Pdf Ko Jpg Me Conver Kaise Karen नमस्ते दोस्तों आज हमे आपको बताएँगे कि किसी भी pdf file को Jpg file में convert कैसे कर सकते है। सबसे बड़ा सवाल ऐसा करने कि जरूरत क्या है?
दोस्तों पीडीऍफ़ और image file का format अलग-अलग होता है और देखने के लिए भी अलग अलग app कि जरूरत होती है। इस फॉर्मेट को image app में नहीं देख सकते है।
जरूरत के हिसाब से अलग-अलग फॉर्मेट में फाइल जरूरत होती है। जहां पीडीएफ फाइल मांगी जाती है वहां केवल इसी फाइल का ही उपयोग हो सकता है वह जेपीजी फोटो का उपयोग नहीं हो सकता है।
ठीक वैसे ही जहां जेपीजी या इमेज का उपयोग होता है वहा पीडीऍफ़ का उपयोग नहीं हो सकता है इसीलिए हमें पता होना चाहिए कि जरूरत के हिसाब से किसी भी फाइल को कैसे कन्वर्ट करते हैं।
हमारे पास अपने जरुरी डॉक्यूमेंट की पीडीऍफ़ फाइल तो होती है मगर उसे हम image file की तरह use नहीं कर सकते है। हमारे पास document file होती है लेकिन वो हमे use image file के रूप में चाहिए। ऐसे में document file को दोबारा image में स्कैन करवाने से बेहतर है जितनी देर में व्यक्ति भेजेगा उससे पहले तो आप ही image में बदल सकते है।
इन्टरनेट से Portable Document Format को बड़ी easily तरीके से image file में convert करके आप उस document को use में ला सकते है, इसके लिए आपको क्या तरीका अपनान है ये सब जानकारी आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताएँगे। इसलिए मेरा निवेदन है कि हमारी इस post में आपको पूरी जानकारी विस्तार से देंगे।
Pdf को Jpg में change कैसे करें
Portable Document Format को image file में convert करने के लिए बस Mobile और internet की जरूरत होती हैं जो सभी के पास भी रहता है। इसकी सहायता से आप किसी अपने mobile phone से image file में create कर सकते है।
आपके mobile में pdf file जरुर होने चाहिए तभी आप photo में change कर सकते है। इस method से सभी Multipal और One pdf file को image file में convert कर सकते है और किसी दूसरी file नहीं कर सकते है।
Pdf को Image, Picture, Photo, jpeg में कैसे बदले
अगर आपके मोबाइल में कोई file password protected हो तो पहले उसे password protection को हटाये क्यों बिना पासवर्ड हटायें file को फोटो में नहीं बदल सकते हैं।
तभी आप photo यानि image file में convert कर सकते है. अगर आप किसी pdf file को बिना internet के Offiline computer या pc में convert करना चाहते है तब आपको software कि जरूरत पड़ेगी और इसके लिए pc में Photoshop होना चाहिए या फिर pdf to image converter software install होना चाहिए।
computer को कही भी नहीं ले जा सकते है जबकि मोबाइल हमारे पास हमेशा रहता है और ज्यादातर घर के बहार रहते है इसलिए ये काम हम केवल मोबाइल से ही कर सकते है।
online pdf to jpg करने के लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो कर सकते है तो चलिए शुरू करते है और जानते है pdf file को image photo में convert कैसे करें।
ये भी पढ़े
Image को Text में 6 तरीको से बदलें (How To Convert Image To Text)
how to convert jpg to pdf online
दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें और उसमें टाइप करें pdf to jpg यहां पर आपके सामने दो वेबसाइट ओपन होगी एक smallpdf.com और एक ilovepdf.com
दोस्तों यह दोनों ही वेबसाइट बहुत शानदार है इसके अलावा आपको किसी और वेबसाइट की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी ये convertor webistie इसमें सारे फीचर दिए हुए हैं।
इन दोनों वेबसाइट की service भी काफी अच्छी है तो आपके सामने इस तरह की दो वेबसाइट हो जाएगी इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर आपको क्लिक करना है।
यहां पर मैंने ilovepdf.com की वेबसाइट को ओपन कर लिया है। जब आप वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपके सामने इस तरीके का पेज ओपन होगा यहां पर आपको Select Pdf File पर क्लिक कर देना इसके बाद अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव पीडीएफ फाइल को अटैच कर लेना है।
सेलेक्ट की गई फाइल को अटैच कर लेने के बाद अगला पेज खुलेगा यहां पर आपको कुछ नहीं करना है बस Convert to JPG पर क्लिक कर लेना है।
convert to jpg पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपकी image ये photo में बदली हुई फाइल ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगी। अगर डाउनलोड नहीं होती है डाउनलोड जेपीजी इमेज पर क्लिक कर देना है।
पीडीएफ से जेपीजी में डाउनलोड होने वाली फाइल जिप फाइल होगी। जिसमें कन्वर्ट हुए सारे JPG Image आपको मिल जायेगी। इसके लिए आपको Zip फाइल को extract कर लेना है।
extract करने के बाद आपकी एक फोल्डर बन जाएगा जिसमे आपको जेपीजी इमेज या फोटो कन्वर्ट की हुई मिल जाएगी। जिसे आप जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से यूज में ले सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरीके से आप किसी भी पीडीएफ फाइल को जेपीजी में कन्वर्ट कर सकते हैं। बिना किसी सोफ्टवेयर download किये। हालांकि सॉफ्टवेयर से भी आपका सकते हैं लेकिन उसमें ज्यादातर ट्रायल वर्जन आते हैं या प्रीमियम होते हैं जो कुछ दिन आपको free service देते है। मगर आप इंटरनेट से वेबसाइट के जरिए बिना किसी सीमा के पीडीएफ को जेपीजी में कन्वर्ट कर सकते हैं
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं अब आपको पता चल गया होगा किसी भी pdf file को jpg में convert कैसे करें अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं तो मिलते हैं अगली पोस्ट में ऐसी किसी मजेदार जानकारी के साथ धन्यवाद
इन्हें भी पढ़े
- Microsoft word Document file Ko pdf Kaise Banaye
- PPT को Video में Convert कैसे करें
- Computer और Mobile से File Merge कैसे करे