नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अपना telegram account permanently कैसे delete करें।
अगर आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं और किसी वजह से आपको अकाउंट बंद करना पड़ रहा हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको टेलीग्राम डीएक्टिवेट कैसे करें के बारें में बताएँगे।
दोस्तों टेलीग्राम भी व्हात्सप्प की तरह सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं। इसमें लगभग वही फीचर हैं जो आपको व्हात्सप्प में मिलते मिलते हैं मगर व्हात्सप्प इससे ज्यादा एडवांस भी और इस लोग ज्यादा पसंद करते हैं।
हम किसी भी सोशल पर आईडी बनाने के बाद कभी न कभी डिलीट करते ही रहते हैं। अगर आप टेलीग्राम एप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब आप अकाउंट परमानेंटली हटाना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसान तरीके से टेलीग्राम खाते को deactivate कर सकते हैं।
टेलीग्राम को हटा रहे हैं तो उससे पहले आपको पता होना चाहिए की ऐसा करने से आपको क्या क्या नुकसान हो सकता हैं ये सभी हम आगे जानेंगे।
telegram हटाने पर क्या होगा
- टेलीग्राम खाते हमेशा के लिए हटाने के बाद आपके सभी Contacts और Messages रिमूव हो जायेंगे।
- आपके खाते से संबंधित सभी Groups और Channels बने रहेंगे।
- Groups और Channels के Admin Rights बने रहेंगे।
- Groups में मौजूद Contacts चैट पहले की भांति चलती रहेगी।
Android पर Telegram Account को Permanently Delete कैसे करें ?
टेलीग्राम से खाते को हटाने के लिए नीचे बताई स्टेप को आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल दोनों से फॉलो कर सकते हैं।
Go to Telegram Deactivate Page :- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर से नीचे दिए हुए link पर क्लिक करें। https://my.telegram.org/auth?to=deactivate
Enter Mobile Number :- इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा। यहाँ आपको टेलीग्राम में रजिस्टर फ़ोन नंबर डालना हैं और फिर Next पर क्लिक करना हैं।
Enter Verification Code:- इसके बाद आपके टेलीग्राम एप या वेबसाइट के अकाउंट के चैट बॉक्स में वेरिफिकेशन कोड आएगा, उसे कॉपी कर लेना हैं और अगले पेज में Confirmation Code के नीचे दिए box में enter करना हैं फिर Sign पर क्लिक करना हैं।
Delete Account:- अगले पेज में आपको तीन आप्शन मिलेंगे, इसमें आपको बीच वाले आप्शन delete account पर क्लिक कर देना हैं।
Remove Your Ac:- अगले पेज में आपको सबसे नीचे आना हैं। यहाँ खाते को हटाने का कोई भी कारण लिख देना हैं और फिर Delete My Account पर क्लिक करना देना हैं।
अब एक Popup box खुलेगा, इसमें आपको Yes, delete my account पर क्लिक कर देना हैं। आपका खाता सफलतापूर्वक Permanently disable हो जाएगा।
तो दोस्तों उपर बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने टेलीग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट, रिमूव, डिसएबल या डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
Phone से Instagram को Permanently remove कैसे करें
Telegram account disable/Remove Quick Guide in hindi
- Telegram Deactivate Page – https://my.telegram.org/auth?to=deactivate पर जाएं।
- इसके बाद टेलीग्राम खाते में रजिस्टर मोबाईल नम्बर डालें।
- अब आपके फ़ोन पर एक Confirmation Code आयेगा, उसे Enter करे और Sign in कीजिए।
- अब अगले पेज में Account Delete करने का Reason लिखें और Done पर क्लिक करें।
- इसके बाद Yes, delele my account पर क्लिक करें।
- बधाई हो आपके टेलीग्राम अकाउंट हमेशा के लिए Remove या Disable हो गया हैं।
automatically टेलीग्राम डीएक्टिवेट बंद कैसे करें
दोस्तों टेलीग्राम एप में एक ऐसा आप्शन होता, जिसमे आपको बस महीने का चुनाव करना होता हैं मगर उस महीने में आपको टेलीग्राम खाते का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं करना हैं यहाँ तक की ओपन भी नहीं करना करना हैं।
जब आप ऐसा करते हैं तो चुना गया महीना पूरा होते ही खाता अपने आप ही बंद हो जाता हैं। इसकी सेटिंग करने के लिए नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले टेलीग्राम अकाउंट को ओपन करें।
- इसके बाद सेटिंग को खोलें।
- इसके बाद Privacy के आप्शन पर टैप करें।
- अब delete my account के नीचे if away for के सामने 6 months पर क्लिक करें।
- इसमें 1 months सेलेक्ट करें। आपका खाता 1 महीने बाद खुद ही डिलीट हो जाएगा।
Apna Facebook Deactivate Kaise Kare (FB Permanently Remove)
आज क्या सीखा
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि Telegram ko humesha ke liye Permanently, Remove, Disable, Deactivate ya Band kaise karen, telegram kaise hatayen
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट अपना telegram account permanently कैसे delete करें।जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये to इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें to मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें