Ek Mobile Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye (Two Whatsapp Install in One Phone)

Ek Mobile Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye (Two Whatsapp Install in One Phone)

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर और आज हम जानेंगे एक ही Phone में दो Whatsapp कैसे चलाएं और दो Android Device में एक ही Number से दो Whatsapp कैसे चलाएं

दोस्तों व्हात्सप्प दुनिया का नंबर वन सोशल नेटवर्क एप्स हैं। जिसके के जरिए हम मैसेज कर सकते हैं, लाइव चैट कर सकते हैं और अपनी जरूरी जानकारी सेंड कर सकते हैं।

दोस्तों व्हात्सप्प में केवल एक ही नंबर रजिस्टर्ड किया जा सकता है अगर उसी नंबर को दोबारा connect करते है तो पहले वाला Logout हो जाता है।

हम कई बार आप सोचते होंगे काश कि एक फोन में दो व्हात्सप्प चला पाते अगर आप ऐसा सोचते हैं तो काफी हद तक आप यह काम कर सकते हैं।

दोस्तों वैसे यह बात सोचने में असंभव लगती है लेकिन ट्रिक्स लगाते हैं तो संभव हो जाती है हालांकि जितना हम गलत तरीका लेकर सोचते है उतना तो नहीं लेकिन हमारे काम तो हो ही जाता है। दोस्तों 2 Android phone mein ek Number Se do WhatsApp चलाने के लिए आपको अपने फोन को रूट करने की जरूरत नहीं है।


एक फोन में 2 Whatsapp कैसे इस्तेमाल करें


दोस्त यहाँ हम आपको दो से ज्यादा तरीके बताएंगे। जिससे आप अपने मोबाइल में दो व्हात्सप्प चला सकते हैं। कुछ लोग जानते है मगर कई लोगो को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। व्हात्सप्प

अगर आप एक डिवाइस में दो whatsapp चलाने का तरीका जाना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट को आप थोडा ध्यान से जिससे आपको पता चल सकें तो चलिए बिना समय शुरू करते हैं।


#1. Mehtod


एक phone में 2 Whatsapp Account कैसे चलाये


दोस्तों एक whatsapp तो हमारे फोन में पहले से install रहता हैं लेकिन दूसरे को भी उसी डिवाइस में इनस्टॉल करना चाहते हैं हमारे द्वारा बताई स्टेप को फॉलो करें । 

  • सबसे पहले आपको Playstore Open और Type करें Clone App – Parallel Space और सर्च करें। 
  • Clone App को Install करने के बाद इसे ओपन करें।
  • यहाँ आपको Whatsapp के icon पर क्लिक करना है।
  • अगर Ads आए तो उसे स्किप करें।

Two Whatsapp Install in One Phone

  • अब आपका Whatsapp ओपन हो जायेगा।
  • यहाँ आपको AGREE AND CONTINUE पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नया नंबर 85xxxxxxxxx डालें और कंट्री कोड +91 लगाना नहीं भूले फिर Next पर क्लिक और ok करें।
  • इसके बाद Verify With SMS पर क्लिक करें।
  • अब आपके एंटर किये हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे इंटर करें।
whatsapp setup process
  • अगले पेज में आपको कुछ नहीं करना है बस Continue पर क्लिक कर देना है।
  • अगर backup करना चाहते है तो Restore पर क्लिक करें नहीं तो Skip पर क्लिक करें।
  • अब अपनी Profile का नाम डालें और फोटो लगायें और Next पर क्लिक करें।
  • अब आपका दूसरा Whatsapp चालू हो गया है। आप मेसेज कर सकते है, कॉल कर सकते है।

Whatsapp Business


इस आप को इनस्टॉल करके भी आप मोबाइल में whatsapp चला सकते है। ये आपको playstore पर मिल जाएगा बस नंबर रजिस्टर करें और इसे use करें आपको फर्जी app को इनस्टॉल करने कि जरूरत नहीं है।


एक Number से 2 Phone में Whatsapp कैसे install करें 


 इसके लिए आपको कोई भी App इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। आपको  अपने हाथ में दूसरा मोबाइल लेना है और मोबाइल के Chrome browser के  उपर साइड में तीन बिंदी पर क्लिक करें और Desktop Version को सेलेक्ट करें इसके निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करना है। 
  • सबसे पहले उस फोन को हाथ में लीजिये जिसमें व्हात्सप्प इनस्टॉल हैं।
  • इसके बाद दूसरा फोन ले और उसमें Chrome browser को ओपन करें।
  • इसके बाद साइड में दिए हुए तीन बिंदियों पर क्लिक करें। 
  • यहाँ आपको Desktop पर क्लिक करें।
  • अब गूगल में टाइप करें Whatsapp Web या फिर इस पर क्लिक करें
  • अब आप इसके ऑफिसियल पेज पर पहुँच जायेंगे।
  • यहाँ आपको इस तरह का पेज खुलेगा जिसमे आपको एक काले रंग का QR Code दिखाई देगा।

web whatsapp conntect

  • अब इस पेज को ऐसे ही खुला रखे। कोई छेड़कानी नहीं करें।

दोस्तों अब आपको अपने हाथ में उस Second Mobile को लेना है जिसमें पहले से whatsapp चालू है उसमें आपको नीचे बताई निम्न स्टेप को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले अपनी whatsapp एप्लीकेशन को ओपन करें और साइड के तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।
  • अब एक बॉक्स ओपन होगा, इसमें आपको Linked Device पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको फिर से Link a Device पर क्लिक करे।

2-mobile-whatsapp.jpg

  • अब यहां पर कैमरा ओपन हो जाएगा। अब आपको जो मैंने काले रंग का क्यूआर कोड बताया है, उसको स्कैन करना बिल्कुल उसी तरह जिस तरह से आप दुकानदार को payment करने के लिए Phone Pay और Google Pay को स्कैन करते हैं।

ek whatsapp 2 device

दोस्तों इसके बाद आपके मोबाइल में एक ही नंबर से दो whatsapp ओपन हो जाएंगे इसके बाद किसी एक में मैसेज करेंगे तो दोनों में दिखाई देंगे।


Ek Mobile Mein Do Whatsapp Account Kaise Chalaye


दोस्तों यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है। इसी आपको इंटरनेट से डाउनलोड करना होगा और मेरी राय यही है जो एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिले।

उसे इंटरनेट से डाउनलोड करने का रिस्क ना उठाएं चाहिए। चाहे उसमें कितने ही अच्छे फीचर क्यों ना हो क्योंकि ऐसी एप्लीकेशन में वायरस हो सकते है।

जिसे हैकर आपके मोबाइल की सारी डिटेल निकल लेते है। ऐसे में आपके अकाउंट की डिटेल और जरूरी डेटा सभी उनके पास चला जाता है। जिसका वे गलत इस्तेमाल करते हैं इसलिए फीचर के पीछे ना भागे।

Note

हम ऐसी किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते है, जिससे आपका कोई नुकसान है।   अगर आप फिर भी इसे इंस्टॉल करते हैं तो यह आपकी खुद की जिम्मेदारी होगी।

  • दोस्तों सबसे पहले अपने मोबाइल से क्रोम ब्राउज़र ओपन करें।
  • गूगल में सर्च करें GB whatsapp इसके बाद आपको ढेरों वेबसाइट मिल जाएगी। जहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
  • जीबी app को मोबाइल नंबर से रजिस्टर करने का तरीका भी वैसा ही है।
  • मोबाइल नंबर से account create  करने के बाद आप जीबी व्हात्सप्प का use कर सकते हैं।

आज क्या सीखा


आज हमने एक मोबाइल में दो व्हात्सप्प चलाने का तरीका सीखा। इस पोस्ट के साथ ही हमे ये भी पता चलता है कि इससे हमे क्या फायदा है और क्या नुकसान है। जिसकी जानकारी होना बहुत जरुरी है क्योंकि आजकल साइबर क्राइम बहुत अधिक हो रहे है।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट दो फोन में एक ही नंबर से whatsapp कैसे चलाएं, एक फोन में दो whatsapp कैसे चलाएं जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी मिल सके तो मिलते हैं, अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़े 

Leave a Comment