Android के लिए सबसे अच्छा PDF Reader (best pdf File Viewer for Phone In Hindi)

Android के लिए सबसे अच्छा PDF Reader - best pdf reader for android

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज किस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि Mobile Ke Liye Best PDF Reader Application Kounsa Download Karen (how to best reader for android In Hindi)

दोस्तों अगर आप पीडीऍफ़ फाइल का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपको एक अच्छे पीडीऍफ़ रीडर वाले एप्लीकेशन की जरूरत होती है, जिससे आप इस फॉर्मेट की फाइल को ओपन कर सकते हैं।

वैसे इंटरनेट पर कई एप्लीकेशन मिल जाएगी लेकिन या आपको केवल फाइल open करने वाले सबसे अच्छे एप के बारे में बताऊंगा जो आपको जरूर पसंद आएगी। अगर आपको नहीं पता है कि Android के लिए Best PDF READER APP कौन सा डाउनलोड करें तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े।


Mobile के लिए Best PDF Reader App In Hindi


यहां पर हम अच्छा पीडीएफ ओपन करने वाले एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे। इन सभी को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। सभी एप्लीकेशन के Link आपको हर पोस्ट के अंत में मिल जाएंगे। जिस पर क्लिक करके आप उसे आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।

आप की सुरक्षा के लिए एक जानकारी देना चाहूंगा। इंटरनेट से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें क्योंकि इसमें वायरस हो सकते हैं जो आपके मोबाइल को हैक कर सकते हैं। इससे आपका डाटा चोरी हो सकता है।

तो दोस्तों बिना समय गवाएं शुरू करते है और जानते हैं Mobile Phone के लिए Best Pdf Page Open करने वाला सॉफ्टवेयर कैसे डाउनलोड करें।

पीडीएफ पेज को कैसे विभाजित या अलग करें (How To Split file Page In Hindi)


PDF File View करने वाला Best App


दोस्तों यहाँ मैं आपको World के Top Level के Popular के App बताऊंगा। इनसे बेहतर और कोई software आपको नहीं मिलेगा तो चलिए जानते है।

Adobe Acrobat Reader

adobe ये नाम अपने जरुर सुना होगा  क्योंकि हर computer में आपको ये install किये हुआ मिल जाएगा। इसकी Popularty को देखते हुए एडोबी ने इस software को android platform के लिए भी उतार दिया है।
इसे आप gmail id, facebook या email id से login कर सकते है। login करने से आप कई feature का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे किसी भी photo की file create कर सकते है और Reader और file banane wala app दोनों का काम करता है।
adobe एक best Document Viewer app है। इसे अब तक 500M+ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है। अगर इसकी रेटिंग की बात करें तो  इसे 4.4 की रेटिंग मिली है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि लोगों ने इसे कितना पसंद किया है।

PDF Reader App

ये बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है। इसकी सहायता से आप पीडीएफ को आसानी से ओपन कर सकते हैं। इसे अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इसमें आपको कई फीचर मिलते हैं।

  • आप ऑनलाइन पीडीएफ को ओपन कर सकते हैं।
  • अलग-अलग Document Word, PPT, सभी को एक साथ मैनेज कर सकते हैं।
  • फाइल को वर्टिकल और होरिजेंटल पेज में scroll कर सकते हैं।
  • इस app में आपको डार्क मोड में एडजेस्ट करने का फीचर मिलता है।
  • आप अपनी फाइल को आसानी से व्हाट्सएप, जीमेल, ईमेल पर शेयर कर सकते हैं।

PDF Viewer

ये भी file को open करने के लिए यह भी एक बेहतरीन एप्लीकेशन है इसमें आप किसी भी पीडीएफ फाइल को ओपन कर सकते हैं और उसे रीड कर सकते हैं
इस app में file Edit करने का कोई भी फीचर मौजूद नहीं है बावजूद इसके ये एप्लीकेशन काफी popular है  इसे अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं
इसे 4.5 की रेटिंग मिली है जो काफी अच्छी है। इसकी साइज की बात करें तो ये मात्र 5.1 mb का है। इससे आपका डाटा भी ज्यादा खर्च नहीं होगा। ये आपके लिए एक best एप्लीकेशन है।

Xodo PDF Reader & Editor

ये एप Document read करने के साथ-साथ बहुत ही अच्छा फाइल एडिट करने वाला ऐप है। इसे अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
इसे 4.6 की रेटिंग मिली है। ये आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यह 27 एमबी का है। नए-नए अपडेटिंग के साथ इसकी साइज घटती और बढ़ती रहती है। यह आपके लिए सबसे अच्छा पीडीएफ रीडर साबित हो सकता है।

Document Scanner – file  Creator

Document Scanner वैसे तो एक पीडीएफ बनाने वाला एप्लीकेशन है। लेकिन ये एक file Reader भी हैं। इसमें फाइल Edit करने के शानदार फीचर हैं।

इसमें आप किसी भी DOCUMENT को SCAN करके उसकी file Create कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इसे 4 .5 की रेटिंग मिली है। यह एप्लीकेशन मुझे बहुत ज्यादा पसंद आया है। उम्मीद करता हूं आपको भी पसंद आएगा।


Fast Scanner – PDF Scan App


fast scanner यह डॉक्यूमेंट स्कैन करने की साथ एक अच्छा पीडीएफ रीडर भी है। इससे आप किसी भी पीडीएफ फाइल को ओपन कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की सहायता से किसी भी पेज या किताब के पन्नों को स्कैन करके उसकी पीडीएफ तैयार कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं। इसे 4.4 की रेटिंग मिली है। यह बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है।


WPS Office-Word,Excel,PPT


दोस्तों Wps office बहुत ही पॉपुलर Application है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इसे 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस एप्लीकेशन में आप अपनी पीडीएफ फाइल Read करने के साथ PPT, Ms Word File को भी Open कर सकते है।
दोस्तों यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का दूसरा रूप है जो फाइल आप ms office में ओपन कर सकते हैं, वो सभी file आप WPS Office में ओपन कर सकते हैं।
Wps Office में पीडीएफ में कुछ और चीज एडिट करनी है तो आप इस एप्लीकेशन में कर सकते हैं यानी आप और भी कई काम इसमें कर सकते है।

Conclusion


दोस्तों यह थे कुछ Best Pdf reader वाले App है जो आपके बहुत काम आएंगे। यहां पर मैंने आपको जितने भी एप्लीकेशन में बताई हैं। उसमें अधिकतर आपको फाइल View करने के साथ file edit करने की भी सुविधा है। ताकि जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल अन्य कार्यो में भी लिया जा सकें।

दोस्तों वैसे प्ले स्टोर पर काफी सारी एप्लीकेशन है। जिससे आप पीडीएफ रीड कर सकते हैं लेकिन यहां पर मैंने आपको टॉप और पॉपुलर पीडीएफ एप्लीकेशन की जानकारी दी है।

पीडीएफ को ओपन करने में अगर आपको किसी तरह की कोई परेशानी आती है। मुझे कमेंट जरूर करें। मैं आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करूँगा।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Mobile के लिए Best PDF Reader Application कौनसा Download करें जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़े

Leave a Comment