नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Google Play में App Store Country कैसे Change करें ?
दोस्तों Google Play Store में ऐप्स, गेम और अन्य कंटेंट देश के अनुसार अलग अलग होती है इसलिए यदि आप किसी दूसरी कंट्री में जाते हैं तो वहां का कंटेंट देखने, ऐप या गेम को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में उसी देश या region change करना होगा।
अगर आप इस समय भारत से बहार हैं लेकिन आपको नहीं पता हैं कि ऐप स्टोर देश कैसे बदलें तो इसे पोस्ट में आपको App Store Country कैसे Change करें के बारें में बताएँगे।
App Store से Country बदलने की ये हैं शर्त
अपने प्ले स्टोर में देश या region कैसे बदलें। यह जानने से पहले एक बात आपको बता दूँ कि गूगल प्ले स्टोर में एक बार कंट्री बदलने के बाद इसे दोबारा 12 महीने के बाद ही बदला जा सकता हैं। इसलिए यह निर्णय आप सोच समझ कर लिजियें ताकि बाद में याद आने के बाद गड़बड़ नहीं हो।
इसके अतिरिक्त, आप अपने गूगल प्ले स्टोर में country/region बदलने के बाद उसमे उपलब्ध बैलेंस का इस्तेमाल भी नही कर पाएंगे तो ये कुछ बाते थी जो आपके लिए जानना जरुरी थी। चलिए अब जान लेते हैं Google Play store me Country Change kaise karen
google assistant language कैसे Change करें ?
Play App Store Country कैसे Change करें
अपने Android के प्ले स्टोर की कंट्री बदलने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपना प्ले स्टोर एप ओपन करें।
- इसके बाद अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
- अब एक बॉक्स खुलेगा, इसमें आपको Payment and Subscription पर क्लिक करना हैं।
- अगली विंडो में Payment Methods पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद पेज को स्क्रॉल करें और More Payment Setting पर क्लिक करें।
- अब आपका Chrome Browser ओपन होगा, इसमें भी आपकी वही Gmail id लॉग इन करनी हैं जो प्ले स्टोर में लॉग इन हैं। अगर नहीं हैं तो पहले Add Account लॉग इन करें।
- इसके बाद Pay.Google.Com वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे, इसमें आपको के मेनू पर क्लिक करना हैं।
- अब एक साइडबार खुलेगा, इसमें आपको Setting पर क्लिक करना हैं।
- अब General Setting में थोडा नीचे की और जाएँ।
- यहाँ आपको Country/Region का विकल्प दिखाई देगा इसके पास बनी पेन्सिल के आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसमें आपको Create New Profile पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद अगली विंडो में आपको Continue पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपको Choose a Country or Region पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने सभी Country की लिस्ट आ जायेगी, इसमें आप वर्तमान देश को चुनें।
- इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद New payment Detail Address, State और Pin code जैसे सभी जरुरी जानकारी भरें और Submit करें।
- बधाई हो दोस्तों आपके Play Store App Country Change हो गई हैं।
Amazon App में Language कैसे Change करें
Play Store की Country कैसे देखें
- सबसे पहले अपने play store को Open करें।
- इसके बाद Setting में जाएँ।
- यहाँ General के सेक्शन पर जाएँ और account and device preferences पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Play Store में Set की हुई Country Show होगी।
- दोस्तों इस तरह से आप पता कर सकते हैं कि प्ले स्टोर में कौनसी कंट्री सेट की हुई हैं।
Phone or iPad पर region कैसे change
दोस्तों अब हम जानेंगे कि how to change country on iphone अगर आप किसी भी apple आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आसानी से एप स्टोर की location Set कर सकते हैं।
- सबसे पहले Settings में जाएँ।
- अब अपने नाम पर क्लिक करें।
- इसके बाद Media & Purchases पर जाएँ।
- इसके बाद आपको Sign In करना हैं।
- अब Country/Region. पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको सभी कंट्री की लिस्ट दिखाई, इसमें अपनी कंट्री पर क्लिक करें और Agree करें और फिर Confirm करें।
- अब पेमेंट मेथड में एड्रेस, पिनकोड और अन्य सभी जानकारी भरे और Next पर क्लिक करें।
- आपके एप्पल के एप स्टोर की कंट्री चेंज हो जायेगी।
Computer से Music App में region कैसे चेंज करें
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर मे Music या iTunes app खोलें।
- इसके बाद सबसे उपर मेनूबार पर क्लिक करें।
- अब My Account और Account Settings पर जाएँ।
- अपने Apple Id से Account Login करें।
- अब आप Account Information के page आ जायेंगे, यहाँ आपको Change Country or Region पर क्लिक करें और new Country Select करें।
- इसके बाद Terms & Conditions पेज में Agree पर क्लिक करें।
- अब new payment information और address में billing की जानकारी भरें और Continue पर क्लिक करें।
Online apple id की region कैसे Set करें
- सबसे पहले appleid.apple.com. पर जाएँ और अकाउंट Sign in करें।
- इसके बाद Personal Information पर जाएँ।
- यहाँ Country/Region पर क्लिक करें और अपने देश को चुने।
- नये देश का चुनाव करने के बाद पेमेंट और एड्रेस में नयी डिटेल भरें।
आज क्या सीखा
दोस्तों आज की पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से जाना कि एंड्राइड, एप्पल आईफोन के एप स्टोर की कंट्री कैसे बदलते हैं
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Google Play में App Store Country कैसे Change करें ? जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत