Realme में Apps को कैसे Hide करें – mi me app kaise chupayen

realme mobile apps hide कैसे करें apps kaise chupayen

Realme me App kaise chupayen नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक पर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Realme में Apps को कैसे Hide करें Mi Me app kaise chupayen

दोस्तों अलग-अलग मोबाइल में ऐप्स को कैसे छुपाएं से संबंधित कई लेख हम लिख चुके हैं, जिसमें रेडमी सैमसंग आईफोन और विवो फोन शामिल है।

अगर आप भी अपनी विवो मोबाइल में गैलरी, व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य बिजनेस से संबंधित एप्लीकेशन को छुपाना चाहते हैं तो आप विदाउट थर्ड पार्टी ऐप के विवो फोन में किसी भी ऐप को छुपा सकते हैं।

दोस्तों आपके फोन में भी ये फीचर मौजूद हैं। मगर इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से हम इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं  तो चलिए बिना समय गंवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं RealMe Me App Hide Kaise Karen


realme में apps को कैसे hide करें


दोस्तों c11, c3 या कोई भी रियल मी फोन में एप हाईड करने या छुपाने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

hide app setting

  • सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाना हैं।
  • इसके बाद सेटिंग को थोडा स्क्रॉल करें। यहाँ Privacy का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • Privacy में जाने पर आपको Hide Apps का ऑप्शन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना हैं।

hide your app

  • इसके बाद आपके सामने सभी एप की लिस्ट आ जायेगी।  जिस भी एप को छुपाना चाहते हैं, उस एप के पास बने बटन toggle off पर क्लिक करें।
  • अगर नया पासवर्ड बनाने के लिए बोलता हैं तो नया पासवर्ड बनाये अगर पहले से लॉक लगा हैं तो अनलॉक करें।
  • आपकी एप्लीकेशन Home Screen से हाईड जायेगी।

तो दोस्तों ये था तरीका रियल मी एंड्राइड फ़ोन में एप छुपाने का अब हम जानेगे की Hide app find  कैसे करें।

Iphone पर Apps कैसे छुपायें ? 


Setting method:


realme UI 3.0 & 2.0: Settings >Privacy >Hide apps  

realme UI 1.0: Settings Privacy > App lock > turn on App lock and Hide from Home screen

hide app

अगर आप छुपाई हुई एप के नोटिफिकेशन बंद करना कहते हैं तो उसके लिए क्लिक करें।

realme UI 3.0:

  • अपने मोबाइल की Settings को खोलें।
  • इसके Privacy में Hide apps पर क्लिक करें।
  • अब Settings-में उपर right corner में notifications को हाईड करें।
  • इसके बाद apps को होम स्क्रीन से हाईड करें।

realme UI 2.0:

  • सबसे पहले  Settings में जाएँ।
  • इसके बाद Privacy में और Hide apps  पर क्लिक करें।
  • इसके बाद hidden apps  पर क्लिक करें।
  • अब Turn off Block notifications करें।

realme UI 1.0:

  • सबसे पहले अपने की Settings को खोलें।
  • इसके बाद Privacy में  जाएँ और App lock  पर क्लिक करें।
  • अब  उस उस एप के सामने दिए बटन को ऑन करें जिसे Home screen से छुपाना चाहते हैं।
  • इसके बाद notifications को ऑफ करें।

ColorOS 6.0: को भी ये सुपोर्ट नहीं करता हैं।

realme UI R & Go Edition: में सपोर्ट नहीं करेगा।


App Unhide कैसे करें ?


एप्लीकेशन को unhide करने के दो तरीके हैं पहला सेटिंग से और दूसरा डायलर का इस्तेमाल करके कर सकते हैं।

पहल तरीका 

  • आपको वही जाना है जहाँ से एप छुपायी थी। बस छुपायी हुई एप सामने वाले उसी बटन पर दूबारा क्लिक करें एप फिर से दिखाई देने लगेगी।

दूसरा तरीका 

dial unhide code

  • एप हाईड करने वाला बटन को चालू करने के बाद उपर बनी दो बिंदु क्लिक करें।
  • इसके बाद Setting पर क्लिक करें।
  • इसमें आपको Change Access Code पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद डायलर ओपन होगा, इसमें पासवर्ड सेट करना हैं,  जिसका फॉर्मेट इस तरह होगा #4565#
  • ये डालने के बाद आपको उपर right राईट के निशान पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद कुछ सेकंड रुकना हैं और फिर Done कर देना हैं।
  • अब छुपाई हुई एप को देखने के लिए अपने डायल एप में वही एक्सेस कोड #4565# डालें कॉल करें आपकी एप वापस दिखाई देने लगेगी।

आज क्या सीख


दोस्तों आज की पोस्ट के माध्यम से हमने पता किया कि रियल मी फोन में एप हाइड कैसे करते हैं और ऐप को फिर से अनहाइड करने का क्या तरीका है।

दोस्तों रियलमी में एप्लीकेशन छुपाने के लिए आपको किसी तरह पार्ट्स एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि आजकल यह फीचर बहुत ही नॉर्मल हो गया है जो लगभग सभी मोबाइल में मिलने लगा हैं।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट जरूर Realme में Apps को कैसे Hide करें Mi Me app kaise chupayen पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment