Pdf File Ki Size Reduce /Compress Kaise Karen / Pdf Ki Size Kam Kaise Kare

Pdf File Ki Size Reduce Compress Kaise Karen Pdf Ki Size Kam Kaise Kare

Pdf File Ki Size Reduce Kaise Karen, Pdf Size kam  Kaise Karen, File ki Size Kam karne ka Tarika नमस्ते दोस्तों अगर आपके भी यही सभी सवाल है तो आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Pdf File की Size Reduce कैसे करें सवाल का हल बहुत ही आसान तरीके से मिल जायेगा।

दोस्तों इस फॉर्मेट की file की size अधितर बड़ी होती है क्योंकि ये photo से अलग होती है और इसमें कई सारे पेज एक साथ जिसमे हम कई जानकारी add कर सकते है और इसी वजह से इसकी size बड़ी हो जाती है।

ये file अधिकतर बड़ी होती है जिसे whatsapp या google drive से भेजने में समय अधिक लगता है और डाटा भी खर्च होता है। वही मेल से इसे भेजते है तो file 20 mb ऊपर की file नहीं भेज सकते है।

कई बार हमारे सामने आपातकालीन स्थिति आ जाती है जिसमे हमे file को जल्दी भेजना होता है। ऐसे में file बड़ी होना हमारे लिए टेंशन और सिर दर्द बन जाती है क्योंकि बड़ी file में काफी समय लगता है और मेल भी 20 mb से उपर सेंड नहीं करती है।

ऐसी स्थिति में हमे घबराना नहीं चाहिए बल्कि इसके उपाय करने चाहिय अगर आपको पीडीऍफ़  कॉम्प्रेस करने की जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट को पढने के बाद आपको पता चल जाएगा की pdf size कम या reduce कैसे करें। 


Pdf की Size Compress कैसे करते है


दोस्तों इन्टरनेट पर वैसे तो बहुत सारी website मौजूद है मगर हमे ये पता नहीं होता है कौनसी वेबसाइट हमारे लिए बेहतर है क्योंकि कुछ website file की साइज़ कम reduce करती है जबकि हमे file की size ज्यादा छोटी करनी होती है।

ऐसे में हमे ऐसी website की जरूरत होती है जिसमे pdf साइज़ को अधिक कम कर सके और हमे अलग अलग website पर check करने की जरुर नहीं पड़े। क्योंकि हमे पता नहीं होता है वेबसाइट कितनी size export होगी अगर कम export होती है तो फिर दूसरी website पर जाते है जिससे समय बर्बाद होता है।

दोस्तों अगर आपके file की size 5, 10,15,20,30,40,50,60.100,200,1000, है तो आप इसे काफी हद तक कम कर सकते है दोस्तों जो मेरी जो पिछली पोस्ट थी pdf2jpg में कैसे बदले उसमे जो आपको बताई थी वही यहां पर आपको दोबारा बताऊंगा।

क्योंकि जब मैंने पीडीऍफ़ को कंप्रेस करने के लिए फिर इन्ही दोनों वेबसाइट को यूज करके देखा तो इसके परिणाम बहुत ही अच्छे निकले और जिसे मैं यहां पर आपको  सबूत के साथ फाइल की साइज़ कम करके दिखाऊंगा हैं।

इन्हें भी पढ़े 


online pdf file की size reduce कैसे करें


दोस्तों सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर में जाना है और टाइप करना है। ilovepdf.com compress pdf पहले नंबर की साइट पर आपको क्लिक करके इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है। या फिर आप इस link को कॉपी करके browser में पेस्ट करें। यहां आपको  Select pdf file पर क्लिक कर देना है। 

select pdf file

इसके आपका अपने मोबाइल कंप्यूटर के स्टोरेज में पहुँच जायेंगे। यहाँ पर जिस भी फाइल को अब कंप्रेस करना चाहते हैं उस Pdf फाइल पर click करके उसे अटैच करें।  यहां पर आप देख सकते हैं मेरी जो फाइल की साइज 30 एमबी की है इसे मैं अटैच कर लेता हूं।

जैसे ही आप की फाइल अटैच करके ये अपलोड होना शुरू हो जाएगी इसके बाद आपके सामने इस 3 तरह के तीन ऑप्शन आएंगे जो इसमें जिस option पर आप click करेंगे उस हिसाब से आपको file की size और quality मिलेगी।  

  • पहले ऑप्शन का चुनाव करने पर आपकी  फाइल की साइज बहुत ही ज्यादा कंप्रेस हो जाएगी अगर 30 एमबी की है तो यह 10 एमबी से भी नीचे चली जाएगी लेकिन क्वालिटी थोड़ी कम हो जाएगी।
  • दूसरे ऑप्शन का चुनाव करते हैं तो क्वालिटी भी अच्छी रहेगी फाइल की साइज कंप्रेस थोड़ी कम होगी।
  • तीसरा ऑप्शन का चुनाव करते हैं तो क्वालिटी अच्छी रहेगी लेकिन फाइल कम कंप्रेस होगी लेकिन जहां तक मेरा एक्सपीरियंस है लगभग सभी में without losing quality के आपका काम हो जाएगा बाकी आप पहले EXTREME COMPRESSION वाले option को  जरुर try करे इसके बाद बाकि option को देखे।   

यह सब कुछ कर लेने के बाद आपको आखरी में compress Pdf पर क्लिक कर देना है।

compress pdf

दोस्तों आप देख सकते हैं जैसा कि मैंने आपको बोला था कि मैं आपको सबूत के साथ दिखाऊंगा तो यहां पर 30 एमबी की फाइल लगभग 1 एमबी के अंदर हो गई है।

अगले पेज में आपकी Compress की हुई फाइल ऑटोमेटेकली डाउनलोड हो जाएगी। अगर नहीं होती है तो download compress पर क्लिक करके अपनी फाइल डाउनलोड कर लीजिए तो दोस्तों इस तरह से आप फाइल को कंप्रेस कर सकते हैं। 


file की size decrease या minimize कैसे करें


दोस्तों जो दूसरी वेबसाइट है वह है smallpdf compress-pdf इसे भी आप ट्राई कर सकते हैं बाकी मैंने जो पहली वेबसाइट बता दिया उसी से आपका काम हो जाएगा

वैसे मुझे नहीं लगता आपको किसी और वेबसाइट पर जाने की जरूरत है क्योंकि जो बेहतर वेबसाइट है मेरी नजर में वह आपको बताई है अगर आपको कोई और वेबसाइट मिल जाती है तो उससे भी कर सकते हैं small pdf से साइज़ कम करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Click:- Choose file
  • Click:- Basic compression
  • Click:- Compress
  • Ready to download

तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपको पता चल गया होगा कि Pdf को कॉम्प्रेस कैसे करें Pdf को compress करने वाली वेबसाइट कौन सी है।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी पसंद आए तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको इसमें कोई त्रुटि नजर आती है तो कमेंट में बताएं ताकि हम उसमें सुधार कर सके।

ये भी पढ़े 

Leave a Comment