नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा में आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे Computer में windows 11 कैसे Download करें स्टेप बाय स्टेप
दोस्तों अगर आप भी विंडो 11 के फीचर का अनुभव लेना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में आपको Windows 11 Kaise dalen के बारे में पूरी जानकारी देंगे साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि Install करने के लिए क्या Requirement होनी चाहिए और यह किन किन डिवाइस को सपोर्ट करता हैं।
दोस्तों यदि आप पहली बार इसे इंस्टॉल कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत काम की होने वाली है क्योंकि इसमें आपको विंडो 11 से संबंधित सभी जानकारी देंगे ताकि आपको इसे इनस्टॉल करने में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़े तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Windows 11 Download Kaise Karte hain
Best Feature of Windows 11
इसके फीचर्स इस प्रकार से है।
- widgets
- start menu
- taskbar
- action center
- live tiles
- new design
- snap layouts
- file explorer
- Voice Typing Feature
- Android Apps Support
- Support for touch, digital pen and voice input
- 5G support, BitLocker to Go, Wi-Fi 6E
Windows 11 Install करने के लिए Requirements
Windows install करने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए की आपका सिस्टम इसकी Requirement को पूरा करता है भी या नहीं ताकि आगे की कार्यवाही की जा सकें। वैसे आपके सिस्टम में प्रोसेसर, रेम, हार्ड डिक्स, कितनी होना चाहिए ये आप खुद भी चेक कर सकते हैं।
Laptop, Computer की Ram कितनी है कैसे Check करें (Computer Ram Check )
Minimum System Requirements and your PC
अगर आपका कंप्यूटर नीचे बताई गई रिक्वायरमेंट को पूरा करता है तो आपको एकअच्छा एक्सपीरियंस मिल सकता है।
rocessor | 1 GHz or Faster with 2 cores on a Compatible 64-bit Processor or SoC |
RAM | 4GB |
Hard Disk | 64 GB or Larger Storage Capacity |
Display | 720 Pixel with HD (High Definition) |
Graphics Card | DirectX 12 Compatible Graphic Card |
- Processors/CPUs (Central Processing Units): इसके लिए आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में कम से कम एक गीगाहर्टज का प्रोसेसर होना चाहिए और उसमें 2 कोर होने चाहिए।
- RAM: कंप्यूटर बिना किसी हैंग की प्रॉब्लम के चले इसके लिए कम से कम 4GB रैम होना बहुत जरूरी है। 2GB रैम में आपका कंप्यूटर अटक अटक कर चलेगा।
- Storage: आपके पास कम से कम 64GB का हार्ड डिक्स होना चाहिए ताकि कंप्यूटर में अन्य फाइल फोल्डर को भी सेव किया जा सकें।
- System Firmware: UEFI (for Unified Extensible Firmware Interface
- Graphics Card: कंप्यूटर में Compatible with DirectX 12 or later with WDDM 2.0 driver. वाला ग्राफ़िक कार्ड होना जरुरी हैं।
- Display: कंप्यूटर की डिस्प्ले का resolution 720p तक होनी चाहिए। अगर इससे कम होगी तो विंडो का पूरा इंटरफ़ेस दिखाई नहीं देगा।
- Internet Connectivity and Microsoft Accounts: कंप्यूटर में इसे इंस्टॉल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। अत: आप या कन्फर्म करें कि कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट हो।
Phone से Laptop /Computer कैसे Conntect करें (Laptop Connect To Phone)
Windows 11 किस कंप्यूटर में सपोर्ट करता है?
विंडो 11 को इंस्टॉल करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप कौन सी रिक्वायरमेंट को पूरा करना चाहिए, इसकी जानकारी तो हम उपर दे ही चुके हैं इसके अलावा ये 64 bit वाले कंप्यूटर में ही सपोर्ट करता हैं 32 bit के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बाकी आप Get PC Health Check पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका कंप्यूटर या लैपटॉप इसे सपोर्ट करता है या नहीं करता है।
Windows 11 Download कैसे करे?
इसे डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं। बस आप हमारे द्वारा नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें ताकि आप बिन किसी दिक्कत के अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं।
- Open Microsoft Website
डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
- Select Download
- माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर आने के बाद आपको यहाँ डाउनलोड के तीन आप्शन मिलेंगे, इसमें आपको तीसरे नंबर Download Windows 11 Disk Image (ISO) for x64 devices पर जाना हैं।
- इसके बाद आपको इसमें Windows 11 (Multi-edition ISO for x64 devices) को सेलेक्ट करना हैं और Download पर क्लिक कर देना हैं।
- Select Language
- इसके बाद Language सेलेक्ट करनी हैं, इसमें US English चुने और Confirm पर क्लिक करें।
- अब विंडो का Download Link Generate होगा इसमें आपको 64-bit Download पर क्लिक कर देना हैं।
- इसके बाद इस setup की 5.4 GB size की फाइल डाउनलोड होनी चालू हो जायेगी।
Install Window 11
दोस्तों फाइल फाइल download होने के बाद इस ISO फाइल को एक्सट्रेक्ट कर लें और फिर इसे bootable pen drive में पेस्ट कर दें। अगर आपको नहीं पता की इसे इनस्टॉल कैसे करें और bootable पेन ड्राइव कैसे बनाये तो निचे दी गयी पोस्ट को पढ़ें।
- Computer /Laptop में Window 10, 8, 7 Install कैसे करें
- Pen drive Bootable कैसे बनाएं (how to make bootable pen drive In Hindi)
विंडोज इनस्टॉल करने के 3 तीन तरीके
- Iso File को bootable Pendrive में डालकर।
- Microsoft की website से 11 का ISO Download करके।
- कंप्यूटर में इनस्टॉल विंडो 10 को अपडेट करके।
आज क्या सीखा
आज की पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि Computer /Laptop में Window Download Kaise Kare, और इसे इनस्टॉल करने के लिए क्या क्या Requirement होना जरुरी हैं।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Computer में windows 11 कैसे Download करें स्टेप बाय स्टेप in Hindi) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत