zip file extract कैसे करें – Android Me Zip Unzip karne Wala App

zip file extract कैसे करें - Android Me Zip Extract karne Wala App

नमस्ते दोस्तों फिर से स्वागत है आपका टेक्नो लखेरा में और आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की Zip file extract या unzip कैसे करें। mobile से (how to open zip file in mobile)

आज इस पोस्ट में हमे ज़िप फाइल को खोलने का तरीका सीखेंगे। दोस्तों अगर आपको ये फाइल बनानी नहीं आती है तो zip file कैसे बनाये  जरुर पढ़े।

इस file को ओपन करने के लिए internet पर काफी सारे tool मिल जायेंगे जो कुछ ही समय में file को फोल्डर में convert कर देते है। मगर आज के टेक्येनोलॉजी के समय में यह सभी चीजे सदहरण हो चुकी है

आजकल सभी सुविधा एक मोबाइल में ही सिमित कर दी गयी है इसलिए आज के समय में mobile ही काफी है। जिसमे आप file unzip कर सकते है। आज इस पोस्ट में हम तीन तरीके से file को extract करना सीखेंगे।

  • Internet
  • Android phone
  • Computer /Pc /Laptop   

Files unzip Kaise Karen 


अगर आपके पास smart phone है तो आपको computer या laptop से file ओपन करने की जरूरत नहीं क्योंकि आजकल Extract karne ka app पहले से ही फ़ोन में इनस्टॉल होता है।

लेकिन अगर आपके मोबाइल में यह app नहीं है तो इसका लिंक में आपको पोस्ट में दे दूंगा वह से आप download करके इनस्टॉल कर लेना है तो चलिए शुरू करते है आज की पोस्ट और जानते है file को एक्सट्रेक्ट कैसे करें। 


कंप्यूटर में जिप फाइल कैसे खोलें 


दोस्तों कंप्यूटर से फाइल को खोलने करने के लिए सबसे पहले इन्टरनेट से WinRAR Software को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना हैं यह बड़ी आसानी से आपको वेबसाइट पर मिल जाएगा।

WinRAR Software इनस्टॉल होने के बाद  आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है। आपको बस अपनी जिप फाइल पर mouse से right click करना है और एक Extract Here  पर क्लिक कर देना है। नीचे मैंने फोटो में भी दिखाया है कुछ इस तरीके से।

zip file extract

Mobile में Zip File कैसे Open करे


Method 1. 

दोस्तों अगर आपके मोबाइल में पहले से file extrator मौजूद है तो आपको कुछ नहीं करना आपको केवल zip file पर click करना है। इसके बाद आपको extract here पर click करना है। आपकी file ओपन हो जायेगी।

Method 2. 

दोस्तों अगर आपके मोबाइल में ज़िप फाइल को खोलने वाला एप्लीकेशन नहीं है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए।

इसके बाद इसे ओपन करें। अनजिप करने के लिए जिप फाइल पर अपनी फिंगर से लॉन्ग प्रेस कीजिएगा। इसके बाद extract here पर click कर दीजिएगा आपकी फाइल ओपन हो जाएगी।

Download Extrator App


7z files Open कैसे करें


7z files को ओपन करने के लिए आपको 7z एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा इसका लिंक भी मैंने नीचे दिया है इस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना इसके बाद 7z files पर क्लिक करके ओपन कर सकते हैं

Download 7z Extractor App

 तो दोस्तों यह भी जानकारी जिप फाइल को ओपन कैसे करें। उम्मीद करता हूं अब आपको पता चल गया होगा कि zip file extract कैसे करते हैं। अगर आपको मेरी जानकारी थोड़ी सी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तो मिलते हैं अगले पोस्ट में जय हिंद जय भारत.

ये भी पढ़े 

Leave a Comment