दोस्तों क्या आप जानते है कि Whatsapp पर भेजी जाने वाली सभी फाइलों को निश्चित साइज की सीमा तक ही भेज सकते है। यदि उसे बड़ी होती है तो फाइल Send नहीं होगी।
आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी आप किसी वीडियो को भेज देते हैं तो आधा वीडियो ही जाता है यानी वीडियो केवल 17 एमबी तक ही Sent होगा।
इसमें 17 mb से ज्यादा बड़ा वीडियो नहीं भेज सकते हैं और ये limit वीडियो के लिए ही नहीं है, सभी लार्ज Document File और फोटो के लिए भी लागु होती है।
दोस्तों अगर आपके Video की साइज 17 एमबी से ज्यादा है आपको छोटा करना पड़ेगा। जबकि हम ऐसा नहीं का सकते है क्योंकि छोटा करते करते विडियो के कई भाग हो जायेंगे और बार बार अपलोड करना पड़ेगा। जिससे टाइम ख़राब होगा इसलिए FULL विडियो भेजना जरुरी होता है।
दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि whatsapp Par Large File Bhejne Ka Tarika क्या है तो आज की इस पोस्ट में आपको 2 तरीके बताऊंगा। जिसकी सहायता से आप Whatsapp पर Larg File को आसानी से भेज सकते हैं।
ये भी पढ़े
Whatsapp पर Without Saving Number Message Send कैसे करें
whatsapp पर long videos File कैसे भेजे
दोस्तों Big Video Upload करने लिए यहाँ में आपसे दो तरीके शेयर करूँगा इसमें आपको जो पसंद आये उस तरीके को अपना सकते है। इसमें आप 100mb से लेकर 1000 mb से भी बड़ी file को Whatsapp पर भेज सकते है।
दोस्तों यहाँ पर में आपको Step by Step बताऊंगा जो आपको आसानी से समझ आया जायेगा कि Android Mobile Phone या iphone की Gellary में save Larg या Big Video File, Document File, Pdf File, Image, Photo आदि को कैसे भेजना है तो दोस्तों बिना समय गंवाए शुरू करते है। आज की पोस्ट Whatsapp पर Large /Full /Big File Send कैसे करें।
इन्हें भी पढ़े
Whatsapp Ka Last Seen Hide Kaise Karen- How To Hide Online Status In Hindi
full video कैसे Send करें
Google Drive से Whatsapp पर Large Video File कैसे भेजे
दोस्तों Google drive का नाम तो अपने सुना ही होगा ये आपके मोबाइल फोन में पहले install रहती है। अगर नहीं है तो इसे Playstore से Install कर लीजिये। अगर आपके पास Computer, Pc या Laptop है तो आप उससे भी कर सकते है सभी में एक ही तरीका रहेगा। इसमें आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है जो इस प्रकार है।
Step: 1 - Open Google Drive
Note:- दोस्तों अगर आपको upload file पर Wifi Wating बताता है आपको 3 लाइन ☰ पर क्लिक करना है। Setting में जाना है और सबसे निचे Transfer files Only over W-ifi पर क्लिक करके इसे disable कर देना है फिर आपकी फाइल मोबाइल डाटा से अपलोड होनी चालू हो जाएगी।
Upload पर click करने के बाद आप Phone की gallary में पहुँच जायेंगे। यहाँ से आपको Larg File पर क्लिक करके attached कर लेना है। आपकी फाइल गूगल ड्राइव पर अपलोड हो जाएगी।
File Upload होने के बाद आपको Home पर क्लिक करें और Refresh करें आपको अपनी Upload की हुई फाइल दिखाई देगी या फिर तीन ☰ लाइन पर क्लिक करके Recent पर क्लिक करें।
अब अपको Whatsapp को ओपन करना है और उस व्यक्ति के चैट बॉक्स को खोलें जिसे आपको बड़ी फाइल भेजनी है। इसके बाद चैट बॉक्स में लिंक पेस्ट करें Send करें।
दोस्तों एक बात का ध्यान रखना है। जिस भी व्यक्ति को आप ये लिंक भेज रहे है उसे ये जरुर बता दे की इस लिंक को browser में खोलने पर उसे gmail id लॉगइन करनी होगी।
अगर पहले से की हुई है तो वो डायरेक्ट file download कर सकता है तो दोस्त इस तरीके से आप आप बड़ी से बड़ी मीडिया फाइल्स को आसानी से WhatsApp के जरिए भेज सकते है।
ये भी पढ़े
Computer पर Whatsapp कैसे Use करें
Video Compressor
दोस्तों वीडियो को कंप्रेस करके आप आसानी से Whatsapp पर किसी भी बड़ी वीडियो फाइल को भेज सकते हैं। यहां पर मैं आपको दो जबरदस्त ऐप बताऊंगा जो बहुत ही शानदार है।
इसमें आप लार्ज वीडियो फाइल को जितना छोटा करना चाहते हैं, उतना छोटा कर सकते हैं। यानी इसमें लगभग आपको सभी प्रकार की साइज में विडियो कॉम्प्रेस करने को मिल जाएगा। जितना आप वीडियो को कंप्रेस करना चाहते हैं उतना कर सकते है।