नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Instagram App को कैसे Hide करें instagram app kaise chupayen
दोस्तों इंस्टाग्राम ऐप आज सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसमें आप रिल्स बना सकते हैं, म्यूजिक लगा सकते हैं और फोटो पोस्ट कर सकते हैं।
हम में से अधिकतर लोग के इंस्टाग्राम में प्राइवेट फोटो, वीडियो और चैट होती है जो हम हर किसी से शेयर नहीं कर सकते हैं लेकिन कुछ लोगों की आदत होती है कि वे दूसरों की पर्सनल फोटो, वीडियो और चैट देखने की कोशिश करते हैं तो ऐसे लोगों से बचने के लिए इंस्टाग्राम ऐप को छुपाने की कोशिश करते हैं।
अगर आपको भी ऐसी प्रोबेल्म का सामना करना पड़े रहा हैं तो इसे पोस्ट में हम आपको इंस्टाग्राम एप्प से को छुपाना के तरीका बताएँगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते Instagram App Hide Kaise Karen
Instagram App Hide कैसे करें
दोस्तों इसके लिए हम ऐप टीचर को अपनाएंगे जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम एप को हाइड कर सकते हैं लेकिन सभी मोबाइल में ऐप हाइड करने का सिस्टम थोडा अलग होता है
इसलिए इस पोस्ट में Oppo, Vivo, Redmi, iphone, और Samsung मोबाइल में इंस्टाग्राम एप कैसे हाइड करे सभी के बारे में जानकारी लेंगे
Oppo में Apps कैसे छुपायें – oppo me app kaise chupayen
Redmi में Instagram App छुपायें
फ्रेंड्स आप mi के किसी भी मॉडल का इस्तेमाल करते हो चाहे वो Mi note 7 pro, note 9 pro, 5 pro, note 4, 9a या mi a1 का हो इन सभी में आप दिए दिशा निर्देशों का पालन करें।
- सबसे पहले अपने Mi Phone की Setting में जाएँ।
- अब ऊपर बने Search box में Hidden App टाइप करें।
- इसके बाद सर्च में आपके सामने Hidden App का आप्शन आ जाएगा, जिसमे आपको Hidden App पर क्लिक कर देना हैं।
- इसके बाद आपके सामने सभी एप्लीकेशन की लिस्ट आ जायेगी। इसमें आपको Instagram App पर जाना हैं और सामने बने बटन को चालू कर देना हैं
- इसके बाद इंस्टाग्राम एप मोबाइल की स्क्रीन से गायब यानि हाईड हो जायेगी।
Realmi की से इंस्टाग्राम कैसे रिमूव करें
- सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाना हैं।
- इसके बाद सेटिंग को थोडा स्क्रॉल करें। यहाँ Privacy का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- Privacy में जाने पर आपको Hide Apps का ऑप्शन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपके सामने सभी एप की लिस्ट आ जायेगी। अब इंस्टाग्राम पर जाएँ एप के पास बने बटन पर क्लिक करें।
- अगर नया पासवर्ड बनाने के लिए बोलता हैं तो नया पासवर्ड बनाये और यदि पहले से लॉक लगा हैं तो अनलॉक करें।
- आपकी एप्लीकेशन Home Screen से हाईड जायेगी।
Vivo में Home Screen से Instagram कैसे हटायें
विवो फ़ोन में Without any Third party App के इंस्टाग्राम एप छुपाने के लिए नीचे दिए दिशा निर्देशों का पालन करें ।
- सबसे पहले Vivo की Setting खोलें।
- अब सेटिंग में जाने पर security का आप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें।
- इसके बाद privacy and app encryption पर जाएँ।
- अब यहाँ आपको पासवर्ड सेट करने के लिए कहेगा तो अपने पासवर्ड डालकर सेट करें।
- इसके बाद security Question और answer में कुछ भी डालें और Done पर क्लिक करें।
- अब यहाँ आपको Hide App के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
- यहाँ आपको View Hidden App के सामने दिए बंद बटन को चालू कर देना हैं।
- अब आपके सामने सभी एप की लिस्ट आ जाएगी इसमें आपको इंस्टाग्राम जाना हैं और सामने बने बटन पर क्लिक करके ऑन करें।
- अब आपकी इंस्टाग्राम एप होम स्क्रीन से हाईड हो चुकी हैं।
Apple Store Se Instagram Kaise Chupayen
iphone में इंस्टाग्राम एप्स छुपाने के लिए नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Apple की Setting में जाएँ।
- सेटिंग में आने के बाद आपको Screen Time के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद content and privacy restrictions पर क्लिक करें।
- अगली विंडो में content and privacy restrictions के सामने दिए बटन को on कर देना हैं।
- इसके बाद Allowed Apps पर क्लिक करें।
- अब आपको फोन में इनस्टॉल सभी डिफ़ॉल्ट एप्स दिखाई देंगी।
- अब इंस्टाग्राम पर जाएँ और एप के सामने दिए बटन पर क्लिक करके चालू करें।
Oppo में Insta Apps Remove कैसे करें
- अपने ओप्पो मोबाइल की सेटिंग को ओपन करें।
- इसके बाद Privacy पर टैप करें।
- यहाँ आपको App Lock और App Hide का आप्शन मिलेगा। अगर App Hide नहीं मिलता हैं तो App Lock में जाएँ वर्ना App Hide पर क्लिक करें।
- इसके बाद सभी एप की लिस्ट आ जायेगी, अब इंस्टाग्राम पर जाएँ और सामने बने बटन पर क्लिक करके ऑन करें।
- पहली बार जब एप को हाईड करने पर Set a Privacy Password Fist का बॉक्स खुलेगा, इसमें Setting पर क्लिक करें।
- अगली विंडो 6 अंको का Password डालें और Use पर क्लिक करें। इसके बाद वही पासवर्ड डालकर Confirm करें और राईट पर क्लिक करें।
- अब आपको Set Access Code करना हैं जिसमे आपको #1245# इस तरह पासवर्ड बनाये राईट पर क्लिक करें और Done करें।
- दोस्तों इसके बाद आपके ओप्पो मोबाइल की होम स्क्रीन से इंस्टाग्राम एप छुप जाएगी।
सैमसंग फोन से इंस्टाग्राम कैसे छुपायें
- सबसे पहले सैमसंग की होम स्क्रीन पर जाएं हो अपनी फिंगर से लॉन्ग प्रेस करें।
- ऐसा करने पर नीचे कुछ विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे आपको Setting पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आप home screen की setting में आ जायेंगे। यहाँ आपको Hide App का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको होम स्क्रीन की सभी एप दिखाई देगी, जिसमे आपको इंस्टाग्राम पर जाना हैं।
- आपको एप पर माईन्स – आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और done करें। इंस्टाग्राम एप होम स्क्रीन से गायब हो जायेगी।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की पोस्ट के माध्यम से हमने वीवो आईफोन सैमसंग रेडमी और रियल मी फोन की होमस्क्रीन से इंस्टाग्राम ऐप को कैसे निकाले की स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी है। मुझे आशा है की अपने भी मोबाइल से इंस्टाग्राम एप को हाइड कर लिया होगा।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Instagram App Hide कैसे करें instagram app kaise chupayen जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत
ये भी पढ़ें