आज के समय में ईमेल एड्रेस का सबसे ज्यादा इस्तेमाल मोबाइल में किया जा रहा हैं इसलिए अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं बना हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने लिए एक ईमेल अकाउंट तैयार कर सकते हैं।
गूगल मेल का इस्तेमाल सन्देश और डॉक्यूमेंट भेजने के लिए विशेष तौर से किया जाता हैं। इसका इस्तेमाल मोबाइल से लेकर बड़ी बड़ी प्राइवेट कम्पनी, सरकारी और छोटे बड़े उद्योग भी करते हैं।
ईमेल आईडी आज हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं, ये बात आप खुद भी जानते हैं कि बैंक, इमित्र, इंटरव्यू, ऑनलाइन फोरम या कोई भी जानकारी में आपसे गूगल की आईडी जरुर मांगी जाती हैं।
अगर आप नया एंड्राइड मोबाइल फोन लेते हैं तो उसमें आपको जीमेल आईडी का होना जरुरी हैं क्योंकि बिना इसके आप गूगल की सर्विस जैसे: यूट्यूब, प्ले स्टोर, मैप और कॉन्टेक्ट्स जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं।
हालाँकि आज के समय में सभी लोग पढ़े लिखे हैं जिन्हें इसकी जानकारी होती हैं मगर हमारे भारत में ऐसे भी लोग हैं जो टेक कि कम जानकारी रखते हैं इसलिए उन्हें पता नहीं होता हैं कि New Google Par Email ID Kaise Banaye
Gmail क्या हैं What is Google Mail in Hindi?
Gmail एक वेब-आधारित ईमेल सेवा हैं। जिसके द्वारा आप इंटरनेट पर ईमेल भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं। जीमेल बिल्कुल मुफ्त हैं। इसके लिए आपको एक भी पैसा फीस के रूप में नहीं देना हैं।
इसका का पूरा नाम (Full Form in Hindi) Google Mail होता हैं क्योंकि ये गूगल के द्वारा गया है। जीमेल को सन 2004 में सभी के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। उससे पहले ये केवल google team के लिए ही काम में लिया जाता था बाद में इसे पूरी दुनिया के लिए लांच कर दिया गया।
Google में Gmail id कैसे बनाये
जीमेल आईडी को आप कंप्यूटर या अपने मोबाइल दोनों से बना सकते हैं दोनों का तरीका एक जैसा हैं। बस आप नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करें।
ब्राउज़र खोलें :- सबसे पहले लैपटॉप या मोबाइल के क्रोम या किसी भी ब्राउज़र को खोलें और गूगल में टाइप करे ‘Create Your Google Account’ और सर्च करें। इसके बाद सर्च में आये रिजल्ट में सबसे पहले नंबर के परिणाम को खोलें।
अकाउंट का चुनाव करें:- अब यहाँ आपको तीन विकल्प मिलते हैं, जिसमें आप ये चुनाव कर सकते हैं कि आप किस प्रकार का खाता बनाना चाहते हैं। मगर आप For My Self को चुने और Next पर क्लिक करें। क्योंकि आप अपने लिए पर्सनल आईडी बना रहे हैं।
अपना नाम डालें:- अगले पेज में सबसे पहले फर्स्ट नेम और फिर लास्ट नेम डालें। जैसा की फोटो में बताया हैं इसके बाद Next पर क्लिक करें।
अपनी जन्म तिथि डालें:- अगली विंडो में अपनी डेट ऑफ़ बर्थ डालें और उसके बाद Next पर क्लिक करते हुए आगे की और बढ़ें।
यूजर आयडी बनाये:- अब यहाँ आपको अपना User Name बनाना इसके लिए अपना नाम डाले अगर ये किसी ने पहले लिया हुआ हैं तो अपने नाम में थोडा बदलाव करें और Next पर क्लिक करें।
अकाउंट का पासवर्ड चुने:- अगले पेज में खाता लॉग इन करने के लिए एक मजबूत पासवर्ड को बनाये दोनों डिब्बो में एक जैसी पासवर्ड डालें और Next पर क्लिक करें
मोबाइल नंबर डालें:- इसके बाद यहाँ अपना फोन नंबर डालें और Next करें क्योंकि यहाँ रजिस्टर किया हुआ नंबर आपके खाते को हैक होने पर वापस रिकवर करने में मदद करता हैं।
इंटर वेरिफिकेशन कोड:- आपके द्वारा डालें गये नंबर पर गूगल की तरह से मेसेज बॉक्स में एक ओटीपी प्राप्त होगा, उसे यहाँ enter करें और Next पर क्लिक करें।
रिकवरी ईमेल डालें:- खाते को रिकवर करने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति का ईमेल आईडी डालें या Skip करें। इसके बाद Review Your Account Info में कुछ नहीं करें और Next करें।
मेरी सहमती:- यहाँ आपको I Agree पर क्लिक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका जीमेल अकाउंट खुल जाएगा, जिससे आप मेल भेज सकते हैं और एंड्राइड फोन में लॉग इन कर सकते हैं।
अभी तक हमने कंप्यूटर के माध्यम से जाना कि Gmail id kaise banate hain computer mein अब हम जानेंगे Android mobile Me Google id kaise banaye।
phone mein Playstore id kaise banai jaati hai
अगर आपने नया Android फोन लिया हैं तो आप Email Account बनाकर फोन को setup कर सकते हैं। मोबाइल से मेल आईडी बनाने के लिए हमारे द्वारा गई स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने एंड्राइड की सेटिंग खोलें।
- इसके बाद पेज को स्क्रॉल करेंगे तो आपको Account & Sync का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- यहाँ Add Account पर जाएँ और फिर Google पर क्लिक करें।
- अगली विंडो में लॉग इन पेज में Create पर क्लिक करें और for my personal Use को चुने।
- इसके बाद उन्ही सभी स्टेप को फॉलो करें जो आपको कंप्यूटर के लिए बताई गयी हैं।
- सब कुछ हो जाने के बाद I Agree पर क्लिक करें।
बधाई हो अपने सफलतापूर्वक अपना फोन ईमेल आईडी से सेटअप कर लिया हैं। इस तरह से अपने फोन New Email Id Kaise Banaye
Email ID बनाने के लिए क्या चाहिए
मेल आईडी रजिस्टर करने के लिए मुख्यत हमारे पास मोबाइल नंबर, यूनिक यूजरनेम और एक मजबूत पासवर्ड होना जरुरी हैं। इसके आलावा आप कोई भी जानकारी डालकर अकाउंट को बना सकते हैं लेकिन हमारा यही कहना है की आप सही जानकारी डालकर अकाउंट बनाये ताकि खाते को खोने से बचाया जा सकें।
यह Google की फ्री Web-Based Email Service हैं. इसके लिए आज सभी के नीचे बताई निम्न चीजे होनी चाहिए।
- एक Computer या एक Smart Android Mobile
- इंटरनेट
- मोबाइल नम्बर
- थोडा तकनिकी ज्ञान की आवश्यकता होनी चाहिए
अगर आपके पास ये सभी चीजे उपलब्ध है तो आप चलिए फिर जीमेल आइडी बना सकते है।
निष्कर्ष
आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से बताया की कंप्यूटर, फोन और लैपटॉप से जीमेल आईडी या ईमेल अकाउंट कैसे बनाते हैं।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट New Gmail Account कैसे बनाएं जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना नहीं भूलें धन्यवाद
ये भी पढ़ें