Google Drive पर video, photos, files कैसे Upload करें

Google Drive पर video, photos Upload कैसे  करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Google Drive पर video, photos, files कैसे Upload करें।

जिस तरह आपको जरूरी चीजें सेव करने के लिए मोबाइल और पेन ड्राइव में स्टोरेज दिया जाता है। ठीक उसी तरह से गूगल में हम अपना सभी डाटा ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं।

यह मोबाइल और पेनड्राइव से काफी अच्छा है क्योंकि पेनड्राइव और मोबाइल खराब होने पर डाटा चला जाता है जबकि गूगल स्टोरेज में ये ऑनलाइन सेव किया रहता हैं जो हमेशा सुरक्षित रहता हैं।

ड्राइव में हम फोटो, पिक्चर, मूवी, वीडियो, एप्लीकेशन, डॉक्यूमेंट, आईडी जैसी सभी डिटेल को अपलोड करके सेव कर सकते हैं। अगर आप भी अपनी फाइल अपलोड करना चाहते हैं तो आसानी से अपने कंप्यूटर और मोबाइल से फाइल या फोल्डर को अपलोड कर सकते हैं।

मगर कई लोगों को गूगल ड्राइव में फाइल अपलोड कैसे करें कि जानकारी नहीं होती है। जिस वजह से वे इसका फायदा नहीं उठा पाते लेकिन आज की पोस्ट के पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा Drive me kisi bhi document ko Upload Kaise Karen

Google की Profile Picture Change कैसे करें


गूगल ड्राइव क्या है


गूगल ड्राइव, गूगल द्वारा बनाया गया जो यूजर को ऑनलाइन फ़ाइल भंडारण सेवा प्रदान करता है। इसमें यूजर application, file, folder, music song, video, document रखने के साथ कभी भी Send या Share कर सकता हैं।

G Dirve में गूगल डॉक्स, शीट और स्लाइड की सुविधा शामिल है, अगर आपके कंप्यूटर में ms office नहीं है तो आप ऑनलाइन Excel  spreadsheet, PPT, Paint जैसी कई सुविधाएँ का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक productivity Software हैं।


Google Drive  पर file Upload  कैसे करें


दोस्तों यदि आपके मोबाइल गूगल ड्राइव है तो आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर नहीं है तो पहले आपको प्ले स्टोर से इसे इनस्टॉल करना होगा या आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Download:- Google Dirve App


Mobile से Drive पर Video और Photo कैसे डालें


  • सबसे पहले अपने मोबाइल की File:Google Drive icon (2020).svg - Wikimedia Commons G Drive app खोलें।
  • इसके बाद  फोटो या फाइल को अपलोड करने के लिए नीचे दिए + के आइकॉन पर  पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा, जिसमे आपको कुछ विकल्प दिखाई देगें। इसमें आपको Upload पर क्लिक करना हैं।
  • अब मोबाइल के स्टोरेज से उस फोटो, फाइल या वीडियो को सेलेक्ट करें, जिसे सेव करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपकी द्वारा सेलेक्ट की गई फाइल फोटो अपलोड हो जायेगी।

Phone Number से Gmail id कैसे पता करें – Mobile Number से Google Account Find /Recovery कैसे करें


Folder कैसे Upload करें


दोस्तों आपको  फोल्डर अपलोड करना है तो उसे डायरेक्ट नहीं कर सकते हैं इसके लिए फोल्डर को RAR या फाइल में कन्वर्ट करना होगा। तब ही Folder अपलोड कर पायेंगे। अगर आपको zip या RAR फाइल बनाना नहीं आता है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल पढ़ें।

Zip File कैसे बनाये (how to creat zip file in Computer /Mobile )


Google Drive पर File कैसे Share करें


यह तरीका सबसे आसान है ड्राइव में किसी भी फाइल लिया डॉक्यूमेंट को सेव करने का

  • अपने मोबाइल के स्टोरेज या गैलरी में जाए। 
  • किसी भी फोटो, फाइल को सेलेक्ट करें और शेयर के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपके सामने कई एप्लीकेशन आएंगे जैसे व्हाट्सएप, जीमेल  इसमें गूगल ड्राइव के विकल्प पर क्लिक करे और Save पर क्लिक करें। 
  • आपकी फाइल अपलोड हो जाएगी

Computer से Drive पर File कैसे अपलोड करें


  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र से https://drive.google.com/ पर जाएँ।
  • इसके बाद Drive के डैशबोर्ड में दिए + New आइकॉन पर क्लिक करें
  • अब एक बॉक्स ओपन होंगा, इसमें File Upload विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपने कंप्यूटर से उस फाइल या फोटो को सेलेक्ट करें, जिसे आप ड्राइव में डालना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपकी फाइल ड्राइव अपलोड होकर सेव हो जायेगी।
  • अब इसे आप कभी भी अपने फोन या लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं।

कंप्यूटर या लैपटॉप के फोल्डर को अपलोड करने के लिए आपको RAR फाइल बनानी होगी और ये कैसे बनानी है।  इसका लिंक में आपको मैंने उपर दे दिया हैं।

Mobile से Google पर Photo कैसे डालें


conclusion


तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमे बड़े ही आसान तरीके से सीखा की मोबाइल और कंप्यूटर की सहायता से Drive me photo, folder, video, document, id, passport, music song app  ya file kaise dalen

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Google Drive पर video, photos, files कैसे Upload करें जरुर पसंद आई होगी।  अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़े 

Leave a Comment