Google Pay ka UPI Pin Kaise Change Kare II UPI Pin Kaise Badle in Hindi

Phone pay, Google pay, Paytm ke upi pin kaise change kar

गूगल पे में यूपीआई पिन कैसे बदलें नमस्ते दोस्तों आज हम जानेंगे की Google Pay में UPI Pin Change कैसे करें। जैसा की हम सभी जानते है कि Google दुनिया की टॉप लेवल कंपनी जो अपनी बेहतर सुविधाओं और विश्वास के लिए जानी जाती है।

Google हमे अधिकतर सुविधाएँ बिलकुल फ्री में यूज़ करने के लिए देता है। जैसे Youtube, Map और Gmail आदि। इन्ही में से एक सुविधा है G Pay जिसके जरिए आप किसी भी दुकान पर भुगतान कर सकते है।और ये सबसे ज्यादा सुरक्षित है।

Google के जरिये cashless payment करते है इसके लिए हमे पिन कोड डालने होते है, तभी हम payment कर सकते है। अगर किसी कारणवश आप Password भूल गए है तो चिंता की कोई बात नहीं है। इस आर्टिकल में bhim , Phone Pay, Paytm और Google Pay Se UPI Pin Change Karne Ka Tarika जानेंगे।


Google Pay से UPI Pin Change कैसे करें 


अगर आप अपने गूगल पे का Pin भूल जाते है तो आप छोटी सी स्टेप से अपने यूपीआई पिन Reset /Forgot करके New Pin Generate कर सकतें है।

Google Pay पिन भूल जाने पर आपको पुराने पिन को याद रखने के जरूरत नहीं है आप बिना पुराने पिन डाले भी UPI के Password बदल सकतें है।

दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि कैसे Change करें UPI Pin Google Pay से तो इस post को लास्ट तक जरुर पढ़े तो चलिए शुरू करते है।

ये भी पढ़े 

Instagram का Password Change कैसे करें – इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदलें


G Pay का Pin कैसे Change कैसे करें   


Step: # 1. Open Google Pay App


दोस्तों सबसे पहले आप Google Pay App ओपन करें और ऊपर कोने में अपनी profile picture पर click करें।  अब आपको Bank Account पर click करना है।

अब आपको सामने Bank Account की लिस्ट आ जायेगी। इसमें से जिस भी bank account की Pin change करना है उसे bank account पर click करें। अब यहाँ पर आप Forgot UPI PIN पर click करें।


Step: # 2. Enter ATm Card Detail


Note:- google pay ने अभी तक mobile number या आधार कार्ड से Pin reset करने की कोई सुविधा नहीं दी है यूपीआई पिन चेंज करने के लिए अभी केवल एटीएम कार्ड ही दिया गया है। इसके आलावा कोई और तरीका नहीं है इसलिए आपके पास एटीएम कार्ड होना जरुरी है। 

इसके बाद आपको ATM Card की Detail enter करनी है। अगर आपके पास Atm card है तो सबसे पहले एटीएम कार्ड के सामने दिए हुए आपको 16 अंको के नंबर दिखाई दे रहे होंगे। इसमें आपको आखरी के 6 अंक डालने है इसके बाद एटीएम कार्ड  की expire date और Month डालें और फिर enter करें।

अब आपके register मोबाइल Number पर OTP आयेगा, उसे Enter करें। इसके बाद आप अपनी Pin change कर सकते है।

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Google Pay की UPI PIN कैसे change करते है चलिए अब हम जानेंगे की Phone Pay के PIN कैसे बदले। 

इन्हें भी पढ़े 

Google Chrome Browser में Save Password को कैसे देखें


Phone Pay के UPI कैसे Forgot /Reset करें


दोस्तों  सबसे पहले अपने phone pay app को ओपन करें। और अपनी प्रोफाइल की फोटो पर click करें। इसके बाद Payment Methods में अपने bank account पर click करें।

profile photo and bank account


Change UPI PIN


दोस्तों अब यहाँ पर आपको दो तरीके मिलेगे जिससे आप PIN बदल सकते है। अगर आप change पर click करते है तो आपको पुराना PIN याद होना चाहिए तभी आप PIN बदल सकते है। अगर याद है तो पुराना पिन डाले फिर new पिन और फिर confirm पिन डालकर चेंज करें।


  Forgot /Reset Phone Pay Pin 


दोस्तों अगर आप फ़ोन पे का पिन reset करते है तो इसमें भी आपको एटीएम कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी। दूसरा कोई अन्य विकल्प नहीं है पिन रिसेट करने के लिए reset पर click करें।

forgot upi pin

अपने एटीएम कार्ड में दिए गये 16 अंक के नंबर के आखरी 6 अंक डालें, इसके बाद expire date और Month डालें और Process पर click करें।

अब आपके मोबाइल पर एक otp आयेगा जो automatic enter हो जाएगा। अगर नहीं होता है तो मनुअली enter करें इसके बाद आपको निचे दिए Set UPI Pin में अपने new pin enter करने ok करें। confirm UPI PIN में वही पिन डाले और ok करें आपका पिन change /reset /forgot हो चूका है।


Paytm का UPI PIN Change /Forgot /Reset करने का तरीका


सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Paytm app को Open करें और अपने प्रोफाइल की फोटो पर click करें। प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको Payment Settings पर क्लिक करना है। Payment Settings में आपको UPI & Linked Bank Accounts पर क्लिक करना हैं।

paytm upi pin change process

दोस्तों UPI & Linked Bank Accounts पर क्लिक करने के बाद आपको बैंक अकाउंट के निचे Reset पर क्लिक करना है।

Reset पर क्लिक करने के बाद आपका paytm जिस नंबर से register है उस Number की सिम पर क्लिक करें और proceed करें। अब आपके मोबाइल पर आपको एक OTP प्राप्त होगा जो automatic एंटर हो जायेगा। वेरीफाई होने के बाद आप दुबारा से reset पर क्लिक करें।

अगली विंडो में आपसे आपके एटीएम कार्ड की डिटेल मांगेगा। इसमें आपको अपने एटीएम कार्ड के आखरी के 6 नंबर एंटर करना है, उसके बाद एक्सपायरी डेट और महीना एंटर करें और फिर proceed पर क्लिक करें।

verify pin

अब आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा है उसे एंटर करें और Ok करे। अब आप अपना 6 digit का paytm का new Pin डाले फिर confirm Pin करें। अब आप Pin Rest या change हो गया है। जैसा की आपको मैंने पहले बताया था। अभी फ़िलहाल अपना पिन चेंज करने का एटीएम कार्ड ही एक मात्र रास्ता है। सभी में आपको एक ही तरीके से करना है।

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया हो कि Paytm, google pay और Phone Pay के Pin कैसे बदलते है। जिन लोगो के पास एटीएम कार्ड नहीं है। उन सभी यूजर को इंतजार करना होगा इसलिए password याद रखे और इसे अपनी डायरी या मोबाइल में save करके रखे ताकि जब भी आप भूले जाए तो दूबारा से पता कर सकें।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Google Pay UPI Pin Change /reset /forgot कैसे करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिल सकें। धन्यवाद

ये भी देखे 

gmail का Password change /reset /Recover कैसे करे in Hindi

Leave a Comment