जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज कैसे करें दोस्तों gmail एक मुफ्त सेवा है। जिससे करोडो उपभोक्ता जुड़े है। gmail जैसी सुरक्षा और सुविधाएँ किसी और कम्पनी के पास नहीं है। वैसे gmail के समकक्ष yahoo mail जरुर मोजूद है मगर फिर भी लोग gmail को ज्यादा पसंद करते है।
जीमेल का अधिकतर लोगो निजी कार्यो में उपयोग करते है इसलिए इसको सुरक्षित रखना भी जरुरी होता है क्योंकि निजी जानकारी में हम अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे: बैंक की जानकारी, पासवर्ड, पासपोर्ट, आईडी कार्ड आदि रखते है।
gmail Google का ही उत्पाद है इसलिए इसे कोई हैक नहीं कर सकता है, मगर gmail से बने हुए खाते जो हम बनाते है उसे कोई भी हैक कर सकता है। अगर हम gmail के पासवर्ड मजबूत और सुरक्षित नहीं बनायेंगे तो कोई भी उसे हैक कर सकता है।
किसी भी Email id के password कैसे बदले
अगर ऐसे में आपको लगता है की आपके पासवर्ड किसी ने देख लिए है या किसी को पता चल गया है तो उसे तुरंत चेंज कर लेना चाहिए
अपने खाते की सुरक्षा के लिए हमे कुछ समय के अन्तराल पर id के पासवर्ड बदलते रहना चाहिए। चाहे वो किसी भी प्रकार के account से सम्बन्धी हो जिससे हैकर अपने अंदाजे से उसे तोड़ न पाए।
Google Account ke password change karne ka tarika बहुत आसान है। बस आपको मेरे द्वारा बताये गये स्टेप को फॉलो करना है। ये में आपको computer /pc और mobile दोनों तरीको से बताऊंगा तो बिना समय गवाएं चलिए शुरू करते है।
Password क्या है
यह एक चाबी है जिससे आप अपने account को खोल सकते है। ये एक घर के चाबी की तरह है जिसे केवल आप ही खोल सकते है। gmail में आप अपने महत्वपूर्ण चीजे रखते है।
अगर ये चाबी किसी और के हाथ लग जाए तो वो आपके सभी महत्वपूर्ण जानकारी को चुरा सकता है इसलिए चाबी को सुरक्षित रखना भी हमारे ही हाथ में और ये ही काम gmail account में होता है इसलिए आप अपने gmail account को सुरक्षित रखे।
gmail id का password Reset कैसे करते है
see all setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई आप्शन आयेंगे। इसमें आपको Accounts and Import पर click करना है। अब आपको Change account settings के सामने change password पर click कर देना है।
इसके बाद आपके सामने लॉग इन पेज आएगा इसमें आपको अपने पुराने पासवर्ड डालकर वेरीफाई करना है या आप निचे दिए लिंक पर भी click कर सकते है।
Change My Password
|
जैसे ही आप लॉग इन करेंगे, अगला पेज अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते हैं अपने new password डाल कर change password पर click कर दीजिये। इसके बाद नया पासवर्ड डालकर account को login करके चेक कर सकते है।
Mobile phone se Email id ka password Change kaise kare
दोस्तों आज के समय में अधिकतर मोबाइल का ही प्रयोग होता है। आज भी ऐसे लोग है जिनके पास कंप्यूटर नहीं है मगर अधिकतर चीजो में कंप्यूटर से ज्याद तेज काम मोबाइल से कर सकते है।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस पोस्ट में मेने आपको mobile से ईमेल के password बदलने का तरीका बताया ताकि आपको आसानी रही तो आईये जानते है।
सबसे पहले आप अपने mobile में दिए गये gmail app को ओपन करे और सीधे हाथ के दिशा में अपने profile के icon पर click करें।
अब एक बॉक्स ओपन होगा यहाँ पर आपको Manage Your Google Account पर click करना है। अब अगले पेज में आपके सामने कई सारे आप्शन खुलेंगे, यहाँ आपको Personal Info पर click कर देना है।
personal info पर click करने के बाद थोडा निचे आये और यहाँ password पर click करें इसके बाद अगली स्क्रीन में पुराने पासवर्ड डालकर वेरीफाई करे और Next पर क्लिक करें next पर click करने के बाद अगले पेज में आप अपने new password डालकर सबमिट करें।
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की gmail id के password कैसे change करे। आगे भविष्य में अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए पूरी सवाधानी रखे ताकि आपको कोई परेशानी नहीं हो।
तो दोस्तों आज हमने सीखा की Google के password Reset, Recover कैसे करें अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो मुझे कमेंट करके जरुर बताये।
अगर आपके पास टेक से रिलेटेड कोई आर्टिकल है जिसे आप लिखवाना चाहते है तो वो भी कमेंट में बताये और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना नहीं भूले तो मिलते है अगले आर्टिकल में धन्यवाद।