Google Drive Link कैसे Share करें – Download link kaise banaye

Google Drive Link कैसे Share करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Google Drive से Link कैसे Share करें 

गूगल ड्राइव गूगल का उत्पाद है जो आपको 15 Gb तक का स्पेस फ्री में प्रदान करता है, इसमें आप online Photo, Document, Media File और बड़े साइज की फाइल को अपलोड करके सेव कर सकते हैं जो परमानेंटली सुरक्षित रहती है क्योंकि यह गूगल की सरवर में सेव होती है।

अगर आपको कभी इनकी जरूरत होती है तो आप आसानी से इन्हीं डाउनलोड कर सकते हैं या दूसरों को लिंक भेजकर भी फाइल डाउनलोड करवा सकते हैं।

अगर आपको नहीं पता है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही आसान तरीके से बताएंगे कि Drive se Download link kaise banaye तो चलिए शुरू करते हैं।


Drive Link कैसे Create करें


Mobile Phone User


 दोस्तों अगर आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  • एक जिसमे जीमेल आईडी लॉग इन होना जरुरी है।
  • दूसरे में जीमेल आईडी लॉग इन करने की जरूरत नहीं हैं इसे कोई भी खोल सकता हैं।

इन दोनों तरीको को हम जानेंगे। नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो करके आप फाइल का लिंक कॉपी कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं।

go to google drive

  • सबसे पहले Mobile में Drive Open करें।
  • अब जिस फाइल का लिंक भेजना करना चाहते है, उस फाइल के साइड में बने3 dot menuतीन बिंदु पर क्लिक करें।
  • अब एक डब्बा खुलेगा, इसमें आपको Copy Link पर क्लिक करें। लिंक कॉपी हो जाएगा।
  • अब इस आप Gmail, Whatsapp या किसी भी सोशल अकाउंट में Send कर सकते हैं।

अब लिंक को खोलने के लिए जीमेल अकाउंट लॉग इन होना जरुरी है तभी आप इसे ओपन कर पायेंगे। अगर अकाउंट लॉग नहीं है तो अपना Google Account Creat कर ले।


बिन ईमेल आईडी को लॉग इन किये लिंक कैसे खोलें 


दोस्तों यदि आप चाहते है की बिना गूगल अकाउंट लॉग इन किये भी इसे खोल सकते हैं इसके लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Drive Open करें।
  • अब जिस फाइल को बिना अकाउंट खोलना चाहते है, उसके पास बने3 dot menuतीन बिंदु पर क्लिक करें।
  • अब Share पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Not Shared पर क्लिक करें।
  • अब Restricted या Change पर क्लिक करें।
  • अब Restricted Only People added can Open पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Anyone with the पर क्लिक करें।
  • अब उपर बने आइकॉन पर क्लिक करें आपका लिंक कॉपी हो जाएगा।
  • इसे आप जीमेल और व्हात्सप्प पर भेज सकते हैं। इसके लिए जीमेल आईडी लॉग इन करने की जरुर नहीं हैं।

अगर आप लिंक को सुरक्षित रखने लिए इस पर लॉक भी लगा सकते हैं इसका विकल्प आपको  Restricted Change में मिल जायेगा।


कंप्यूटर से कैसे जनरेट करें 


यदि आप Computer या Laptop का इस्तेमाल करते है तो बस आप Drive.google.com पर जाए। अपने माउस से फाइल पर राइट क्लिक करें और Copy Link करें अब इसे पेस्ट करके कही भी भेज सकते हैं।


Conclusion


दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने बहुत ही आसान और सरल भाषा में जाना कि अपने Android Mobile Phone और Laptop, Pc से  Google Drive Link Karne ka Tarika

मुझे आशा है आपको इस पोस्ट को समझने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा होगा। अगर फिर भी आपको इसमें कोई दिक्कत आती है तो हम इसका youtube विडियो जल्दी ही उपलब्ध करवा देंगे। ताकि आपको समझने में आसानी हो।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Google Drive Link कैसे Share करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

 

Leave a Comment