Window में hard disk Partition क्या है
दोस्तों पार्टीशन का मतलब होता है विभाजन करना। यानी हार्ड डिस्क की साइज को छोटे-छोटे टुकड़े में विभाजित करते है। दोस्तों जब भी हम कोई नया कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदते हैं तो उनमे C Drive में 4 से 5 जीबी तक का ऑपरेटिंग सिस्टम में इनस्टॉल होता है।
जबकि हार्ड डिक्स का स्पेस इससे कहीं अधिक होता है जो डाटा सेव करने के लिए दिया जाता है। लेकिन जिस पार्टीशन में विंडो इंस्टॉल होती है यदि उस पार्टीशन में डाटा सेव करते है तो कई बार Windows ख़राब हो जाती है तो हमें पुरानी विंडो को डिलीट करके नई विंडो डालनी होती है।
ऐसे में उस पार्टीशन में install विंडो के साथ सेव किये हुए डाटा का बैकअप नहीं लेने पर वो डिलीट हो जाता है। इसीलिए विंडो का और वीडियो, फोटो, डॉक्यूमेंट सेव करने का पार्टीशन अलग होना जरूरी होता है। तो अब आपको पता चल गया होगा कि पार्टीशन क्या है और इसका क्या महत्व है।
Laptop में Windows में Partition कैसे बनायें
- सबसे अपने Computer की desktop Screen में My Computer पर Right click करें।
Disk Management
- अब आपको Disk Management पर click करना है
Shrink Volume
- अब Right, Side में दिख रही Drives में से उस Drives पर Right Click करें। जिसको आप Shrink करके एक नया Partition बनाना चाहते है।
- Right Click करने के बाद अब Menu में Shrink Volume पर Click करें।
Shrink
अब एक बॉक्स खुलेगा इसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप कितनी जीबी की पार्टीशन बनाना चाहते हैं। मगर इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा की आपको केवल इसमें MB की साइज भरनी है
मतलब 1024 mb डालते है तो 1GB पार्टीशन बनेगा और 10 gb का बनाना है तो गुण करें 1024 x 10 = 10240 डालना होगा। 25 gb बनाने के लिए डालें 1024 x 25 आप समझ गएँ होंगे। इसके बाद Shrink पर क्लिक करें।
New Simple Volume
- Shrink पर click करने बाद 5.00 GB Unallocat नामे से drive बन जायेगी। उस पर आपको Right click करना है। इसमें आपको New Simple Volume पर click करना है।
Finishing
- अब एक box Windows का box खुलेगा। इसमें आपको Next पर click करना हैं।
- इसके बाद Next फिर Next करते जाना है। आखरी में Finish पर click कर देना है।
- बधाई हो आपकी Hard disk का नया पार्टीशन बन कर तैयार हो चूका है। जिसे आप my computer में जाकर देख सकते है।
conclusion
तो दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको Computer Me Partition Kaise Banaye की जानकारी मिली साथ ही इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Hard Disk Partition Kya Hai In Hindi
उम्मीद करता हूँ आपको हमारी पोस्ट Computer की Windows में Hard Disk के अलग अलग Partition कैसे बनायें ? की जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी और इस पोस्ट के जरिये आपको यह भी पता चला की C Drive Ko Kaise Badhaye, तो मिलते है अगली पोस्ट में जय हिंदी जय भारत