मोबाइल से पीडीफ़ कैसे बनाये – Phone Se PDF Kaise Banaye

Mobile se pdf file kaise banaye

नमस्ते दोस्तों आज हम Mobile से Pdf बनाने का तरीका सीखेंगे। अगर आपने पहले कभी मोबाइल में पीडीएफ नहीं बनाई है तो आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप चुटकियों में किसी भी इमेज से पीडीएफ फाइल बना सकते है।

दोस्तों जैसा कि आपको पता है पीडीएफ फाइल से जानकारी शेयर करना आसान होता है क्योंकि उसमें कई सारी फाइल एक साथ जुड़ी होती है। इसमें सभी जानकारी अलग पेज में होती है और इसकी केवल एक ही file बनती है।

जिसे हम एक बार में देख सकते है साथ ही पीडीएफ में पासवर्ड लॉक भी लगा सकते हैं लेकिन Jpg में lock भी नहीं लगाया जा सकता और इसमें पीडीएफ की तरह कोई सुविधा नहीं होती है ना इसमें एक से ज्यादा फोटो को जोड़ा जा सकता है।

लेकिन pdf फाइल में कई सारी सुविधाऐं होती इसलिए ज्यादातर लोग pdf file भेजना या मंगवाना पसंद करते हैं अगर आपको भी नहीं पता है की phone Se Pdf File Kaise Banaye तो ये पोस्ट आपको जरुर पढनी चाहिए।


इमेज से मोबाइल में पीडीफ़ फाइल कैसे बनाये


आजकल के समय में  कंप्यूटर की जरूरत बहुत कम हो गयी है क्योंकि जो काम कंप्यूटर कर सकता है उससे कहीं ज्यादा जल्दी मोबाइल से कर सकते हैं।  ऐसे में अगर आप घर से बाहर है और आपको किसी को जानकारी पीडीएफ में भेजनी है। अगर कोई को document photo, picture या Word doc. के रूप में है तो आप इसे अपने मोबाइल से पीडीएफ बना सकते हैं।

दोस्तों यहां पर मैं आपको मोबाइल से pdf बनाने के 2 तरीके बताऊंगा। एक इंटरनेट से दूसरा मोबाइल की एप्लीकेशन से जो बिल्कुल आसान है इसलिए मेरा निवेदन है कि इस पोस्ट को आखरी तक और ध्यान से पढ़िए ताकि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और आपको आसानी से पता चल जाए कि मोबाइल से पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं (how to create pdf file in mobile)


Phone Se Pdf Banane Wala App


दोस्तों यहाँ पर मैं केवल आपको एक ही Best App बताऊंगा। इसके आलावा आपको किसी दुसरे software को download करने की जरूरत नहीं है। इसमें आपको जो पसंद आये तरीके को अपना कर pdf बना सकते है। App का लिंक आपको पोस्ट में मिल जाएगा जिसे आप play स्टोर से download कर सकते है।


Android Mobile Phone में PDF File Creat कैसे करें 


दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के play store में जाना है और टाइप करना है Adobe Scan ये दुनिया top Application है जो एंड्राइड और कंप्यूटर दोनों के लिए बनाया गया है। इसे आपको इनस्टॉल कर लेना है और इसे ओपन कर लेना है।

adobe scan app se pdf kaise banaye

open करने पर आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको allow कर देना है। जब आपके adobe app का सारा सेटअप हो जायेगा तो adobe app का camera automatically खुल जाएगा।

mobile pdf app

camera चालू होने जाने पर आप अपनी किसी भी किताब या पेज की photo capture कर लीजिये इसके बाद capture की हुई photo right साइड में दिखाई देगी उस पर click करें।

save pdf

अगली स्लाइड में आपकी फाइल का पेज दिखाई देगा इसे save करने के लिए Save Pdf  पर क्लिक करें, इसके बाद आपकी file save हो जाएगी। अभी एक छोटा सा काम बाकि इसलिए इसे आगे भी पढ़े।


Mobile में PDF File Save कैसे करें 


दोस्तों app में save pdf  को अब मोबाइल में save करने के लिए इन तीन बिन्दुओ पर क्लिक करें।

click three dot

तीन बिन्दुओ पर क्लिक करने पर एक बॉक्स खुलेगा यहाँ पर आपको Copy to Device पर क्लिक कर देना है।

copy to device

इसके बाद जिस भी फोल्डर में save करना चाहते उसे फोल्डर में जाकर save पर क्लिक कर दीजिये आपकी pdf मोबाइल में save हो जायेगी है तो दोस्तों इस तरह से mobile me pdf banante hain।

Download:- Adobe Scan


Phone से Online pdf  कैसे बनाये


दोस्तों Internet से पीडीएफ बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है और टाइप करना है इस smallpdf.com ये शानदार website है इसे ओपन कर लेना है।

वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको पेज थोड़ा scroll करना है तो आपको अलग-अलग कन्वर्टर दिखाई देंगे। आपके आपके पास जिस फॉर्मेट का डॉक्यूमेंट उपलब्ध है उस फॉर्मेट का कनवर्टर सेलेक्ट कर लेना है और converter द्वारा बताये गये step को फॉलो करना है।

pdf convertor

तो दोस्तों यह थे कुछ तरीके मोबाइल से pdf बनाने के जिसमे आपको कंप्यूटर की जरूरत नहीं है। आपको बस एक बार एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है।

इसके बाद आप चाहे जितनी फाइल बना सकते हैं लेकिन अगर आप बिना किसी एंड्राइड ऐप को इंस्टॉल किए पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो इसे आप internet के जरिए वेबसाइट से बना सकते हैं।

दोस्तों हमने pdf के बारे में अन्य कई प्रकार की पोस्ट लिखी हुई है जिनसे आप कई तरह की file बना सकते है। इन्हें पढने के लिए निचे पोस्ट के लिंक दिए हुए है।

उम्मीद करता हूं आप को पता चल गया होगा कि मोबाइल से पीडीएफ फाइल कैसे बनाते हैं। अगर आपको हमारी यह आर्टिकल पसंद आया तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत।

ये भी पढ़े 

Leave a Comment