Aadhaar Phone Number Se Kaise Jode नमस्ते दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे आज की पोस्ट में आज हम जानेगें कि घर बैठे Aadhaar Card Ko Mobile Number Se Link Kaise Karenघर बैठे आधार कार्ड में नंबर कैसे बदलें।
दोस्तों आधार कार्ड आजकल सभी के लिए अनिवार्य हो चुका है। किसी ना किसी काम के लिए हमें इसकी जरूरत पड़ती रहती है। जैसे सिम लेने के लिए राशन कार्ड से अनाज खरीदने में आदि।
इन सभी में मोबाइल नंबर के ओटीपी की बहुत जरूरत पड़ती है। इसके बिना अपना ना तो अनाज खरीद सकते नहीं ना सिम खरीद सकते है और ना ही पैसे निकाल सकते है। ऐसे में मोबाइल नंबर का से जोड़ना बहुत जरूरी होता है।
दोस्तों यदि आपके आधार कार्ड से पहले से ही नंबर या ईमेल आईडी लिंक है या आप नया नंबर और नयी ईमेल आईडी डालकर अपडेट करवाना चाहते है तो आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
ये सब आप घर बैठे करवा सकते हैं क्योंकि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने होम सर्विस शुरू कर दी है। जिससे आप घर बैठे ही आधार में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करवा सकते हैं।
यदि आपके घर में कोई 5 साल से कम का बच्चा है और उसका एनरोलमेंट नहीं हुआ है तो वो भी आप करवा सकते है बस इसके लिए आपको request Register करनी होती है।
Aadhaar Card को Mobile Number Link कैसे करें
दोस्तों पहले Aadhaar Card Me Mobile Number Update कराने के लिए हमें आधार सेंटर पर जाना होता था लेकिन अब आपको ऐसा कुछ नहीं करना है। आप घर बैठे ही इसे मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे जोड़े तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में हमने आधार कार्ड में नंबर अपडेट कैसे करें की पूरी जानकारी दी है तो चलिए शुरू करते हैं।
Online Aadhaar Card में Number Update कैसे करें
दोस्तों यदि आपके आधार में फोन नंबर ऐड नहीं है तो आप बड़ी आसानी से घर बैठे ही नंबर जोड़ सकते हैं नंबर जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको ccc cept gov पर जाना होगा है यह भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट है या फिर यहां पर क्लिक करें ccc.cept.gov.in
इसके बाद भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट ओपन हो जाएगी। यहां पर आपको फॉर्म मिलेगा, जिसे आपको भरना होगा। इसमें आपको निम्न जानकारी भरनी है।
- सबसे पहले अपना पूरा नाम डाले।
- अब अपना पूरा एड्रेस डाले।
- अपने एरिये का पिनकोड डालें।
- अब निचे दिए ड्राप डाउन मेनू पर क्लिक करना है। इसमें आपको IPPB – Aadhaar Service को Select करना है।
- इसके बाद UIDAI – Mobile/E-Mail to Aadhaar Linking /Update को सेलेक्ट करना है।
- अब आपको Request OTP पर क्लिक कर देना है।
- अब एक नया पेज ओपन होगा और आपके Mobile पर एक Verfication code आएगा। उसे यहाँ Enter करें।
- Verfication code कोड डालने के बाद Confirm Service Request पर click करना है।
- Confirm Service Request पर क्लिक करने के बाद आपकी request सबमिट हो जायेगी।
- अपनी request का स्टेटस देखने के लिए Click To Track your Service पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको मेसेज में दिए हुए request नंबर या अपने मोबाइल नंबर डालकर Fetch पर क्लिक करें। इससे आप अपनी Update के Status की details Check कर सकते है।
इसके बाद इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से आपके एड्रेस पर एक व्यक्ति को भेजा जाएगा, जो बायोमेट्रिक मशीन से आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कर देगा।
दोस्तों इसके लिए आपको कोई डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है और यदि अपने किसी बच्चे का एनरोलमेंट करा रहे हैं तो इसके लिए माता-पिता में से किसी एक का आईडी प्रूफ देना होगा और साथ ही बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट भी देना होगा।
Aadhaar Center से Number Change कैसे करें
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने निजी आधार रजिस्ट्रेशन सेंटर पर जाएं।
- आपको फोन नंबर लिंक कराने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा।
- इसे Aadhaar connection Form कहते हैं, इसमें दी गयी सभी जानकारी भरें।
- इस फॉर्म के लिए आपको 25 रूपए का शुल्क देना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद अधिकारी को जमा करा दें।
- अब आपको एक स्लिप दी जाएगी। इस स्लिप में Update करने का Request नंबर मिलेगा। जिससे आप यह चेक कर सकते हैं कि नया फोन नंबर लिंक हुआ है या नहीं।
- तीन महीने में आपके नए मोबाइल नंबर से लिंक कर दिया जाएगा। इसके बाद आपके नए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
- नया मोबाइल नंबर लिंक हुआ है या नहीं इसका स्टेटस UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी जान सकते हैं।
तो दोस्तों इस से आप घर बैठे अपने आधार को फोन नंबर से जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको लाइन में लगने किया किसी तरह के फोरम भरने, डॉक्यूमेंट देने और कही जाने कोई जरूरत नहीं पड़ती है।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें, कैसे जोड़े जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो उसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर।
ये भी पढ़े