नमस्ते दोस्तों आज हम सीखेंगे की phone Me Gmail Se Contact Import Kaise karen अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आज के बाद आपको इसकी जानकारी हो जाएगी और ये भी आपको पता चलेगा की ये कितना जरुरी है।
दोस्तों आपको याद होगा जब पहले मोबाइल में कोई सुविधा नहीं होती थी तब हम सब मोबाइल नंबर को कॉपी या सीम के अंदर लिखकर या save करके रखते थे।
अगर कॉपी फट जाती थी तो सीम से number निकल लेते थे और सीम टूट जाती थी या खो जाती थी तो नोटबुक या कॉपी से number लेकर sim में save करते थे मगर दोनों में एक ही बात है आपको एक एक करके number लिखने पड़ते थे मगर अब ऐसा नहीं है।
दोस्तों gmail के बारे में आप सभी जानते है और ऐसा कोई इन्सान नहीं है जीने google पर account नहीं बनाया हैं क्योंकि सभी जानते आज हर प्रकार के क्षेत्र में ईमेल आईडी मांगी जाती है साथ ही बिना आईडी के मोबाइल में सुविधाओं का उपयोग हम नहीं कर सकते है।
लोग Google id को केवल youtube या playstore से app download करने के लिए करते है जबकि इसमें कई मजेदार सुविधाएँ होती है मगर अधिकतर लोगो को जानकारी नहीं होती है। दोस्तों gmail में भी Mobile Number Import karne Ka Tarika होता है जिससे हम number permanently save कर सकते है।
Phone Me Gmail id पर Number Import करने के फायदे
- Mobile Number permanently save हो जाते है।
- Notebook या कोई diary में लिखने या मैनेज करने की जरूरत नहीं है।
- सीम टूट जाने या mobile चोरी या खो जाने की भी चिंता नहीं है।
- जिस mobile में ईमेल आईडी लॉग इन करेंगे, उस Phone में नंबर खुद ही अपडेट हो जाएंगे।
mobile से Email Id पर contacts sync कैसे करें
दोस्तों ये step सबसे पहले करनी है और सबसे ज्यादा जरुरी है क्योंकि जब तक आप इसे चालू नहीं करेंगे तब तक आपके फोन नंबर ईमेल पर Upload नहीं होगे इसलिए सबसे पहले इनको Sync जरुर करें। चलिए sync कैसे करते है इसे निचे दिए गये step के अनुसार फॉलो करें।
- Go To Setting:- सेटिंग में जाएँ
- Click Account & Sync:- Account & Sync पर जाए अन्यथा Setting में Search करें Account & Sync
- Click Google
- Click Sync
ये सब करने के बाद आपके मोबाइल नंबर gmail से sync हो जायेंगे इसके बाद आपको Import और export कैसे करना है अब ये जानेंगे।
Google Account पर Phone से Contact Import /Export कैसे करते है
आजकल के सभी मोबाइल में Google Contact app पहले से इनस्टॉल रहता है। अगर आपके mobile में नहीं है तो सबसे पहले इसे playstore से इनस्टॉल कर लीजिये इसके बाद इसे Open करें निचे दिए हुई Step को फॉलो करें
- Click → ≡
- Click Contact Sync Setting
- Click Also sync device Contact
- Turn on Automatically backup and sync device Contact
- Go to Back Main Menu
- Scroll Menu
- Click Export
- Click Save vcf file
- Click Import
- Select .Vcf file
- Click Ok
- Import Your Contact Sucessfully on gmail
कृपया ध्यान दीजिये
दोस्तों यहाँ में आपको कुछ बाते बता रहा हूँ जो आपको पता होना चाहिए यदि आपकी गूगल की मेल आईडी में Number नहीं है तो भी Sim से सारे Number Vcf file के रूप में export हो जायेंगे।
Vcf file को import करने के से पहले जीमेल आयडीजरुर login करें और फिर import पर क्लिक करके Vcf file atteched करें आपके सभी नंबर gmail में import हो जायेंगे।
तो दोस्तों आज हमने image Se Word Nikalne ka tarika सीखा जो आपको जरुर पसंद आया होगा अगर आपको मेरा आर्टिकल Phone में Gmail से Contact कैसे Import करें पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे तो मिलते है अगली पोस्ट में धन्यवाद
ये भी पढ़े