नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक पर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Phone Number से Gmail id कैसे पता करें – Google Account find/Recovery Kaise Karen
दोस्तों गूगल आईडी के पासवर्ड भूल जाए तो कोई दिक्कत नहीं होती हैं, क्योंकि मेल आईडी से हम पासवर्ड को रिकवर या फॉरगॉट कर सकते हैं। लेकिन अगर हम ईमेल यानि अकाउंट का User Name ही भूल जाए तो फिर हम फिर बहुत मुश्किल हो जाता है। क्योंकि एड्रेस के माध्यम से ही अकाउंट लॉगिन होता है और पासवर्ड फॉरवर्ड कर सकते हैं।
इस पोस्ट को आगे बढ़ने से पहले आपको बता दूं अगर आपने आईडी में अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई किया हुआ है तभी आप इसका पता लगा सकते हैं अन्यथा ये काफी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए आप कोई भी आईडी बनाए तो उसे मोबाइल नंबर से लिंक जरुर करें।
दोस्तों एक मोबाइल नंबर ही होता है, जिसके माध्यम से आप अपने अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं अन्यथा नहीं और मोबाइल नंबर की ओटीपी से कितने बड़े-बड़े काम होते है यह तो आप सब जानते है।
दोस्तों यदि आप भी गूगल अकाउंट की आईडी भूल गए हैं और आपको नहीं पता की एड्रेस क्या है तो आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे कि मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी कैसे खोजे ताकि आप अपने खाते को रिकवर कर सकें तो चलिए बिना समय शुरू करते हैं और जानते हैं Phone Number se Gmail id kaise nikale
Phone में Google से Contact कैसे Import करें (Import Contact From Email)
Phone Number से Gmail id कैसे पता करें (Find / Reset /Forgot Recover Email id)
दोस्तों Mobile से Number से Email Address Find करने के नीचे दिए चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले Gmail.com के Login पेज पर जाएँ।
- इसके बाद Forgot Email ? पर क्लिक करें।
- अब यहाँ उस Email id का Register फोन नंबर डालें, जिसका username या id पता करना चाहते हैं।
- अब फोन नंबर डालने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको यहाँ वो नाम डालना है जो mail id बनाते समय डाला था जैसे: मुकेश शर्मा और Next पर क्लिक करें।
Gmail mein contacts save Kaise Karen In Hindi (how to save contacts to Google)
- इसके बाद आपको Register मोबाइल पर otp भेजने के लिए कहेगा। आपको Send पर क्लिक कर देना हैं।
- अब अगले पेज में आपको Register mobile पर आये OTP Code इंटर कर देना हैं।
- इसके बाद आपको अपनी Gmail id दिखाई देगी।
तो दोस्तों इस तरह से Google Account या id find या Recover कर सकते हैं। इसके बाद आप बड़ी आसानी से email address से Password को forgot या reset कर सकते हैं। पासवर्ड फॉरगॉट करने के लिए नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ें।
gmail id का password भूल जाएँ तो कैसे reset करें
Bina Phone Number I’d Kaise dekhe
पहला तरीका
दोस्तों यदि आपने पहले कभी अकाउंट को अपने क्रोम ब्राउज़र में लॉगिन किया है। तब आप बड़ी आसानी से अपनी यूजर नेम को देख सकते हैं अगर नहीं किया हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप् को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
- इसके बाद ऊपर साइड में दी हुई तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।
- इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें।
- यहां आपको पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने सभी ईमेल एड्रेस की लिस्ट आ जाएगी जो आपने अभी तक login की है।
तो दोस्तों इस तरह से आप without Phone number ईमेल एड्रेस का पता कर सकते हैं चलिए एक और आसान तरीका जान देते हैं।
दूसरा तरीका
- दोस्तों सबसे अपने मोबाइल की जीमेल एप्लीकेशन को ओपन करें।
- इसके बाद अपनी प्रोफाइल की फोटो के आइकन पर क्लिक करें।
- अब यहां एड another Account पर क्लिक करें।
- इसके बाद गूगल पर क्लिक करें।
- अब आप अकाउंट लॉगिन करने वाले पेज पर पहुंचे जाएंगे।
- यहाँ पर आप आईडी डालते हैं उस पर अपनी फिंगर से क्लिक करें।
- आपने अपनी मोबाइल में अभी तक जितनी भी गूगल आईडी लॉगिन की है, वह सभी आपको दिखाई देगी इसमें आप अपनी मेल एड्रेस ढूंढ सकते हैं।
दोस्तों यह थे कुछ आसान तरीके जिससे आप बिना फोन नंबर अपनी जीमेल आईडी निकाल या ढूंढ सकते
conclusion
तो दोस्तों आज हमने इस छोटी सी पोस्ट के माध्यम से बहुत ही आसान तरीके सीखा की मोबाइल नंबर से एंड्राइड जीमेल आईडी कैसे खोजें या देखे
आशा करता हूँ आपको बताये सभी स्टेप आसानी से समझ आ गये होंगे। अगर आपको इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो हमे कमेंट करें ताकि हम आपको सहायता बेहतर तरीके से कर सकें।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Phone Number से Gmail id कैसे पता करें – Mobile Number से Google Account Recovery / Forgot Kaise Pata Karen जय हिंद जय भारत।
ये भी पढ़े