नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर क्या आप भी तलाश रहे है अपने एंड्रॉइड फोन के लिए सबसे अच्छा Screen Recorder App
नमस्ते दोस्तों फिर से हाजिर हूँ मै आपका दोस्तों अंकित लखेरा आज आपके लिए लाया हूँ 9 best screen recorder for Androidके , Laptop और Computer के लिए बिलकुल फ्री
दोस्तों अगर आप एक अच्छे action gamer के खास तौर पर pubg के और उसमे आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करते है तो आपकी इच्छा होती है की आप अपने बेस्ट Kills और स्कोर दुनिया को बताये या आप अपने किसी प्रोजेक्ट की स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहते हैं।
Android के लिए 9 best screen recorder Application In Hindi
वैसे Youtuber को इसकी सबसे ज्यादा जरुरी होता है हलाकि आजकल मोबाइल ये पहले से install रहता है अगर नहीं तो भी आप इसे इनस्टॉल कर सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐसे एप मौजूद हैं लेकिन यहाँ मैंने आपके लिए बेस्ट एप लिस्टेड किया है और ये वाकई में बेहतरीन है क्योंकि user ने इन्हें अच्छी rating दी और लाखो लोगो ने इन्हें download किया है तो चलिए शुरू करे है।
Android Ke Liye 9 Best Free Screen Recorder Apps
Screen Recorder – No Ads
ये काफी अच्छा स्क्रीन रिकॉर्डर है इसमें 60fps पर एचडी रिज़ॉल्यूशन में विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इसमें वीडियो ट्रिमिंग जैसे जरुरी Editing features भी शामिल हैं।
AZ Screen Video, Livestream Recorder
AZ रिकॉर्डर ये एक पोपुलर मोबाइल गेम वीडियो रिकॉर्डर हैं; आप परिवार और दोस्तों के साथ वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं; और आप Periscope, Bigo Live or Tik Tok, YouTube, Twitch आदि से लाइव शो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इसमें high quality में स्क्रीन रिकॉर्ड होती हैं: 1080p, 60FPS, 12Mbps, और इसमें कई रिज़ॉल्यूशन, Frame rates, और bit rate आप्शन उपलब्ध हैं। यह एप internal audio recording सपोर्ट करता है लेकिन आपका फोन एंड्रॉइड 10 होना चाहिए।
ADV Screen Recorder
ADV द्वारा आप बिना किसी Restritions और रूट के अपनी फ़ोन की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है। इस ऐप में 240p से लेकर 720p resolutions सपोर्ट करता है और 1Mbps से लेकर 15Mbps तक की अलग-अलग bit rates और 24FPS से लेकर 60FPS तक फ्रेम रेट का आप्शन देता हैं। इसमें कोई वॉटरमार्क नहीं आता है।
Screen Video Recorder
यह आपके फ़ोन की स्क्रीन को smooth और clear कैप्चर करता है। यह 60fps पर एचडी रिज़ॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड करता है और इसमें editing features भी दिए गये हैं।
Screen Recorder – Made In India
ये एप बिना किसी restriction के आपकी मोबाइल स्क्रीन की कैप्चर करता है। ये भी दुसरे स्क्रीन रिकॉर्डर की तरह editing features प्रदान करता है हैं।
Screen V Recorder Audio, Video Editor
एंड्रॉइड के लिए एक स्टेबल स्क्रीन रिकॉर्डर जो game और video रिकॉर्डर ऐप है। यह एक पावरफुल all-in-one video editor भी है। आप filters, effects, music के साथ वीडियो को एडिट कर सकते हैं। इसमें high quality और customized settings दी गयी है: 1440p Resolution, 12.0Mbps Quality, 60 FPS, HD video support, portrait & landscape video orientation.
Mobizen
Mobizen बहुत ही पुराना app है और पोपुलर एप है जो बेहतरीन screen Capture करता है साथ ही video edit कर सकते है यह फुल एचडी में स्क्रीन रिकॉर्ड करता है।
Game Screen Recorder
जैसा की नाम से ही पता चलता हैं की ये गेम्स की रिकॉर्डिंग करता हैं यहाँ सबसे अच्छा free recorder app है। आप बिना रूट के अपना गेम का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और आसानी से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। ये app game की screen Capture करते समय लेग नहीं करता है
Screen Recorder & Video Capture, My Video
यह भी एक बहुत अच्छा एक है। यह वीडियो रिकॉर्डर के साथ स्क्रीनशॉट लेने की सुविधा आपको देता है यह स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप भी मुफ्त है, आप बिना फोन को रुट किये video कैप्चर कर सकते है और इसमें कोई वॉटरमार्क नहीं आता है।
Kimcy929a
ये स्क्रीन कैप्चर Capture App बहुत ही शानदार है इसमें कई ऐसे फीचर दिए गये है जो अन्य recoder में आपको नहीं मिलेगे अगर आपके phone से गेम का internal sound record नहीं होता है तो इसमें आप Internal audio भी record कर सकते है
ये app आपको video edit के साथ screenshot की सुविधा देता है इसमें आप full HD video 240p to 1080p, में 60FPS, 12Mbps के साथ export कर सकते है तो ये भी एक अच्छा app है
तो दोस्तों ये थे कुछ बेहतरीन Android के लिए best screen recorder इसमें आपको कौनसा पसंद आया मुझे कमेंट करके जरुर बताये उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा तो मिलते है अगली पोस्ट में धन्यवाद
ये भी पढ़े