नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा में आज कि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Android से iphone में photos कैसे transfer करें ?
दोस्तों यदि आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर कर के बोर हो गये है और अब आईफोन में मूव होना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए सबसे बड़ी प्रोबेल्म ये हैं कि एंड्राइड की जरूरी फोटो को आईफोन में कैसे भेजें।
जैसा कि हम सभी जानते हैं। एंड्राइड फोन की तरह आप आईफोन में अपने मन मुताबिक किसी भी चीज को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं क्योंकि apple सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता हैं।
आज की इस पोस्ट में हम आपको फोटो अपने आईफोन में Move करने के कई तरीके बताएंगे ताकि आप अपने आईफोन में अपनी पुरानी यादों को सहेज सकें। तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं Android Phone Se iphone me Photo Kaise Transfer Karen
Android से iPhone में contacts कैसे Transfer करें (send contacts to android to iphone)
Android से iphone में photos कैसे transfer करें
एंड्राइड से आईफोन में Picture Share करने के 4 तरीके सीखेंगे। जिससे आप किसी भी apple के mobile में Send कर सकते हैं।
Gmail में Email से iphone पर Picture Share कैसे करें
ईमेल से भेजने के लिए निचे बताई स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने फोन के Gmail /Email App को ओपन करें।
- इसके बाद नीचे दिए Compose के विकल्प पर क्लिक करें।
- अगर आपके आईफोन में वही जीमेल आईडी हैं जो एंड्राइड में हैं तो आपको कुछ नहीं करना हैं। यदि नहीं है तो आईफोन में लॉग इन ईमेल का एड्रेस डालें।
- इसके बाद उपर दिए अटैचमेंट के आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसके बाद गैलरी से फोटो सेलेक्ट करें। मगर ध्यान रहें इनकी साइज़ 25mb से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- फोटो को सेलेक्ट करने के बाद उपर दिए सेंड के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आईफोन की मेल आईडी खोलें और मेल से सभी को डाउनलोड करके Gallery में Save करें।
जीमेल से इमेज भेजने की सीमाएं
- ईमेल में एंड्रॉइड से आईफोन में इमेज ट्रांसफर करना आसान हैं मगर ईमेल के जरिए 25 एमबी से ज्यादा फोटो नहीं भेज सकते।
- ईमेल से पिक्चर भेजने के लिए आपको एक एक करके इमेज को सेलेक्ट करना होगा जो एक परेशानी का काम हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप बड़े आसान तरीके से एंड्राइड की इमेज को आईफोन में ट्रान्सफर कर सकते हैं और ये आप Without third party app से कर सकते हैं।
Whatsapp को Android से iphone में कैसे Transfer करें
Android में Google Drive से iphone में Photos Send करें
गूगल ड्राइव एक अच्छा माध्यम हैं, जिससे आप फाइल, और डॉक्यूमेंट को आईफोन में ट्रान्सफर कर सकते हैं। ड्राइव से भेजने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।
पहला तरीका
- सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन में गूगल ड्राइव को ओपन करें।
- अब एक फोल्डर बनाएं और उसमें सभी फोटो अपलोड करें।
- इसके बाद अपने आईफोन पर भी गूगल ड्राइव इंस्टॉल करें।
- अब गूगल ड्राइव में उसी जीमेल आईडी को लॉग इन करें, जिसमे इमेज अपलोड की हैं।
- इसके बाद Google ड्राइव में उसी फ़ोल्डर में जाएँ और वहां से सभी फोटो डाउनलोड करें।
दूसरा तरीका
- सबसे पहले अपने फोन के स्टोरेज में जाएँ।
- इसके बाद उस फोल्डर पर जाएँ, जिसमे फोटो हैं।
- अब उस की फोल्डर की zip file बनायें।
- अब गूगल ड्राइव को ओपन करें और + पर क्लिक करें और Upload पर जाएँ
- अब इस फोल्डर की zip फाइल को अपलोड करें।
- अब अपने आईफोन में गूगल ड्राइव इनस्टॉल करें और उस जिप फाइल को डाउनलोड करें।
- इसके बाद आईफोन में डाउनलोड ज़िप फाइल को extract करें।
तो दोस्तों गूगल ड्राइव एक बेहतर विकल्प हैं। जिसमे आप हजारों फोटो को एक साथ ट्रान्सफर कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको 15 gb का स्टोरेज मिलता हैं।
iphone पर Call Record कैसे करें (how to call record on iphone)
Google से iphone में Picture कैसे Transfer करें
गूगल ने यह एप खासतौर पर फोटो को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया हैं। इसमें आपको बड़ा स्टोरेज मिलता हैं। फोटो ट्रान्सफर करने का यहाँ सबसे बेस्ट तरीका हैं। तो चलिए जान लेते हैं iphone me photo kaise bheje
- अपने Android डिवाइस पर Google photos ऐप खोलें।
- Setting पर क्लिक करें> Backup और Sync बटन चालू करें।
- इसके बाद फोन में आने वाली सभी फोटो Google app में अपलोड होनी चालू हो जायेगी।
- अब अपने iPhone पर Google photo app इंस्टॉल करें और उसी Gmail खाते से साइन इन करें और सभी फोटो डाउनलोड करें।
Google photo की सीमाएँ
- Google से इमेज ट्रान्सफर करना बहुत आसान हैं। मगर इसमें सीमित मात्रा में स्टोरेज मिलता हैं।
- अपने iPhone पर डाउनलोड करने के लिए सभी इमेज को मैन्युअल डाउनलोड करना होगा।
Android से iphone में Data कैसे Transfer करें (how to send data android to iphone)
Conclusion
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने एंड्राइड से आईफोन में फोटो या पिक्चर को ट्रांसफर कैसे करें, Anroid ki photo iphone me kaise dalen के बारें में जाना।
उपर बताये 3 तरीके अपनाकर आप आसानी से एंड्राइड की फोटो को आईफोन में ट्रान्सफर कर सकते हैं। अगर इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत आती हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछें।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Android से iphone में photos कैसे transfer करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें