Google Drive से किसी भी File को कैसे Download करें

Google Drive से File कैसे Download करें

गूगल ड्राइव से फोटो कैसे निकालें नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में और आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएं कि Google Drive से File कैसे Download करें 

दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि गूगल ड्राइव से फाइल कैसे डाउनलोड करें तो ये पोस्ट खास आपके लिए लिखी गयी है, इसमें आपको बहुत ही आसान तरीके से ड्राइव से Photo, Video, All File और Folder डाउनलोड करना बताएँगे।

अगर आप नहीं जानते है कि Google Drive Save की हुई File कैसे मोबाइल में डालें तो आज इसक पोस्ट को पढने के बाद आसानी से Upload की हुई File, apk, Software, Folder, Zip File, Pdf, Jpg को अपने कंप्यूटर या एंड्राइड मोबाइल फोन में डाल सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Google Drive se File kaise Download karen


Google Drive से File, Video, folder  कैसे Download करें


अपने एंड्राइड फोन में Video, Folder या All File को सेव करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से गूगल ड्राइव ओपन करें।
  • अब जिस Photo, Video, Folder को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस फाइल के साइड में बनी हुई 3 dot menuतीन बिंदिया पर क्लिक करें।
  • अब एक बॉक्स खुलेगा, उसमें आपको Download के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपकी फाइल मोबाइल में सेव हो जाएगी।

Google Drive Link कैसे Share करें (how to share google link)


Computer /Laptop से Drive File Download कैसे करें


  • दोस्तों इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर के Chrome Browser से https://drive.google.com/ पर जाएँ।
  • अब ड्राइव पेज में आपको आपकी सभी फाइल दिखाई देगी।
  • अब जिस फाइल को डाउनलोड करना चाहते है, उस फाइल पर माउस से राईट लिक्क करें।
  • अब एक डब्बा खुलेगा, जिसमें आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमें आपको download पर क्लिक करना हैं।
  • इसके आपकी फाइल कंप्यूटर में के में Save हो जाएगी।

All Multiple File Download कैसे करें


यदि आप मोबाइल से कंप्यूटर से सभी फाइल को एक साथ सेव करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना हैं।

  • सबसे गूगल ड्राइव एप में जाएँ और नीचे फाइल पर क्लिक करें।
  • अब किसी एक फाइल पर अपनी फिंगर से लॉन्ग प्रेस करें।
  • इसके बाद बाकि फाइल पर एक एक क्लिक करें। आपकी फाइल सेलेक्ट होती जायेंगी।
  • अब उपर बनी3 dot menuतीन बिंदु पर क्लिक करें। सभी फाइल एक साथ डाउनलोड हो जायेगी।

Computer /Laptop से All file, Photo Video कैसे सेव करें


  • अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से गूगल ड्राइव खोलें।
  • अब कीबोर्ड के Ctrl बटन को दबाएँ रखें और माउस से सभी फाइल पर ले जाते हुए,  लेफ्ट बटन से एक एक बार क्लिक करते जाएँ। आपकी सभी फाइल सेलेक्ट होती जायेंगी।
  • इसके बाद माउस का राईट बटन दबाएँ और Download के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक zip file डाउनलोड होगी, इसे एक्सट्रेक्ट कर लें। आपको सभी फाइल आज जायेगी।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर और लैपटॉप के माध्यम से गूगल ड्राइव से all file, folder, Jpg photo, Video, picture को सेव कर सकते हैं।

Google Drive पर video, photos, files कैसे Upload करें (how to upload google drive)


conclusion


तो दोस्तों आज की इस पोस्ट के द्वारा हमने जाना कि ड्राइव से किसी भी फाइल, फोटो और विडियो को कैसे एक साथ डाउनलोड करते हैं। साथ ही कंप्यूटर और लैपटॉप के माध्यम से करने का तरीका क्या हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Google Drive से File कैसे Download करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment