Android पर किसी Phone Number को कैसे Block करें

How To Block a number On Phone -किसी फोन नंबर को कैसे ब्लॉक करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे Android पर किसी Phone Number को कैसे Block करें

दोस्तों वैसे तो हमें बहुत ही कम जरूरत पड़ती है कि हम किसी नंबर को ब्लॉक करते हैं लेकिन कई बार कोई अननोन नंबर बार-बार कॉल करता है तो हमें मजबूरन उस नंबर को ब्लॉक करना पड़ता है।

कुछ लोगों की आदत होती है जिन्हें मना करते है उसके बाद भी बार-बार कॉल करते हैं। ऐसे में उन लोगों का नंबर भी हम कुछ समय के लिए ब्लॉक कर देते हैं। कई बार अनजान या अनचाही कॉल आ जाती है जिसे हमें permanently ब्लॉक करना पड़ता है।

कम्पनी से आने वाले नंबर को हम ब्लाक नहीं कर सकते है क्योंकि वे हर बार अलग होते है। उसके लिए हमे Do Not Disturb सेवा को चालू करना होता है। तब कम्पनी की तरफ से आने वाली कॉल बंद कर सकते है।

लड़कों को नंबर ब्लाक करने वाली दिक्कत कम होती है मगर फीमेल यानि लड़कियों सबसे ज्यादा ब्लाक करने का काम करती है इसलिए अगर आप फीमेल है तो आपके लिए ये पोस्ट हेल्पफुल होगी।

अगर आपके सामने भी ऐसी परेशानी आती है लेकिन आपको नहीं पता है कि एंड्राइड फोन पर नंबर ब्लैक लिस्ट कैसे करें तो यह पोस्ट खास आपके लिए लिखी गई है।


Android Me Phone number block Kaise Karen


दोस्तों नंबर ब्लैक लिस्ट करने के लिए आपको Number Block karne Wala App Download करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह फीचर पहले से ही फ़ोन में होता है ।

ये फीचर पहले भी फोन में दिया जाता था और आज तो यह नॉर्मल हो चुका है मगर फिर भी मैं आपको कुछ Best Number Blacklist करने वाले ऐप की जानकारी दूंगा जिसे आप इंस्टॉल कर सकते हैं।

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद किसी भी फोन नंबर को कैसे ब्लैक लिस्ट करें की जो समस्या है। वो सॉल्व हो जाएगी तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं।Incoming calls Block कैसे होते है।

Mobile Se Ads Kaise Hatayen (How To Remove Ads From Phone On Screen)


Phone Number Block कैसे करें?


दोस्तों यहाँ हम Vivo, Oppo, Samsung, Redmi, Realme, Motrola, Lg और IPHONE में Number Block Karne Ka Tarika जानेंगे।

Vivo Phone Number Black List कैसे करें 

पहला तरीका 

  • Call करने वाले Phone App पर क्लिक करें।
  • Call History में आपको सभी Incoming और Outgoing Call दिखाई देंगे।
  • जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते है उस नंबर पर फिंगर से Long Press करें या Number के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब Block Number पर क्लिक करें।
  • अब एक बॉक्स ओपन होगा। इसमें फिर से  क्लिक करें है।
  • अपने नंबर ब्लैक लिस्ट कर दिया है।
  • Black List से नंबर हटाने के लिए वही प्रक्रिया अपनानी है।
  • आखरी में आपको Unblock पर क्लिक कर देना है।

दूसरा तरीका 

  • Mobile के Call Dialer पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको तीन बिंदु पर क्लिक करना है।
  • यहाँ Block Number पर क्लिक करें।
  • Add Number पर क्लिक करें।
  • अब नंबर डालें और ओके या ब्लैक लिस्ट करें।
  •  अनब्लॉक करने के लिए × पर क्लिक करें और अनब्लॉक करें।

Ek Mobile Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye (Two Whatsapp Install in One Phone)


Oppo Mobile से spam call stop कैसे करें

पहला तरीका 

  • सबसे पहले Call Dialer Icon पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको सभी Call की History दिखाई देगी।
  • जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते है उस नंबर पर फिंगर से Long Press करें या Number के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Blocklist का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
  • अब एक बॉक्स ओपन होगा। इसमें आपको Block पर क्लिक कर देना है।

दूसरा तरीका 

  • सबसे पहले Call dialer पर क्लिक करें।
  • साइड में आपको तीन बिंदु पर क्लिक करना है।
  • यहाँ Blacklist पर क्लिक करें।
  • Add Number पर क्लिक करें।
  • अब वो number/contact डालें। जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
  •  वापस चालू करने के लिए × पर क्लिक करें और अनब्लॉक करें।

Samsung  Mobile से Number Blacklist कैसे करें

पहला तरीका 

  • सबसे पहले मोबाइल के Call Dial पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको सभी Incoming और Outgoing call दिखाई देंगे।
  • जिस फोन नंबर की कॉल बंद  करना चाहते हैं, उसके उपर टच करें।
  • अब आपको नीचे कुछ विकल्प दिख रहे होगे। इसमें आपको ‘i’ के ऑप्शन पर टैप करना हैं। टैप करते ही call details खुलकर आ जाएंगी।
  • यहाँ आपको नीचे “Block” का विकल्प दिखाई देगा। उसके उपर टैप करे number ब्लैक लिस्ट हो जाएगा।

घर बैठे Aadhaar Card से Mobile Number Link कैसे करें (Update Phone Number In Aadhaar)


Redmi /Xiaomi Phone से number Blacklist कैसे करें

पहला तरीका 

  • सबसे पहले मोबाइल के Call Dialer पर क्लिक करें।
  • जिस नंबर को Blacklist में डालना चाहते है उस नंबर पर फिंगर से Long press करें।
  • अब block/report Junk पर क्लिक करें।
  • अब Block पर क्लिक करें।

पहला तरीका 

  • call dial पर क्लिक करें।
  • उपर कोने में बने हुए  तीन बिंदु पर क्लिक करें।
  • Setting पर क्लिक करें।
  • Blocked Numbers पर क्लिक करें।
  • Unkonwn पर क्लिक क्लिक करें।
  • Add Number पर क्लिक करें।
  • नंबर डालें और block पर क्लिक करें।

Whatsapp पर किसने ब्लैकलिस्ट किया कैसे पता करें 6 तरीके से


Realme Phone से number blacklist करें

  • Phone ऐप को खोलें।
  • ब्लाक करने के लिए उस अनजान नंबर को सेलेक्ट करें।
  • More (टू डॉट्स मेनू) पर टैप करें।
  • अब Add to blacklist विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • एक Box खुलेगा। आपको उसमें Add to blacklist पर Click  कर देना हैं।

HTC फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करे

  • Phone ऐप को ओपन करें।
  • जिस नंबर की इन्कोमिंग कॉल बंद करना है, उस पर अपनी ऊँगली को  दबाएँ रखें।
  • अब एक Menu खुलेगा, इसमें आपको block contact पर टैप करना है।
  • एचटीसी फोन में अनजाने नंबरों को ब्लॉक कर सकते हैं।

Truecaller पर number Blackist  kaise kare?

  • अपने फ़ोन में playstore से Truecaller App Install करें।
  • अब Truecaller एप की Setting में जाए।
  • Settings में Block के विकल्प में जाए।
  • फिर View My Block list में जाए।
  • यहाँ आपको + आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब उस अनजान नंबर को यहाँ डालें और ब्लाक कर दे।

Best Call Blocker App


दोस्ताना पर मैंने आपको कॉल को ब्लैक लिस्ट करने वाले बेस्ट एप्लीकेशन के लिंक दिए हैं दिया है जिन पर आप क्लिक इन्हें प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी unknown फोन नंबर को ब्लैक लिस्ट या ब्लॉक कर सकते हैं अगर आपके फोन में नंबर को ब्लैक लिस्ट करने का फीचर नहीं है तो मैं यहां नीचे आपको कुछ एप्लीकेशन के लिंक नीचे दिए हैं इन पर क्लिक करके आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं

एक जानकारी आपको देना चाहूंगा किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन आप इंटरनेट से डायरेक्ट इंस्टॉल ना करें क्योंकि उसमें वायरस हो सकते हैं जबकि मोबाइल में उपस्थित सभी डाटा को लिख कर सकते हैं जैसे डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड

दोस्तों मुझे आशा है कि मैंने जिस तरीके से आसान स्टेप में आपको नंबर को ब्लैक लिस्ट करने का तरीका बताया है वह आपको समझ आ गई होगी अगर इसमें किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करूंगा

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Android पर किसी Phone Number को कैसे Block करें जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ही जानकारी का फायदा मिल सके तो मिलते हैं अगले पोस्ट में तब तक के लिए जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़े

Leave a Comment