina app ke data or paise kaise pata karen

तो चलिए दोस्तों बिना समय गंवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं  दोस्तों  आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि  jio balance kaise check kareतो चलिए शरू करते हैं


bina app के Jio Data balance कैसे check करें


रिलायंस के कीपैड फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर Message, USSD और Toll free Costumer Care Number इन तीन तरीकों से Jio sim में पैसे और data usage देख सकते हैं तो चलिए फ़ोन का internet  usage और validity पता करने के तरीकों को विस्तार से जानते हैं

पहला तरीका 

phone number in message

  • सबसे पहले ‘Messages का इनबॉक्स  खोलें।
  • इसके बाद Start a new chat/conversation पर जाएं।
  • आपको Message में टाइप करना हैं MYPLAN और इसे 199 पर send कर देना हैं।
  • मेसेज करने के कुछ समय बाद आपको एक sms प्राप्त होगा।
  • जिसमे आपको remaining data Usages और main balance की जानकारी बताई जायेगी।

दूसरा तरीका 

  • अपने से फोन से *2# डायल करें और कॉल बटन दबाएँ।
  • समय के बाद मोबाइल की स्क्रीन पर एक sms दिखाई देगा।
  • जिसमें आपको डाटा बैलेंस और बचा हुआ इन्टरनेट दिखाई देगा।

तीसरा तरीका 

Jio Customer Care के Toll free पर भी कॉल आप डाटा और वैलिडिटी पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने फोन से 198 डायल करें और कॉल करें।
  • फीमेल की वौइस् में आपको डेटा प्लान की जानकारी दी जायेगी।
  • इसके बाद, आपको उस भाषा का चुनाव करना हैं, जिसे भाषा में ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करना चाहते हैं।
  • इसके बाद कॉल को कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से कनेक्ट करने वाले नंबर को चुने।
  • जब आपका कॉल कस्टमर केयर से कनेक्ट हो जाए, तब आप उनसे अपना Jio मोबाइल नंबर पूछ सकते हैं।

आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से जाना की अपने जिओ बैलेंस कैसे देखे और फोन में कितने पैसे हैं इसकी जानकारी ले सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट without app के किसी भी Jio sim का balance कैसे check करें ? जरुर पसंद आई होगी।अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment