नमस्ते स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लगेगा पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Whatsapp Call Record कैसे करें (Voice kaise record Kare)
दोस्तों सिम कार्ड से किये जाने वाले वॉइस की रिकॉर्डिंग को तो हम सभी करते हैं लेकिन क्या आपको पता है, आप व्हाट्सएप पर की जाने वाली वॉइस कॉल को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।आजकल लोग किसी ना किसी व्यक्ति की कॉल रिकॉर्ड करते रहते हैं।
कई लोग सबूत के लिए करते हैं तो कई लोग जरूरी जानकारी को भूल नहीं जाए उसे याद रखने के लिए रिकॉर्ड करते हैं।मगर जो लोग android Phone में व्हाट्सएप के जरिए वॉइस कॉल करते हैं।
अगर उनकी कॉल रिकॉर्ड करनी हो तो कैसे करें। क्योंकि व्हाट्सएप में वॉइस कॉल रिकॉर्ड करने का कोई फीचर मौजूद नहीं है। ऐसे में हमारे मन में एक सवाल आता है कि किसी भी व्यक्ति की व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्ड कैसे करें।
अगर आप भी व्हाट्सएप की वॉइस कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो आज आपको इस सवाल का जवाब हमारी इस पोस्ट में बहुत ही आसान तरीके से मिल जाएगा तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं Whatsapp Call Record Kaise Karen
Whatsapp पर Lock कैसे लगायें (How to Lock Whatsapp With Password)
Whatsapp Call Record कैसे करें
व्हाट्सएप कि वॉइस कॉल रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन App Call Recorder की जरूरत होगी। क्योंकि without इसके आप ऑडियो कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने का लिंक मैंने नीचे दिया है, जिस पर क्लिक करके आप इसे आसानी से प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्ड कैसे करें।
Download : App Call Recorder
how to record whatsapp voice call
दोस्तों जब आप Whatsapp Call Record Karne Wala App download कर ले तो फिर इसे ओपन करें और इसके बाद आपको नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना हैं।
- सबसे पहले App Call Recorder को इनस्टॉल करें और इसे ओपन करें।
- इसके बाद निचे दिए तीर -> के आइकॉन पर क्लिक करके नेक्स्ट करें।
- इसके बाद फिर से तीर -> के आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब i accept the Terms of service के सामने बने डब्बे पर क्लिक करके चेक मार्क करें और तीर -> के आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Grant Permission पर क्लिक करेंगे तो एक बॉक्स खुलेगा, जिसमे आपको तीन से चार बार Allow पर क्लिक करते जाना हैं।
- इसके बाद Enable Service पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको Download Service में जाना हैं और इस एप में दिए हुए Accessibility के बटन को ऑन कर देना हैं।
- अब एक बॉक्स खुलेगा, जिसमे आपको Allow पर क्लिक करना हैं। इसके बाद बैक आ जाएँ।
- इसके बाद फिर से Enable Service पर क्लिक करेंगे तो आपको कई एप दिखाई देगी, जिसमे आपको App Call Recorder के सामने दिए हुए बटन को चालू कर देना हैं।
- अब एक काली सी स्क्रीन आएगी। यहाँ आपको 10 सेकंड रुकना हैं। इसके बाद i’m aware of the possible risk पर क्लिक करे और फिर Ok पर क्लिक कर दीजिये और बैक चले जाएँ।
- इसके बाद Skip पर क्लिक करेंगे तो एक बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको Allow only while using the app पर क्लिक करना हैं।
- आपकी एप का सेटअप कम्पलीट हो चूका हैं।
बधाई हो अब आप जब भी व्हात्सप्प से कॉल करेंगे तो automatically audio call record होना चालू हो जायेगी। ऑडियो सुनने के लिए App को ओपन करना हैं। यहाँ आपको सभी whatsapp recorded Audio मिल जाएगा।
Ek Mobile Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye (Two Whatsapp Install in One Phone)
आज क्या सीखा
ये भी पढ़ें
Voice Typing Kaise Kare In Hindi – WhatsApp पर Voice Typing कैसे करें।