Zip File Kaise banaye, नमस्ते स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज मैं आपको सिखाऊंगा की Zip file कैसे बनाये अपने मोबाइल और कंप्यूटर में आसान तरीके से
दोस्तों यहाँ फॉर्मेट बहुत सारी file और document का समूह होता है। जिसमे अलग अलग फाइल एक ही जगह स्टोर कर सकते हैं सकते है।
कई बार हम जब बहुत सारी files, Photo, Document को whatsapp, mail या google drive पर भेजते हैं ऐसे में सभी file को हर बार अलग अलग अपलोड करके भेजना पड़ता हैं
जिससे समय समय अधिक लगता है और document अलग अलग होने से मिक्स भी हो जाते है। ऐसे में उसकी पहचान करना मुशिकल होता है।
यदि हम सभी की एक ज़िप फाइल क्रिएट कर देते हैं तो सभी डाटा एक फाइल में सेव हो जाता हैं और एक सिंगल फाइल को सिंग क्लिक में भेज सकते हैं।
अगर आपको नहीं पता की मोबाइल या कंप्यूटर से डॉक्यूमेंट की zip file कैसे बनाये तो ये पोस्ट पढने के बाद आप आसानी से सीख जायेंगे।
जिप फाइल कैसे बनाये
दोस्तों यहां पर हम कंप्यूटर और मोबाइल से जिप फाइल बनाना सीखेंगे। अगर आपके कंप्यूटर में पुरानी विंडो इंस्टॉल है तब तो आपको सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना पड़ेगा यदि लेटेस्ट विंडो इंस्टॉल है तो computer में ऑलरेडी ये सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होता है।
आजकल के मोबाइल में भी zip फाइल बनाने का एप्लीकेशन पहले से इंस्टॉल होता है अगर आपके मोबाइल में यह App नहीं है तो आपको प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना पड़ेगा।
यहां पर मैं आपको दोनों सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के बाद जिप फाइल बनाने का तरीका बताऊंगा। इसलिए मेरा निवेदन है कि इस पोस्ट को थोड़ा सा ध्यान से पढ़े ताकि आपको कोई परेशानी नहीं हो तो बिना समय गवाएं चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं। जिप फाइल कैसे बनाते हैं।
ये भी पढ़े
Computer से Zip Folder कैसे Create करें
दोस्तों सबसे पहले हम pc, Laptop से बनाना सीखेंगे तो चलिए जानते हैं
सबसे पहले आप अपने chrome browser में टाइप करें winrar download और search करें।
सबसे पहली जो website खुलेगी उसे ही ओपन करें या इस लिंक पर क्लिक करें। https://www.win-rar.com/ यहाँ से आप software को डाउनलोड करे और इनस्टॉल करें।
एप इनस्टॉल होने के बाद जिस document, photo, image, data को Zip file me convert करना चाहते है उन सभी को select करें। निचे photo में आप देख सकते है।
सभी file को select करने के बाद mouse से right click करें और Add to archive पर click करे अब एक box खुलेगा यहाँ पर आप file का नाम change कर सकते है
इसमें आप password भी लगा सकते है। सब कुछ कर लेने के बाद ok पर click करें आपकी zip file बनकर तैयार हो गयी है।
इन्हें भी पढ़े
मोबाइल से zip file कैसे बनाये
दोस्तों आजकल सभी स्मार्टफोन में जिप फाइल बनाने का सिस्टम पहले से ही होता है। मोबाइल से जिप फाइल बनाने के लिए सभी डॉक्यूमेंट को Select करें।
इसके बाद Advance या More के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Compress पर क्लिक करें। कॉम्प्रेस की हुई file उसी जगह आपको मिल जायेगी जिसे एक्सट्रेक्ट कर सभी डॉक्यूमेंट देख सकते हैं ।
ये भी पढ़े
Android Zip file banane wala App
अगर आपके मोबाइल में ये app नहीं है तो आपको यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का लिंक मैंने नीचे दिया है,
इस लिंक पर क्लिक करने पर आप सीधा इसे प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। इंस्टॉल करने के बाद निचे बताये गये step को follow करें।
Download Zip Create App
- दोस्तों इस app को ओपन करने पर आपको अपने मोबाइल के सारे folder दिखाई देंगे जिस भी फोल्डर में आपके document है उस folder में जाए।
- इसके बाद अपने सभी document को select करें और RAR पर click करें और Ok करें।
- ऐसा करते ही आपकी सारे डॉक्यूमेंट की फाइल एक ही zip file में Save हो जायेंगे।
जब भी आपको इन फाइल को देखना हो तो इस फाइल को extract कर लेना है आपके सारे document एक ही फोल्डर में मिल जायेंगे।
ये भी पढ़े
- Phone में Gmail से Contact कैसे Import करें (Import Contact From Gmail)
- Computer और Mobile से Youtube की History Delete कैसे करें
Zip File Extract कैसे करें
दोस्तों इस file को extract karne ka Tarika भी बहुत आसान है। आपको बस file पर mouse से right click करना है और extract here पर click कर देना है।
यदि मोबाइल में ये फाइल हैं वह से भी file extract कर सकते हैं अगर एक्सट्रेक्ट नहीं होती हैं तो उपर बताये एप को इनस्टॉल करके एक्सट्रेक्ट कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप ज़िप फाइल बना सकते है तो आज के आर्टिकल में हमने सीखा zip file kaise banaye, kaise open kare, और kaise Extract karte hain
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Zip File कैसे बनाये (how to creat zip file in Computer /Mobile ) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करें तो मिलते है अगली पोस्ट में धन्यवाद्
ये भी पढ़े